Friday 5 December 2014

* बगगा के प्रयासों से वर्षो बाद टकसाली अकाली परिवारों की मौजूदगी देख गदगद हुए दलजीत चीमा 
लुधियाना-(हरजीत सिंह  ) अकाली दल लुधियाना शहरी की विशेष सिविल लाइन स्थित कपूर कंप्लैक्स में अकाली दल लुधियाना शहरी-1 के अध्यक्ष मदन लाल बगगा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। पंजाब के शिक्षा मंत्री और लुधियाना के इंचार्ज दलजीत सिंह चीमा ने बतौर मुख्यतिथि शामिल होकर कार्यकर्ताओ के साथ रुबरु होकर पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के दिशा निर्देश दिए।  वहीं उन्होने कार्यकर्ताओ की तरफ से खुलेदिल से अकाली-भाजपा गठबंधन के सात वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों व खामियों का पार्टी नेतृत्व के समक्ष खुलासा करते हुए पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए दिए सुझावों पर गौर करने का आश्वासन देते हुए हुए सुझावों को जमीनी स्तर पर लागू करने का भरोसा दिया। उन्होने पार्टी की नितियों को घर घर तक पंहुचा कर कांग्रेस पार्टी की तरफ से राज्य सरकार के खिलाफ किए जा रहे कूड़ प्रचार से जनता को अवगत करवाने का आहवान करते हुए कहा कि कार्यकर्ता गठबंधन सरकार की उलब्धियों को घर घर तक पंहुचाने का आहवान किया। बैठक में मदन लाल बगगा की तरफ से बतौर अध्यक्ष किए प्रयासों से लुधियाना शहरी क्षेत्र के तीन विधानसभा क्षेत्रों विधानसभा उतरी, विधानसभा पश्चिमी व विधानसभा सैंट्रल के टकसाली अकाली नेताओ व परिवारों की बैठक में मौजूदगी से गदगद चीमा ने कहा कि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल की पारखू नजर ने मदन लाल बगगा को शहरी इकाई को मजबूत करने की सौंपी कमान के प्रत्यक्ष रुप में सार्थक परिणाम दिखाई दे रहें है। चीमा ने पार्टी कार्यकर्ताओ की तरफ से उठाए हर मुद्दे व सुझाव का परिपक्वता के साथ जवाब देते हुए कार्यकर्ताओ का मनोबल बढ़ाते हुए कांग्रेस पार्टी पर अकाली दल को बदनाम करने के लिए नशा तस्करी व रेत मंहगी करने के आरोपो को बेबुनियाद करार देते हुए नशा तस्करी का मामले में देश की किसी एंजसी ने भी इस मामले में अकाली दल के किसी नेता को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। रेत की ब्लैक के लिए पूर्व केंद्र सरकार की नितियों का खुलासा विधानसभा में राज्य सरकार ने कांग्रेस विधायकों को समक्ष पोल खोल कर किया है। उन्होने बताया कि जल्दी ही लुधियाना के किसी बड़े आडिटोरियम में गठबंधन सरकार की सात वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी अकाली दल कार्यकर्ताओ को दी जाएगी। वर्षो बाद किसी बैठक में एक मंच पर टकसाली अकाली परिवारों व विभिन्न व्यापारिक संगठनों की मौजूदगी देख खुश दिखाई दे रहे चीमा ने कहा कि मदन लाल बगगा ने अपने अल्प कार्यकाल में टकसाली परिवारों को सरगर्म करके अपनी काबलियत का परिचय दिया है। बैठक के आयोजक मदन लाल बगगा दलजीत चीमा सहित अन्य नेताओ का धन्यावाद करते हुए कहा कि उनके जीवन का मकसद अकाली दल के हर कार्यकर्ता व पदाधिक्कारी, नए व पुराने कार्यकर्ताओ को मान सम्मान देकर अकाली की फुलवाड़ी को लुधियाना के शहरी क्षेत्रों में प्रफुल्लत करके वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में सभी 6 विधानसभा सीटों पर अकाली-भाजपा गठबंधन का परचम फहराना है। बैठक में पूर्व मंत्री हीरा सिंह गाबडिय़ा, मुख्यमंत्री के राजनितिक सलाहकार महेशइंन्द्र सिंह गरेवाल, सिंचाई मंत्री शरणजीत सिंह ढिल्लों, विधायक रणजीत सिंह ढिल्लों, विधायक मनप्रीत सिंह अयाली, एसजीपीसी सदस्य कंवलइन्द्र सिंह ठेकेदार, अमरजीत सिंह चावला, इंडस्ट्री बोड्र्र के चेयरमैन सतीश ढांडा, अमरजीत सिंह भाटिया, यूथ अकाली मालवा जोन-3 के इंचार्ज तरसेम सिंह भिंडर, पार्षद तनवीर सिंह धालीवाल, रघबीर बीरा, कृष्ण खरबंदा, इंद्रजीत सिंह मक्कड़, जसबीर जस्सा,कुलवंत सिंह दुखिया,  गुरदीप सिंह गोशा, मनप्रीत सिंह बंटी, अरविन्द्र सिंह टोनी, भाऊ भगवान सिंह, रविन्द्रपाल सिंह मिंकू, बीबी सुरिन्द्र कौर दयाल,स्वर्ण सिंह, अमन बगगा खुराना, अश्वन सहोता, लक्ष्मण द्रविड़, गुरविन्द्रपाल सिंह पप्पू, महिन्द्र सिंह मुखी, जसबीर सिंह दुआ, रविन्द्रपाल सिंह मिंकू, दलविन्द्र सिंह घुम्मण, बिट्टू गुंबर, करतार सिंह चावला, कुलतार सिंह जोगी, बलजीत सिंह छतवाल, जसप्रीत सिंह काका, जसदीप सिंह काउंके, सतपाल लांबा, प्रवीण चिटकारा, मनप्रीत सिंह मन्ना, अवनीत कौर खालसा, एडवोकेट इंद्रजीत सोढी, जगजीत ंिसंह अरोड़ा, नेक सिंह खालसा, कुलजिन्द्र सिंह बाजवा, जसबीर सिंह दुआ, रत्न सिंह भुल्लर, इंद्रजीत बांगा, राजू चावला, कुलविन्द्र सिंह सलेमटाबरी , हरनेक सिंह गिल, बिटट्ू भारद्वाज, पूर्ण सिंह, तरविन्द्रपाल सिंह, हरबंस सिंह मुंडी, भपिन्द्र सिंह चावला, शामा चिटकारा, नरिन्दर नांरग, सुरिन्द्र मनोचा, गुरप्रीत बिल्ला, असोक मरवाहा, भूपिन्दर सिंह, एडवोकेट अमरजीत सिंह सहित अन्य भी मौजूद थे।  

No comments:

Post a Comment