Monday, 22 December 2014

झुग्गी झोंपड़ी वालों को उजाड़े जाने के खिलाफ जिलाधीश कार्यालय के बाहर रोष प्रदर्शन

लुधियाना-(सम्राट)स्थानीय पक्खोवाल रोड पर स्थित झुग्गी-झोंपड़ी वालों को उजाड़े जाने के विरोध में आज जिलाधीश कार्यालय के बाहर भारत निर्माण मजदूर यूनियन (सीटू) द्वारा रोष प्रदर्शन किया गया। रोष प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कामरेड नेताओं ने कहा कि पंजाब सरकार एक तरफ तो राज नहीं सेवा का नारा लगा रही है तो दूसरी तरफ गरीब मजदूरों को कड़ाके की ठंड में घर से बेघर कर रही है। उन्होंने कहा कि जिन मजदूरों के सिरों से छत छीनने की कोशिश की जा रही है वह करीब 30 वर्षों से उक्त स्थान पर अपनी झोंपडिय़ां बना कर रह रहे हैं परन्तु सरकार की तरफ से उन्हें नोटिस देकेर उजाडऩे की तैयारी कर ली गयी है,जिसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि रेत-बजरी की बढ़ी कीमतों के कारण मजदूरों को काम नहीं मिल रहा और दूसरी तरफ बढ़ी महंगाई के चलते गरीब मजदूरों को अपने परिवारों का पेट पालना भी मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि अमीरों को लाभ पहुँचाने के लिए सरकार नए नए पैंतरे अपनाती है और गरीबों के  मुँह से निवाला भी छीन रही है। नेताओं ने कहा कि जो गरीब लोगों के लिए 30-30 गज के फ्लैट बनाए गए हैं वह मजदूरन के साथ एक भद्दा मजाक है क्योंकि इन फ्लैटों में परिवारों की गुजर वसर नहीं हो सकती। बनाए गए फ्लैट अधूरे हैं व कोई सुविधा भी उनमें नहीं है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि शहीद भगत सिंह नगर में जहाँ झुग्गियां है,वहीं 50-50 गज के फ्लैट बनाकर मजदूरों को दिए जाएँ। जब उनके लोगों के लिए फ्लैट बनकर तैयार हो जाएं तब इन मजदूरों को झुग्गियों से निकाला जाए। नेताओं ने कहा कि यदि पहले झुग्गियों को तोड़ कर गरीबों को बेघर किया गया तो जत्थेबंदी द्वारा संघर्ष तेज कर दिया जायेगा। इस रोष प्रदर्शन को कामरेड बग्गा सिंह,हरदेव सिंह सुनेत,रामनाथ,काला कामरेड,रेशमा रानी,रामशंकर आदि ने संबोधित किया।

No comments:

Post a Comment