Friday 19 December 2014

-मामला मुम्बई में हुए हमले के आरोपी रहमान लखवी को जमानत देने का -

* भाजपा युवा मोर्चा व भाजपा प्राप्र्टी डिलर एंड कलोनाईजर सैल ने फूका पाकिस्तान का पुतला
लुधियाना (राज)
 मुम्बई में हुए 26/11 के आतंकी हमलों के मुख्य आरोपी लश्कर कमांडर जकी उर रहमान लखवी को गुरूवार को पाकिस्तान की एक अदालत द्वारा जमानत देने के विरोध में बीजेपी युवा मोर्चा पंजाब व भाजपा प्राप्र्टी डिलर एंड कलोनाईजर सैल पंजाब की ओर से विपन सूद काका व मोहित सूद की अध्यक्षता में स्थानीय फिल्ड गंज में पाकिस्तान का पुतला फूंका गया। प्रदर्शनकारियों को संबोध्ेिात करते हुए भाजपा प्राप्र्टी डिलर एंड कलोनाईजर सैल पंजाब के कन्वीनर विपन सूद काका व भाजपा युवा मोर्चा पंजाब के स्टेट वर्किंग कमेटी मैंबर मोहित सूद ने कहा कि आतंकवाद के मामले में  पाकिस्तान दोहरी नीति अपना रहा है। इसका जीता जागता सबूत बच्चों पर हुए आत्मघाती हमले पर आतंकवाद का सफाया करने के ब्यान व वहीं दूसरी ओर मुम्बई हमलों के आरोपी रहमान लखवी को जमानत देकर आतंकवाद पर दोहरी नीति का सबूत दिया है। उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तान में दोहरी हमले होते है तब वह तालीबानियों को बुरा कहते है वहीं जब भारत व दूसरे देशों में आतंकी हमले होते है तो वह उन्हें अच्छे तालीबानी कहते है। उन्होंने मुम्बई हमले के मास्टरमाईंड हफिद सईद पाकिस्तान सरकार के सहयोग से पाकिस्तान में शरेआम आतंकी रैलियां कर रहा है वह भारत को धमकियां दे रहा है। यहीं वस नहीं पाकिस्तान ने दाऊद इबराहिम लश्कर तायबा जैसे आतंकवादियों को पाकिस्तान में पनाह दे रखी है और वह पाकिस्तानी युवकों को जीहाद के नाम पर गुमराह करके भारत व दूसरे देशों में आतंकवाद फैला रहें है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद रूपी भसमा सूर ने जब अपने आका पाकिस्तान को ही भसम करने की कोशिश की तो पड़ोसी देशों में आतंकवाद के लिए जिम्मेवार लोगों को प्रोत्साहित करने वाला पाकिस्तान परेशान हो गया। रोष प्रदर्शन में विपन सूद काका, मोहित सूद, सुरिन्द्र नैय्यर बिट्टू, जनीश मेहरा, नरेश शर्मा, शिव जिंदल, कुशल सूद, संदीप वर्मा भोला, हरभजन सिंह, रविन्द्र नैय्यर, रिंकू पूर्णचंद, अमित शर्मा, खाती अग्रवाल, सतपाल गोगी, सतनाम सिंह, अमन सूद, मनिन्द्र सिंह मन्ना, रजीव पूरी, बिन्नी सभ्रवाल, प्रवीण सूद, शिफू भाटिया, शिब्बू सूद, जसप्रीत सिंह लक्की, अशोक कुमार, कुनाल शास्त्री, तरूण सूद, नरिन्द्र सचदेवा, सोनी खुराना, लवली भारद्वाज, पंकज चोपड़ा, यशपाल अरोड़ा, चिंटू कुमार, जोनी चोपड़ा, विजय भाटिया सहित अन्य मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment