Sunday 28 December 2014

शराब की दुकानों की सीमा निर्धारित करवाने के लिए सौंपा मांग पत्र

लुधियाना-(शिवराज शर्मा ) केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री विजय सांपला के लुधियाना आगमन पर रक्षा ज्योति फाउडेशन के शिष्टमंडल ने उनसे विशेष रूप से भेंट की। इस अवसर पर डीएवी स्कूल पखोवाल रोड की छात्रा तथा फाउडेशन की सक्रीय युवा सदस्या जानवी बहल द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम एक पत्र श्री विजय सांपला को सौंपा। इस पत्र के द्वारा मांग की गई कि पंजाब में बढ़ रही शराब की दुकानों पर रोक लगाई जाये तथा उनकी सीमा तय की जाये क्योंकि पंजाब राज्य में ही देश की अन्य राज्यों की तुलना में शराब की अधिक दुकाने हैं। क्योंकि पंजाब की युवा पीढ़ी पहले से ही नशे जैसी विक्राल समस्या से झूज रही है तथा इस प्रकार शराब की दुकानों की बढ़ोतरी एक ङ्क्षचता का विषय है क्योंकि ये दुकानें स्कूल और कालेजों के आसपास तथा गलियों में अपना जाल फैला चुकी हैं। इस प्रकार की दुकानों से युवा पीढ़ी को आसानी से बिना किसी रोकटोक शराब उपलब्ध हो रही है तथा आज का युवा वर्ग नशेड़ी होने के साथ-साथ शराब की लत का भी शिकारा हो रहा है। फाउडेशन द्वारा माननीय प्रधानमंत्री से यह मांग की गई कि वे इस समस्या के प्रति लोकसभा में कोई कानून पारित करें तथा शराब की दुकानों की सीमा तय की जाये। उन्होंने प्रधानमंत्री से यह भी मांग की कि वे पंजाब सरकार को निर्देश जारी करें ता कि इन दुकानों की सीमा तय की जा सके तथा सम्बन्धित विभाग इस पर सख्ती से कानून को लागू कर सके। इस अवसर पर जानवी बहल द्वारा पहले भी ऐसे ही मांग पत्र माननीय प्रधानमंत्री जी को भेजे जा चुके हैं और उनके द्वारा इन पत्रों का वापिस जवाब दिया गया तथा समस्याओं के समाधान के लिए आश्वासन दिया गया और उन्हें लागू भी किया गया। उन्होंने आम जनता से अपील की कि इस समस्या के प्रति वह पुलिस को सहयोग दें तथा एक अच्छे नागरिक होने का कर्तव्य निभाएं और अपने क्षेत्र में किसी प्रकार के नशे की बिक्री पर रोक लगाने के लिए प्रशासन को पूर्ण रूप से सहयोग दें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक सपना - नशामुक्त हो देश अपना तभी पूरा हो सकेगा।

No comments:

Post a Comment