Tuesday 30 December 2014

जरूरतमंद लड़कियों की शादी करवाना पुण्य का कार्य - अश्विनी सहोता

लुधियाना-(शिवराज ) धार्मिक व सामाजिक कार्यों में अग्रणी संस्था मां भगवती क्लब दण्डी स्वामी चौंक ने चेयरमैन अशोक मरवाहा व प्रधान अविनाश सिक्का की अध्यक्षता में दानी सज्जनों के सहयोग से 4 जरूरतमंद  परिवारों की लड़कियों की शादी पिण्डी दयाल धर्मशाला(पीछे कैलाश सिनेमा) में पवित्र गुरू ग्रंथ साहिब जी की हजूरी में गुरूदुआरा गुरू नानक सत्संग सभा गुरू नानकपुरा  में बड़ी धूमधाम से करवाई। नवविवाहित जोड़ो को आर्शीवाद देने के लिए भावाधस के राष्ट्रीय सर्वोच्च निर्देशक अश्वनी सहोता विशेष तौर पर पहुंचे। अपने संबोधन में  अश्वनी सहोता   ने क्लब द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रश्ंासा करते हुए कहा कि जरूरतमंद परिवारों की लड़कियों की  शादी करवाकर पुण्य के भागी बनते है क्योंकि आज के महंगाई के दौर में लडक़ी की शादी करना ही सबसे कठिन कार्य है। श्री सिक्का ने बताया कि नवविवाहित जोड़ों को क्लब व दानी सज्जनों के सहयोग से घरेलू जरूरत का सामान पेटी, अटैची, सिलाई मशीन, चांदी का सैट , बर्तन आदि भी दिया। इस अवसर पर सरंक्षक सुखदेव थापर,मंजू सिक्का, रोहित वर्मा , रजनीश गुप्ता , रणधीर शर्मा, दविन्द्र कुमार, हरीश गोयल, पवन कपूर , अशोक सेठी, टोनी पायलट, राकेश कालड़ा, अनू भंडारी , मीनाक्षी, राकेश जैरथ, वेद प्रकाश गुप्ता, रमेश कपूर, विपन चोपड़ा, अनिल अरोड़ा, जगमोहन काला , मनीष कक्कड़,  मूॢत लूंबा , अश्विनी डावर , जोगिन्द्र कपूर , हरीश भंडारी , प्रीतम सिंह नागपाल , मोहन पासी , सुरिन्द्र भूषण , संजू मलहोत्रा   आदि सदस्यों ने अपना सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

No comments:

Post a Comment