Friday 5 December 2014

मेड सेंटर के साथ फोर्टिस हॉस्पिटल और करीब लेकर आया मेडिकल सुविधाएं

*फिरोजपुर रोड स्थित सूर्या टावर में सेटअप किया गया यह सेंटर, लोगों को मिलेगी सुविधा 
लुधियाना-(शिवराज शर्मा)
 शहर में अस्पताल के साथ-साथ पहला मेड सेंटर लेकर आया है फोर्टिस जहां बेहतरीन मेडिकल सुविधाएं प्राप्त होंगी। यह फिरोजपुर रोड पर स्थित सूर्या टावर के प्लॉट नंबर 18 के की पहली मंजिल पर बनाया गया है। इस सुविधा का आज उद्घाटन करते हुए फोर्टिस हेल्थकेयर के सीओओ आशीष भाटिया ने कहा कि फिरोजपुर रोड पर शहर के बीचों बीच यह मेड सेंटर स्थित है और शहर के विभिन्न हिस्सों से यहां पहुंचना बेहद आसान भी है। गुरबाणी कीर्तन के साथ हुए इस उद्घाटन समारोह में 100 से ज्यादा वरिष्ठ नागरिकों ने शिरकत की।मेड सेंटर में मौजूद सुविधाएं ज्यादा से ज्यादा लोगों तक स्वास्थ सेवाएं पहुंचाने के लिए हैं। फोर्टिस हॉस्पिटल के सभी विभागों के हेड शाम के समय मेड सेंटर में मौजूद रहेंगे जिससे शाम के वक्त भी मरीजों को डॉक्टरों से मिलने का मौका मिलेगा। मुख्य उद्देश्य यह है कि मिलने का समय बाधित न रहे और मरीजों को सिर्फ सुबह के ओपीडी टाइमिंग पर निर्भर न रहना पड़े। यहां रोजाना मल्टीस्पेशेलिटी ओपीडी, नैदानिक सेवाएं, डे केयर प्रक्रियाएं और प्रिवेंटिव हेल्थ चेकअप सेवाएं दी जाएंगी। लुधियाना में रह रहे उन लोगों को यह सेवाएं दी जाएंगी जो चंडीगढ़ रोड पर स्थित फोर्टिस अस्पताल नहीं जा पाते।आशीष भाटिया ने आगे बताया कि इस सबके अलावा विजिटिंग कंसल्टेंट सुबह के वक्त भी मौजूद रहेंगे। सेंटर में फ्री एंबुलेंस सर्विस शहर की सीमा के अंदर-अंदर उपलब्ध रहेगी। मरीजों को असुविधा न हो इसके लिए उन्हें सेंटर की एंबुलेंस या व्हीकल पर जरूरत पडऩे पर फोर्टिस हॉस्पिटल तक भी ले जाया जाएगा। फोर्टिस मेड सेंटर में रोजाना मल्टीस्पेशेलिटी ओपीडी में ऑर्थोपीडिक्स (डॉ. संजीव महाजन), गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी (डॉ. नितिन शंकर बहल), साइकेट्री (डॉ. अजय पाल सिंह), कार्डियोलॉजी (डॉ. परमदीप सिंह संधू और डॉ. संदीप चोपड़ा), इंटरनल मेडिसिन (डॉ. करमवीर गोयल, डॉ. प्रशांत पुरी और डॉ. हरप्रीत कौर), ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गाइनीकोलॉजी (डॉ. वनीत कौर और डॉ. पूनम), ऑप्थेल्मोलॉजी (डॉ. दीपक गुप्ता), प्लास्टिक सर्जरी (डॉ. नितिन सेठी), रेडियोलॉजी (डॉ. गुरनीत सिंह), क्लीनिकल न्यूट्रीशियन एंड डाइटेटिक्स (डाइटीशियन हरलीन बख्शी), यूरोलॉजी (डॉ. आशीष जिंदल), डर्माटोलॉजी, नेनेटोलॉजी एंड पीडिएट्रिक्स (डॉ. अश्वनी सिंघल), न्यूरोसर्जरी (डॉ. टी.एन. शदंगी) और पल्मोनोलॉजी (डॉ. विकास सीकरी) सेवाएं उपलब्ध होंगी। इस सबके अलावा पैथोलॉजी, ईसीजी, ईको, टीएमटी, एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड जैसी नैदानिक सेवाएं भी उपलब्ध होंगी। अत्याधुनिक सेवाओं से लैस मेड सेंटर में डायलेसिस सुविधा, प्रिवेंटिव हेल्थ चेकअप (पीएचसी), नैदानिक तकनीक और फार्मेसी सुविधाएं होंगी। फोर्टिस हॉस्पिटल लुधियाना के फैसिलिटी डायरेक्टर विवान सिंह गिल ने कहा कि फोर्टिस मेड सेंटर लुधियाना शहर में मरीजों के लिए एक बड़ा बदलाव लेकर आएगा। अच्छे इलाज के लिए मरीज के आने-जाने के समय को कम करते हुए यह सेंटर क्वॉलिटी ऑफ लाइफ को बेहतर करेगा। हमें खुशी होगी इस सेंटर के जरिए लोगों की सेवा करके।

No comments:

Post a Comment