Tuesday 30 December 2014

म्यूनिसपल कर्मचारी संयुक्त कमेटी ने नवनियुक्त कमिश्नर को सफाई सेवको की मांगो से करवाया अवगत

लुधियाना-(हरजीत) 
 म्यूनिसपल कर्मचारी संयुक्त कमेटी ने नगर निगम के नवनियुक्त कमिश्नर जी के सिंह से मुलाकात करके उन्हें सफाई सेवकों व सीवरमैनों को दरपेश मुश्किलों व मांगो से अवगत करवाया। और मृतक कर्मचारियों के पारिवारिक सदस्यों को गुजर बसर के लिए नौकरी देने की मांग की। नगर निगम कमिश्नर ने म्यूनिसपल कर्मचारी संयुक्त कमेटी के सदस्यों को भरोसा दिलाया कि वह जल्दी ही उनकी तरफ बताई सम्सयाओ व मांगो पर गौर करके संबधित अधिकारियों से बातचीत करके इसका समाधान खोजने के प्रयास करेंगे। म्यूनिसपल कर्मचारी संयुक्त कमेटी के सदस्यों विजय कामरेड, दीपक हंस, सुरजीत जगपाल, भरीरथ पालीवाल, शाम लाल, अशोक कुमार, सुरिन्द्र चनालिया , प्रीतम, नरेश नाहर, बिन्नी हंस और राकेस चौधरी ने कमिश्नर से हुई बातचीत का ब्यौरा देते हुए बताया कि कमेटी ने निगम कमिश्नर के समक्ष सीवरमैनो व सफाई सेवको पक्का करने, मृतक सफाई  सेवको के परिजनो को नौकरी देने जैसे अनेक मसलो से अवगत करवाया है। उन्होने निगम प्रशासन को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर नए कमिश्नर ने भी पूर्व अधिकारियों की तरह हमारी मांगो की तरफ ध्यान न दिया तो म्यूनिसपल कर्मचारी संयुक्त कमेटी सडक़ों पर उतर कर विरोध जताएगी।  

ए.ए.सी ने डी.सी.पी को ज्ञापन सौंपकर प्लास्टिक डोर पर पूर्ण पाबंदी लगाने की माँग की

* दुकानदारों से लिया जाए एफिडेविट-चन्द्रकान्त 
लुधियाना-(शिवराज) जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा मानव जीवन व पक्षी जीवन के लिए घातक साबित हो रही प्लास्टिक की पतंग डोर पर प्रतिबंध तो लगाया जा चुका है परन्तु प्रतिबंध के बावजूद भी मोटा मुनाफा कमाने के लिए नियमों की परवाह न करते हुए पतंग  डोर विक्रेता धड़ल्ले से इस डोर का कारोबार कर मानव जीवन व पक्षी जीवन को खतरे में डालने से बाज नहीं आ रहे। पिछले लम्बे समय से इस घातक डोर के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने वाली समाज सेवी संस्था एक्शन अगेंस्ट करप्शन के शिष्टमंडल ने  संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रकान्त चड्ढा, मुख्य सलाहकार मनोज चौहान की अध्यक्षता में  डीसीपी नवीन सिंगला से मिला और  एक मांग पत्र सौंपा ।  चन्द्रकान्त चड्ढा ने डी सी पी को दिए मांगपत्र की जानकारी देते हुए बताया कि  संस्था द्वारा पिछले दिनों इस डोर के खिलाफ बनाई टास्क फ़ोर्स टीमों ने महानगर के दरेसी,गोकुल रोड,हैबोवाल,फील्ड गंज,खुड्ड मोहल्ला,जनता नगर के अतिरिक्त  विभिन्न इलाकों में सर्वे किया जिसमे पता चला की प्रशासन की आखों में धूल  झोंकने के लिए दुकानदारों द्वारा प्रतिबंधत प्लास्टिक डोर को लकड़ी की चरखडिय़ों पर चढ़ाया गया है साथ ही उस डोर के ऊपर कुछ मीटर भारतीय डोर चढ़ा रखी है।  साथ ही यह भी पता चला है कि कुछ दुकानदारों ने ग्राहकों से पैसे लेकर होम डिलीवरी का भी प्रबंध किया हुआ है,जिन्हें संस्था के द्वारा बनाई टास्क फ़ोर्स जल्द बेनकाब करेगी। चड्डा ने पुलिस प्रशासन से इस घातक प्लास्टिक की डोर से होने वाले हादसों से प्रभावित हो रहे मानव व पक्षी जीवन का बचाव करने के लिए सख्ती से प्लास्टिक डोर पर प्रतिबंध लगाने के लिए रणनीति तैयार करने की माँग की । चड्ढा ने डी.सी.पी से  लुधियाना के सभी थाना क्षेत्रों के अधीन पड़ते डोर विक्रेताओं से एफिडेविट लेकर इस घातक डोर पर पूर्ण पाबंदी लगाई जाने का आग्रह  किया। उन्होंने कहा कि पी सी आर मुलाजिमों द्वारा नाकों के दौरान विशेष चेकिंग कर इस डोर का प्रयोग करने वालों से भी सख्ती से निपटा जाए तांकि इस घातक प्लास्टिक डोर पर पूर्ण पाबंदी लगा कर मानव व पक्षी जीवन की सुरक्षा सुनिक्षित की जाए। संस्था के शिष्टमंडल द्वारा उठाए गए मुद्दे को डी सी पी नवीन सिंगला ने जनहित के लिए सही ठहराते हुए इस डोर पर पूर्ण पाबंदी लगाने के लिए उचित कदम उठाने का आश्वासन  दिया । इस अवसर पर संस्था के जिलाध्यक्ष गुरविंदर सिंह छतवाल,सयुंक्त सचिव रोहित कपूर,जनता नगर मण्डलाध्यक्ष कुणाल शर्मा,जिला कार्यकारिणी सदस्य दीपक अवस्थी,साहिल कश्यप,नितिन घँड,बलविंदर सिंह,लक्की कुमार,केशव बांसल,गुरदीप सिंह,सन्नी चड्ढा,राघव गुप्ता,अमित कुमार,लक्की शर्मा,मनप्रीत सिंह आदि उपस्थित थे।

जरूरतमंद लड़कियों की शादी करवाना पुण्य का कार्य - अश्विनी सहोता

लुधियाना-(शिवराज ) धार्मिक व सामाजिक कार्यों में अग्रणी संस्था मां भगवती क्लब दण्डी स्वामी चौंक ने चेयरमैन अशोक मरवाहा व प्रधान अविनाश सिक्का की अध्यक्षता में दानी सज्जनों के सहयोग से 4 जरूरतमंद  परिवारों की लड़कियों की शादी पिण्डी दयाल धर्मशाला(पीछे कैलाश सिनेमा) में पवित्र गुरू ग्रंथ साहिब जी की हजूरी में गुरूदुआरा गुरू नानक सत्संग सभा गुरू नानकपुरा  में बड़ी धूमधाम से करवाई। नवविवाहित जोड़ो को आर्शीवाद देने के लिए भावाधस के राष्ट्रीय सर्वोच्च निर्देशक अश्वनी सहोता विशेष तौर पर पहुंचे। अपने संबोधन में  अश्वनी सहोता   ने क्लब द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रश्ंासा करते हुए कहा कि जरूरतमंद परिवारों की लड़कियों की  शादी करवाकर पुण्य के भागी बनते है क्योंकि आज के महंगाई के दौर में लडक़ी की शादी करना ही सबसे कठिन कार्य है। श्री सिक्का ने बताया कि नवविवाहित जोड़ों को क्लब व दानी सज्जनों के सहयोग से घरेलू जरूरत का सामान पेटी, अटैची, सिलाई मशीन, चांदी का सैट , बर्तन आदि भी दिया। इस अवसर पर सरंक्षक सुखदेव थापर,मंजू सिक्का, रोहित वर्मा , रजनीश गुप्ता , रणधीर शर्मा, दविन्द्र कुमार, हरीश गोयल, पवन कपूर , अशोक सेठी, टोनी पायलट, राकेश कालड़ा, अनू भंडारी , मीनाक्षी, राकेश जैरथ, वेद प्रकाश गुप्ता, रमेश कपूर, विपन चोपड़ा, अनिल अरोड़ा, जगमोहन काला , मनीष कक्कड़,  मूॢत लूंबा , अश्विनी डावर , जोगिन्द्र कपूर , हरीश भंडारी , प्रीतम सिंह नागपाल , मोहन पासी , सुरिन्द्र भूषण , संजू मलहोत्रा   आदि सदस्यों ने अपना सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

पार्टी के 85वें स्थापना दिवस पर शाही इमाम पंजाब का ऐलान

*हम देश की सुरक्षा हेतु खून का आखिरी कतरा भी बहा देंगे
लुधियाना-(हरजीत ) भारत के स्वतंत्रता संग्राम में बढ़चढ़ कर कुर्बानियां देने वाली पार्टी मजलिस अहरार इस्लाम हिंद के 85वें स्थापना दिवस के मौके पर गत रात्रि गिल रोड पर जलसा सीरतुन नबी का आयोजन किया गया, जिसमें कड़ाके की सर्दी के बावजूद हजारों मुसलमान शामिल हुए। समारोह की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पंजाब के शाही इमाम मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी ने की। जबकि बिहार से प्रसिद्ध मुस्लिम विद्वान मौलाना मुफ्ती मती उर रहमान कासमी, लुधियाना नगर निगम के मेयर हरचरण सिंह गोहलवडिय़ा, नायब शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उसमान रहमानी, सरदार पंछी, शायर मुजम्मिल मीयां ने जलसे को संबोधित किया। इस मौके पर शाही इमाम पंजाब ने कहा कि इस पार्टी की स्थापना भारत के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सैनानी रईस उल अहरार मौलाना हबीब उर रहमान लुधियानवी, सैय्यद उल अहरार, सैय्यद अताउल्लाह शाह बुखारी, चौधरी अफजल हक ने 29 दिसंबर 1929 ई0 को लाहौर के हबीब हाल में की थी। अहरार पार्टी की स्थापना इसलिए की गई थी कि हम देश में उस समय मौजूद जालिम अंग्रेज सरकार को देश से उखाड़ फैंकें और अहरार पार्टी के कार्यकत्र्ताओं ने अपने इस फर्ज को अच्छी तरह निभाया। एक-दो नहीं बल्कि हजारों अहरारी कार्यकत्र्ताओं ने स्वतंत्रता संग्राम में जेलें काटीं हैं। शाही इमाम ने कहा कि अगर आज भी जरूरत पड़ी तो हम अपने देश की सुरक्षा के लिए खून का आखिरी कतरा भी बहा देंगे। उन्होंने कहा कि अहरार किसी इतिहासकार की मुहताज नहीं है, हम अपना इतिहास अपने खून से लिखते हैं। उन्होंने कहा कि आज भी अहरारी देश की एकता और अखण्डता के लिए काम कर रहे हैं। शाही इमाम मौलाना हबीब ने कहा कि अंग्रेज तो भारत छोड़ गये, लेकिन उसके कई ‘टोढी’ आज भी देश में मौजूद हैं, जिन्हें हम बेनाब करते रहेंगे। इस अवसर पर पैगम्बरे इस्लाम हजरत मुहम्मद सल्ललाहुअलैही वसल्लम की जीवनी पर रौशनी डालते हुए शाही इमाम ने कहा कि प्यारे नबी ने इंसानियत को गुलामी से आजादी दिलवा कर दुनिया भर के इंसानों को बराबरी का दर्जा दिया। उन्होंने कहा कि आज जरूरत इस बात की है कि हर खास और आम तक पैगम्बरे इस्लाम हजरत मुहम्मद सल्ललाहुअलैही वसल्लम का पैगाम पहुंचाया जाये ताकि आपस की नफरतें, मुहब्बतों में बदल जायें। इस मौके पर मेयर हरचरण सिंह गोहलवडिय़ा ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में अहरारियों का योगदान सराहनीय है। देश के लिए ऐसा जज्बा और लग्न हर एक भारतीय में होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि लुधियाना शहर से स्वतंत्रता संग्राम की प्रसिद्ध पार्टी मजलिस अहरार को मौलाना हबीब उर रहमान लुधियानवी ने 1929 में बनाया था। इस अवसर पर बाहर से आये हुए शायर मुहम्मद मुजम्मिल मीयां, हस्सान नसीरावादी, सरदार पंछी, कारी मोहतरम ने अपना नातिया कलाम पेश किया। समारोह में चेयरमैन मजहर आलम, अध्यक्ष सिकंदर आलम, जनरल सचिव हिफजुर रहमान (बबइू), मुजीब उर रहमान (डबलू) मुरादपुरा यूनिट, मुहम्मद शहनबाज, अकरम अली, मुहम्मद सरफराज, अंजूम असगर, शाही इमाम के मुख्य सचिव मुहम्मद मुस्तकीम अहरारी आदि ने आये हुए मेहमानों का शुक्रिया अदा किया।

पंजाब सरकार का आम जनता को नव वर्ष का तोहफा

*अब घर बैठे डाक के माध्यम से मिलेगा ड्राइविंग लाइसैंस
*जिला लुधियाना योजना लागू करने वाला उत्तरी भारत का पहला जिला बना
लुधियाना-(सम्राट) पंजाब सरकार द्वारा आम जनता को सरकारी सेवाएं उनके दरवाजे तक मुहैया करवाने के लिए देखे गए उप मुख्यमंत्री का सपना उस समय कुछ हद तक पूरा हो गया जब परिवहन विभाग पंजाब की तरफ से जिला लुधियाना के आवेदनकर्ताओं को घर बैठे ही ड्राइविंग लाइसैंस की डाक के माध्यम डिलीवरी करने की योजना का आज स्थानीय सुविधा केंद्र में जिलाधीश रजत अग्रवाल द्वारा शुभारंभ किया गया। परिवहन विभाग की तरफ से दावे के साथ कहा जा रहा है कि लुधियाना यह सुविधा चालू करने वाला पंजाब का  ही नहीं बल्कि उत्तरी भारत का पहला जिला बन गया है और पंजाब सरकार द्वारा जिला लुधियाना निवासियों को ही नहीं बल्कि पूरे पंजाब निवासियों को नव वर्ष का तोहफा है। इस योजना के पहले लाभपात्री को उसका ड्राइविंग लाइसैंस दस्ती देने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री आग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल का यह सपना है कि पंजाब सरकार द्वारा दी जाने वाली जनहित सेवाएं उनकी चौखट पर मुहैया करवाई जाएँ,जिससे आम जनता को सरकारी कार्यालयों में धक्के न खाने पड़ें। उन्होंने कहा की जिले में परिवहन विभाग का पूरा रिकार्ड कंप्यूटरीकृत करने के बाद विभाग की तरफ से यह नई योजना शुरू की गयी है,जिसके तहत अब आवेदन कर्ता को ड्राइविंग लाइसैंस  लिए सरकारी कार्यालय में नहीं आना पड़ेगा व धोखेबाज़ एजैंटों से भी निजात मिलेगी। उन्होंने बताया कि जब आवेदन कर्ता का लाइसैंस बन कर तैयार हो जाया करेगा तो उसका लाइसैंस डाक के माध्यम से नगर निगम की हद में दो दिन में और नगर निगम की हद के बाहर 3 दिन में मुहैया करवाया जायेगा। इसके लिए आवेदन कर्ता से क्रमश: 20 से 40 रुपये वसूले जायेंगे।इस संबध में डाक विभाग से समझौता किया गया है। यह डाक स्पीडपोस्ट होगी और लाइसैंस गुम जाने की सूरत डाक विभाग प्रति केस सौ रूपए जुर्माना देगा। जिलाधीश ने बताया कि वैसे तो डाक विभाग ने दावे से कहा है कि उनके विभाग की तरफ से गुम हुई चिठ्ठियों की फीसदी महज 0.025 है पर मान लो यदि फिर भी डाक के जरिए भेजा लाइसैंस खो जाता है तो परिवहन विभाग से हर्जाने के रूप में प्राप्त हुए सौ रुपए से आवेदन कर्ता को नए आवेदन के लिए भटकने की जरुरत नहीं होगी। जिला परिवहन अधिकारी अनिल गर्ग ने बताया कि लाइसैंस बनाने के लिए आवेदन करने वाले को बाकायदा बार कोड सहित रिसीव पत्र दिया जायेगा,इस बार कोड के जरिए आवेदन कर्ता इंटरनैट से अपने लाइसैंस की मौजूदा स्थिती का घर बैठे पता लग सकता है.। नगर निगम की हद में पीला लिफाफा और हद के बाहर गुलाबी लिफाफा इस्तेमाल किया जायेगा। यदि लर्निंग लाइसैंस की डिलीवरी है तो सफ़ेद रंग का लिफाफा प्रयोग में लाया जायेगा।

Sunday 28 December 2014

लुटेरे गिरोह का भगौड़ा आरोपी काबू,पुलिस कर रही थी तलाश

लुधियाना-(सम्राट) बीते महीने में घर के नौकर को साथ मिलाकर लूटने वाले गिरोह का सदस्य जो 8 नवंबर 2014 से पुलिस से भगौड़ा था को  पीएयू की पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा करते हुए बताया कि मूल रूप से नेपाल के रहने वाले करण बहादुर पुत्र नर बहादुर जो कि मलिकपुर में रहता है ने अपने साथ नवनीत जैन के घर करीब 14 वर्षों से काम करने वाले नेपाली घरेलू नौकर भीम बहादुर को अपने साथ मिलाकर उसे घर के सदस्यों के खाने में नशीली गोलियाँ मिलाने के लिए कहा। जिसने उनका साथ देते हुए नवनीत जैन के परिवार को खाने में नशे की गोलियाँ मिला दी थी जिससे परिवार के लोग बेहोश हो गए। परन्तु रिश्तेदारों के आ जाने से परिावर लुटने से बच गया था। पुलिस को शिकायत मिलने पर भीम बहादुर और पदम बहादुर को गिरफ्तार कर लिया गया था जबकि उनका एक साथी शंकर बहादुर पुलिस से भगौड़ा था जिसे पुलिस ढूंढ रही थी। पीएयू की पुलिस ने उक्त भगौडे आरोपी को भी गिरतार कर लिया है। पकडे गए आरोपी शंकर बहादुर के खिलाफ थाना पीएयू में भारतीय दंड संहिता की धारा 381/382/511/34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि उक्त नेपाली युवकों ने अपना एक गिरोह बनाया हुआ है जो विभिन्न शहरों में सरगर्म है और घरेलू नौकरों को अपने साथ मिलाकर लूट की वारदातों को अंजाम देते हैं।

महाशिवरात्रि महोत्सव कमेटी 100 सूचना केंद्रो के माध्यम से पंहुचाएगी हर घर तक रथयात्रा का पैगाम

लुधियाना-(सम्राट) महाशिवरात्रि महोत्सव कमेटी की तरफ से शिवरात्रि के उपलक्ष्य में 14 फरवरी को आयोजित होने वाली विशाल रथयात्रा की तैयारियों संबधी विशेष बैठक हरिदेव मंदिर में मंदिर सभा के अध्यक्ष लाली शाह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। मंहत दिनेश पुरी जी ने बैठक में विशेष तौर पर शामिल होकर आर्शीवाद दिया। महशिवरात्रि महोत्सव कमेटी के प्रमुख सेवादार नीरज वर्मा, राकेश चौधरी और अजय गुप्ता ने रथयात्रा कार्यक्रम की रुपरेखा से अवगत करवाते हुए कहा कि रथयात्रा मार्ग पर भगवान शिव के पवित्र विशाल रथ के आगे मुजज्फरनगर, सहारनपुर, दिल्ली और नासिक से विशेष तौर मगवाई गई रंग बिंरगी लाइटों से सुस्ज्जित इलैक्ट्रोनिक्स झांकिया विशेष आर्कषण का केंद्र होगी। वहीं रथयात्रा मार्ग बंगाली लाइटों से सजाया जाएगा। फकीर चंद और प्रवीण मल्हौत्रा ने बताया कि रथयात्रा की सूचना जन जन तक पंहुचाने के लिए महानगर में जिला,ब्लाक व वार्ड स्तर पर 100 से ज्यादा सूचना केंद्र खोले जाने की सूचना देते हुए कहा कि इन सूचना केंदों के माध्यम से भगवान भोले नाथ की रथयात्रा का पैगाम महानगर के हर घर तक पंहुचाया जाएगा। इससे पूर्व महिला संकीर्तन मंडल की तरफ से भगवान भोले नाथ का गुणगाण करते हुए भोले बाबा का आया है त्यौहार, भोले की बारात का नजारा, शिवरात्रि पर्व की खुशियां मनाओ भक्तो की धुनों की पर भक्तों ने प्रभु नाम की बहती गंगा में स्नान करके खुद को धन्य किया। इस अवसर पर नीरज वर्मा, फकीर चंद, अजय गुप्ता,प्रवीण मल्हौत्रा, लव्ली थापर, गोगी माटा, सौरव वर्मा , इंद्र कुमार, राजेश शैंकी, प. अनिल शास्त्री,  शिव सेना हिन्दुस्तान से अमर टक्कर, भाजपा महिला मोर्चा से डोली गोसाईं, प्रिंसीपल राम खुराना, मास्टर मोहन लाल, बनवारी लाल चौहान, संजय कपूर, नीरज वर्मा, अजय गुप्ता, राकेश चौधरी, प्रवीण मल्हौत्रा, फकीर चंद, लवली थापर, राजेश रौकी, दविन्द्र जग्गी, अजय नैय्यर टैंकी, भाजपा व्यापार सैल के संयोजक राजेश गुप्ता, चौड़ा बाजार एसोसिएशन के अध्यक्ष  शाम लाल चोपड़ा, शाम सुन्दर गोयल, रजिन्द्र सैनी, गोगी माटा, पवन टंडन, राजू , डा. राजेश, विनय मितल, वरजेश कुमार, शौंकी लाल, अभिनव, साहिल खुराना, सौरव वर्मा, व्रिजेश कुमार, सचिन कुमार, साईं अग्रवाल, रमन गोयल, गगन अरोड़ा, तरुण गोयल, रोहन कपूर, सुमित मल्हौत्रा, गोशक अरोड़ा, शिवम, प्रितपाल सिंह, संतोष वर्मा, वीना शर्मा, सरिता चौधरी, सपना रूद्रा, पिंकी शर्मा, ऊषा सैनी, गीता जयसवाल, रविन्द्र रूद्रा, बब्लू सूरी, नरेश कुमार, अविश वर्मा व अन्य भी उपस्थित थे।

शिक्षा प्रणाली में सुधार के लिए सांसदो, विधायको, सरकारी अध्यापकों व अधिकारियों के बच्चों की शिक्षा सरकारी स्कूलों में हो अनिवार्य : लाली

लुधियाना-(शिवराज शर्मा )  बसपा के मिशनरी कार्यकर्ताओ ने मौजूदा शिक्षा प्रणाली व स्वास्थय प्रणाली को दलित व गरीब विरोधी करार देते हुए कहा कि इस प्रणाली में सुधार के लिए सांसदो, विधायको, मंत्रियों, सरकारी अध्यापकों, अधिकारियों व डाक्टरों के बच्चों की पढ़ाई सरकारी स्कूलों व इलाज सिविल अस्पतालों से करवाना अनिवार्य करना होगा। अगर अधिकारी इसके लिए तैयार नहीं होते तो राज्य सरकारें, सरकारी स्कूल व अस्पतालों को बंद करके गरीब वर्ग के बच्चों के लिए भी प्राइवेट कान्वेंट स्कूलों व आधुनिक अस्पतालों में इलाज के प्रबंध करे। उपरोक्त सुझाव बसपा के मिशनरी नेता रमनजीत लाली ने रविवार को मिशनरी कार्यकर्ताओ की बैठक को संबोधित करते हुए दिया। लाली ने कहा कि सांसद व विधायक सतासीन होकर सरकारी सुविधाओं का आन्नद और आई ए एस, आई पी एस, पी सी एस अधिकारी खुद सरकारी नौकरी करके लाखों रुपये प्रतिमाह वेतन तो लेना चाहते हैं। मगर अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में शिक्षा व सरकारी अस्पतालों में उनका इलाज नहीं करवाना चाहते। अगर अधिकारी अपने बच्चों के सरकारी स्कूलों में शिक्षा दिलवाएं तो उन्हें सरकारी स्कूलों व अस्पतालों की दुर्दशा का ज्ञान हो जाएगा। कि गरीब के बच्चों व अमीरों के बच्चों में क्या फर्क होता है। लाली ने पंजाब के शिक्षा मंत्री दलजीत सिंह चीमा की तरफ से मंत्रियों, विधायकों, सांसदो, सरकारी अध्यापकों व डाक्टरो के बच्चों को सरकारी स्कूलों में शिक्षा के बाध्य करने में असमर्थता जताने के बयान को भी दुर्भागयपूर्ण बताया । पंजाब में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर ंिचता प्रगट करते हुए उन्होने कहा कि पुलिस वीवीआईपी लोगो की सुरक्षा में तैनात रहती है। दूसरी तरफ चोर, लुुटेरे सरे बाजार लोगो को लूटकर फरार हो रहें हैं। इसलिए वीवीआईपी कल्चर खत्म करके जनात की सुरक्षा को मजबूत किया जाए। बुर्जुगों के गुजर बसर के लिए राज्य सरकारी की तरफ से दी जा रही बुढ़ापा पैंशन को नाकाफी बताते हुए उन्होने पंजाब के मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वह बुढ़ापा पैंशन को बढ़ाकर कम से कम एक हजार रुपये करें ताकि वृद्ध अवस्था में उन्हें दो वक्त की रोटी तो मिल सके। इस अवसर पर  ज्ञान सिंह बाली, पार्षद हंस राज, नरेश बसरा, सुरिन्द्र सिंह, डा. मलकीत शेरपुर, सिंकदर सिंह, हरबंस लाल स्वामी, हरबंस सिंह, कशमीर बहादुरके, सरपंच बलविन्द्र सिंह, महिन्द्र पाल, सुरिन्द्र कासाबाद, रूलदू राम कादिया, वरिन्द्र कोफी व अन्य भी उपस्थित थे।

सिटी बसों को ठेके पर 125 रुपये प्रतिदिन के किराए पर देने का शिव सेना ने उड़ाया मजाक

लुधियाना-(सम्राट) सिटी बस को चलाने के लिए प्रतिदिन के 125 रुपये ठेके पर देने का उपहास उड़ाते हुए शिव सेना पंजाब ने नगर निगम को सवालों के घेरे में लेते हुए कहा कि महानगर में तीन लाख रुपये की कीमत वाला ऑटो किराये पर चलाने के लिए प्रतिदिन 300 रुपये पर मिलता है और 40 लाख रुपये की मिलने वाली बस का किराया मात्र 125 रुपये होना अपने आप में एक मजाक है। सेना के चेयरमैन राजीव टंडन ने कहा कि यदि इस रेट पर बस देनी ही थी तो पंजाब के बेरोजगारों को मुहैया करवाई जाए जिससे वह अपना रोजगार कमा सके। शिव सेना ने नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि एक सोची समझी साजिश के तहत पंजाब सरकार ने करीब 6 महीने सिटी बसों का चक्का जाम रखा और अब मुफ्त के भाव अपने चहेतों को चलाने के लिए दे रही है। टंडन ने कहा कि शिव सेना 270 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से किराया भरने के लिए तैयार है.। उन्होंने कहा कि उनका संगठन इन बसों को बेरोजगारों को चलाने के लिए देगा जिससे वह रोजगार कमा कर अपना भरण पोषण कर सकेंगे। टंडन ने कहा कि जनता की मेहनत की कमाई को बिना किसी ठोस योजना के बर्बाद करने वालों के खिलाफ शिव सेना कानूनी कार्यवाई करवाएगी। हिन्दू संयुक्त मोर्चे के वरुण मेहता व राकेश अरोड़ा ने  नगर निगम अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि नगर निगम अधिकारियों को जानत की कोई फि़क्र नहीं वे अपनी जेबें भरने के लिए सरकारी खजाने को खऱाब कर रहे हैं.। इस अवसर पर मोती भनोट,अश्वनी चोपड़ा,सनी कालिया,विनोद शर्मा,शक्ति डाबी,प्रिंस शर्मा,विकास ग्रोवर,राहुल भजनी,साहिल विज,दीपांशु बहल,हैपी,कारन बराड़,रोहित जुनेजा आदि उपस्थित थे। 

शराब की दुकानों की सीमा निर्धारित करवाने के लिए सौंपा मांग पत्र

लुधियाना-(शिवराज शर्मा ) केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री विजय सांपला के लुधियाना आगमन पर रक्षा ज्योति फाउडेशन के शिष्टमंडल ने उनसे विशेष रूप से भेंट की। इस अवसर पर डीएवी स्कूल पखोवाल रोड की छात्रा तथा फाउडेशन की सक्रीय युवा सदस्या जानवी बहल द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम एक पत्र श्री विजय सांपला को सौंपा। इस पत्र के द्वारा मांग की गई कि पंजाब में बढ़ रही शराब की दुकानों पर रोक लगाई जाये तथा उनकी सीमा तय की जाये क्योंकि पंजाब राज्य में ही देश की अन्य राज्यों की तुलना में शराब की अधिक दुकाने हैं। क्योंकि पंजाब की युवा पीढ़ी पहले से ही नशे जैसी विक्राल समस्या से झूज रही है तथा इस प्रकार शराब की दुकानों की बढ़ोतरी एक ङ्क्षचता का विषय है क्योंकि ये दुकानें स्कूल और कालेजों के आसपास तथा गलियों में अपना जाल फैला चुकी हैं। इस प्रकार की दुकानों से युवा पीढ़ी को आसानी से बिना किसी रोकटोक शराब उपलब्ध हो रही है तथा आज का युवा वर्ग नशेड़ी होने के साथ-साथ शराब की लत का भी शिकारा हो रहा है। फाउडेशन द्वारा माननीय प्रधानमंत्री से यह मांग की गई कि वे इस समस्या के प्रति लोकसभा में कोई कानून पारित करें तथा शराब की दुकानों की सीमा तय की जाये। उन्होंने प्रधानमंत्री से यह भी मांग की कि वे पंजाब सरकार को निर्देश जारी करें ता कि इन दुकानों की सीमा तय की जा सके तथा सम्बन्धित विभाग इस पर सख्ती से कानून को लागू कर सके। इस अवसर पर जानवी बहल द्वारा पहले भी ऐसे ही मांग पत्र माननीय प्रधानमंत्री जी को भेजे जा चुके हैं और उनके द्वारा इन पत्रों का वापिस जवाब दिया गया तथा समस्याओं के समाधान के लिए आश्वासन दिया गया और उन्हें लागू भी किया गया। उन्होंने आम जनता से अपील की कि इस समस्या के प्रति वह पुलिस को सहयोग दें तथा एक अच्छे नागरिक होने का कर्तव्य निभाएं और अपने क्षेत्र में किसी प्रकार के नशे की बिक्री पर रोक लगाने के लिए प्रशासन को पूर्ण रूप से सहयोग दें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक सपना - नशामुक्त हो देश अपना तभी पूरा हो सकेगा।

मामला ढण्डारी बलात्कार व कत्ल काण्ड का

-
 *शहनाज को समर्पित श्रद्धांजलि समारोह आयोजित 
*इंसाफपसंदों ने शहनाज को दी श्रद्धांजलि 
 लुधियाना-(सम्राट) ढण्डारी बलात्कार व कत्ल काण्ड विरोधी संघर्ष कमेटी के आह्वान पर आज अनेकों लोगों ने असामाजिक लोगों द्वारा सामूहिक बलात्कार कर उसे जला कर मौत के घाट उतार देने वाली  शहनाज़ को श्रद्धांजली देने के लिए एक समारोह का आयोजन स्थानीय ढंडारी कलां की सब्जी मंडी में किया गया। शहनाज़  के पिता मुहम्मद इलीयास, माता हुशनियार खातून व अन्य रिश्तेदारों सहित 'संघर्ष समिती' के सदस्यों ने शहनाज़ की तस्वीर पर फूलों का हार पहनाकर श्रद्धांजलि अर्पित की । पंजाब के अतिरिक्त देश के विभिन्न हिस्सो से काफिलों के रूप में पहुंचे लोगों ने शहनाज़ की स्मृति में  दो मिनट का मौन भी रखा तथा  'बहादुर शहनाज अमर रहे', 'बलात्कारियों-कातिलों को फाँसी दो', 'लोक एकता जिन्दाबाद', 'गुण्डा राज मुर्दाबाद जैसे नारे लगाए। इस दौरान मृतका को इंसाफ दिलवाने, दोषियों को फाँसी दिलवाने तथा दोषी पुलिस अधिकारियों  को सख्त  सजा दिलवाने का प्रण करते हुए संघर्ष को और तेज करने की घोषणा की गयी।  क्रान्तिकारी सांस्कृतिक मंच 'दस्तक' द्वारा शहनाज को समर्पित जुझारू गीत पेश किए गए। वक्ताओं ने कहा कि शहनाज़ दमन-उत्पीडऩ का शिकार सभी स्त्रियों और साधारण जनता के सामने संघर्ष का एक प्रतीक है। बलात्कार, अपहरण, छेड़छाड़ जैसे जुल्मों का शिकार अधिकतर स्त्रियाँ व उनके परिवार इन घटनाओं को सामाजिक बदनामी, मारपीट, जान गँवाने, न्याय की उम्मीद न होने के  कारणों के चलते छिपा जाते हैं। लेकिन बहादुर शहनाज और उसके परिवार ने ऐसा नहीं किया। शहनाज़ ने लड़ाई लड़ी और वह लड़ते-लड़ते मौत को गले लगा गई। वह जुल्म के सामने घुटने न टेकने की मिसाल कायम करके गई है, जिसे हमेशा याद रखा जायेगा।
            कारखाना मकज़दूर यूनियन, पंजाब; टेक्सटाइल-हौकजऱी कामगार यूनियन, पंजाब; पंजाब स्टूडेंटस यूनियन (ललकार); नौजवान भारत सभा व बिगुल मकज़दूर दस्ता द्वारा पीडि़तों को इंसाफ दिलाने के लिए गठित 'ढण्डारी बलात्कार व कत्ल काण्ड विरोधी संघर्ष कमेटी' के संयोजक व कारखाना मज़दूर यूनियन के अध्यक्ष लखविन्दर ने कहा कि शहनाज को 4 दिसम्बर को एक गुण्डा गिरोह ने मिट्टी का तेल डालकर आग लगाकर जला डाला था। इससे पहले शहनाज़ को 25 अक्टूबर को अगवा करके दो दिन तक सामूहिक बलात्कार किया गया। राजनीतिक सरपरस्ती में पलने वाले इस गुण्डा गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करने में पुलिस ने बेहद ढिलाई बरती, पीडि़तों की ढंग से सुनवाई नहीं की गई, रिपोर्ट लिखने और मेडिकल करवाने में देरी की गई। बलात्कार व अगवा करने के दोषी 18 दिन बाद जमानत करवाने में कामयाब हो गए। गुण्डा गिरोह ने शहनाकज़ और उसके परिवार को केस वापिस लेने के लिए डराया, जान से मारने की धमकियाँ दीं। 4 दिसम्बर को दिन-दिहाड़े सात गुण्डों ने उसे मिट्टी का तेल डाल कर जला दिया। 8 दिसम्बर को उसकी मौत हो गई। जन दबाव के चलते 10 दोषी गिरफतार हुए हैं। लेकिन पुलीस जाँच-पड़ताल को गल्त दिशा में ले जा रही है। लखविन्दर ने कहा कि हालांकि शहनाकज़ के बलात्कारी-कातिल गुण्डा गिरोह को राजनीतिक-पुलीसिया सरपरस्ती हासिल है और दोषियों को बचाने के लिए झूठी कहानियाँ गढ़ी जा रही हैं, झूठे सबूत खड़े करने की कोशिाश हो रही है लेकिन जन-एकता के दम पर शहनाकज़ को इंसाफ जरूर दिलाया जाएगा।संघर्ष कमेटी के सदस्य व टेक्सटाइल-हौजरी कामगार यूनियन के अध्यक्ष राजविन्दर ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस द्वारा पीडि़त परिवार को बदनाम किया अ रहे है जो उचित नहीं,प्रशासन अपनी जांच को सही ढंग से पूरा करे। श्रद्धांजली समारोह को 'संघर्ष कमेटी' के संयोजक व कारखाना मजदूर यूनियन, पंजाब के अध्यक्ष लखविन्दर; टेक्सटाइल-हौकजऱी कामगार यूनियन, पंजाब के अध्यक्ष राजविन्दर; पंजाब स्टूडेंटस यूनियन (ललकार) के संयोजक छिन्दरपाल; नौजवान भारत सभा के नेता कुलविन्दर, स्त्री मुक्ति लीग की नमिता और बिगुल मकज़दूर दस्ता के नेता विश्वनाथ, मोल्डर एण्ड स्टील वर्करकज यूनियन के अध्यक्ष हरजिन्दर सिंह, टेक्नीकल सर्विसिज यूनियन के नेता जमीर, अखिल भारतीय नेपाली एकता मंच के नेता विनोद कुमार व मोल्डर एण्ड स्टील वर्कर्ज यूनियन के अध्यक्ष विजय नारायण ने सम्बोधित किया।

शीघ्र ही दिल्ली में डा.बी आर अंबेड·र ·ी यादगार बनाई जाएगी-सांपला


*सांपला ने सर्·ट हाउस में भाजपा एससी मोर्चे ·ा ·िया ·लैंडर जारी 
लुधियाना-(सम्राट) ·ेन्द्री मंत्री विजय सांपला ने ·हा ·ि ·ेंद्र ·ी एनडीए सर·ार द्वारा शीघ्र ही दिल्ली में डा.बी आर अंबेड·र ·ी याद में सौ ·रोड़ ·ी लागत से यादगार बनाई जाएगी,जिस·ा ·ाम आगामी अप्रैल माह में शुरू हो जायेगा। उन्होंने बताया ·ि यह यादगार दिल्ली में जहाँ डा.बीआर अंबेड·र ने अंतिम साँस लिए थे उस स्थान पर निर्माण होगा। ·ेंद्रीय मंत्री बनने ·े बाद सांपला ·ा लुधियाना में यह पहला दौरा है।
स्थानीय सर्·ट हाउस में भाजपा एससी मोर्चा द्वारा वर्ष 2015 ·ा ·लैंडर जारी ·रने ·े लिए आयोजित ·िये गए समारोह में उन्होंने ·लैंडर जारी ·रने ·े उपरांत उपस्थिती ·ो संबोधित ·रते हुए उन्होंने ·हा ·ि विभिन्न पार्टियां बेश· खुद ·ो अंबेड·र विचारधारा वाला ·हती हों परन्तु भाजपा ने बाबा साहिब ·ी विचार धारा ·ो अपनाया ही नहीं बल्·ि बाबा साहिब ·े सिद्धांतों पर भी पूर्णत: पहरा दे रही है। उन्हने याद दिलवाते हुए ·हा ·ि भाजपा ने डा. बीआर अंबेड·र ·े राज सभा  सदस्य बनने में सहायता ·ी थी,जब·ि ·ांग्रेस पार्टी  ने इस·ा विरोध ·िया था। उन्होंने ·हा ·ि भाजपा अ·ाली दल ·े साथ हमेशा मिल ·र ·ाम ·रेगी और पंजाब ·े वि·ास ·े लिए बीजेपी ने हमेशा अ·ाली दल ·ा साथ दिया है और भविष्य में भी देती रहेगी। सांपला ने ·हा ·ि बीजेपी दलित वर्ग ·े लोगों ·ा जीवन स्तर ऊँचा उठाने ·े लिए उन·े साथ खड़ी है और पार्टी ज़मीनी स्तर पर ·ाम ·रने में विश्वास रखती है। पत्र·ारों से बात ·रते हुए सांपला ने ·हा ·ि देश ·े प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ·े नेतृत्व में सर·ार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं ·ी सुरक्षा बधाई गयी है ता·ि जो पंजाब राज्य सहित अन्य प्रांतों में हो रही नशा तस्·री पर पूरी तरह रो· लगाई जा स·े.। ए· सवाल ·े जबाव में उन्होंने ·हा ·ि धर्म परिवर्तन ·ा वह विरिध ·रते हैं जो ·िसी ·ो प्रलोभन दे ·र ·रवाया जाये यदि स्वयं ·ोई अपनी मर्जी से ·िसी भी धर्म ·ो स्वी·ार ·रता है तो उससे ·िसी ·ो भी ·ोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। सांपला ने वि·लांग ·ेंद्र,हंबड़ा रोड स्थित राम शरणम्,टैगोर पब्लि· स्·ूल अग्र नगर आदि ·ा भी दौरा ·िया। इस अवसर पर जिला प्रधान प्रवीण बंसल,डिप्टी मेयर आरडी शर्मा,·मल चेतली,सुखमिंद्र पाल सिंह ग्रेवाल, राजिंद्र हंस,सुनील मौदगिल,पार्षद सरबजीत सिंह ·ा·ा,एससी मोर्चे ·े जिला प्रधान लखबिंद्र सिंह,जिला महामंत्री सुरिन्द्र बाली,यशपाल जनोत्रा सहित अने·ों सदस्य शामिल थे। 

Monday 22 December 2014

जगदेव सिंह जस्सोवाल के देहांत पर मुख्यमंत्री बादल ने किया दु:ख का प्रगटावा

लुधियाना-(सम्राट) पंजाब के मुख्यमंत्री स.प्रकाश सिंह बादल ने पंजाबी सभ्याचार के नायक जगदेव सिंह जस्सोवाल के निधन पर गहरे दु:ख का प्रगटावा किया है । जस्सोवाल का आज सवेरे संछिप्त बीमारी के बाद  स्थानीय दयानंद अस्पताल में निधन हो गया वह 80 वर्ष के थे और अपने पीछे पत्नी दो बेटों को छोड़ गए हैं। अपने शोक सन्देश में मुख्यमंत्री ने जस्सोवाल को एक उच्च हस्ती और सभ्याचारक दूत बताया,जिन्होंने पंजाब और पंजाबियत को प्रफुल्लित करने के लिए बहुत बड़ा योगदान डाला।  जस्सोवाल के अंथक प्रयासों से पंजाब की अमीर विरासत और शानदार सभ्याचार ने प्रान्त के कोने कोने के अलावा विदेशों में भी अलग प्रख्याती हासिल की । जस्सोवाल पंजाबी सभ्याचार व विरासत के समानार्थी थे जिन्होंने  उभर रहे कलाकारों खास कर पंजाबी लोक गायकों को प्रेरित करने में अपनी  विशेष भूमिका अदा की,जिस कारण वह विदेशों में बस रहे पंजाबियों की दिल की धडक़न बन गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जस्सोवाल के निधन से साहित्य और सभ्याचार के क्षेत्र में कभी न पूरा होने वाला घाटा पड़ा है जिसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता । जिक्रयोग है कि जस्सोवाल प्रोफ़ेसर मोहन सिंह यादगारी फाउंडेशन के संस्थापक व प्रधान थे जिन्होंने पंजाब में सभ्याचारक विरासत को पुनर्जीवित किया। मुख्य मंत्री के अतिरिक्त पंजाबी साहित्य अकैडमी व कई लेखकों तथा गायकों ने गहरे दु:ख का प्रगटावा किया है.। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर एक बजे लुधियाना में किया जायेगा।

पी के फिल्म में भगवान शिव के अपमान पर फिल्म निर्माता, नायक व सैसंर बोर्ड पर मामला दर्ज करने के लिए पुलिस को सौंपा ज्ञापन

लुधियाना-(शिवराज शर्मा ) श्री हिन्दू न्यायपीठ के सदस्यों ने संत समाज की अध्यक्षता पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर फिल्म पी के में भगवान शिव के हुए घोर अपमान पर विरोध प्रगट करते हुए फिल्म पर पूर्ण तौर पर पांबदी लगाकर फिल्म के निर्माता, निर्देशक, लेखक,नायक व फिल्म सैंसर बोर्ड के सदस्यों पर संविधान की धारा 295-ए के तहत करोड़ो हिन्दुओं की भावनाओं को आहत करने का मामला दर्ज करने के लिए कहा। स्वामी चंद्रेश्वर गिरी, स्वामी कृष्णानंद, मंहत रामेश्वर त्यागी, गुरदेव आन्नद अत्री, योगी पप्पू भगत, प. अजय वशिष्ठ, प,सुरेश शास्त्री व संत समाज ने पुलिस प्रशासन की तरफ से सीता माता मन्दिर में ज्ञापन लेने पंहुचे एडीसीपी-1 जोगिन्द्र सिंह को दो -टूक शब्दों में चेतावनी देते हुए फिल्म पी में भगवान भोले नाथ के अपमान से आहत हुई करोड़ो हिन्दुओ की भावनाओ पर मरहम लगाने के लिए इस फिल्म के प्रसारण पर तुरन्त रोक लगाने की चेतावनी देते हुए कहा कि अगर फिल्म पर प्रतिबंध न लगा तो श्री हिन्दू न्याय के पीठ के नेतृत्व में सभी हिन्दू संगठन मंगलवार को फिल्म को प्रसारित करने वाले सिनेमा घरों का घेराव करके फिल्म को प्रसारण रोकेंग।  श्री हिन्दू न्याय पीठ के मुख्य प्रवक्ता प्रवीण डंग ने उपरोक्त फिल्म में भगवान भोले नाथ के अपमान को हिन्दू विरोधी ताकतों की साजिश करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह किया कि वह बार बार फिल्मों में हिन्दू देवी देवताओं के अपमान को रोकने के लिए पी के फिल्म को पास करने वाले सैंसर बोर्ड के सदस्यों को भंग करके हिन्दुओ की आहत हुई भावनाओं को शांत करने के लिए हिन्दू सैंसर बोर्ड का गठन करें। इस अवसर पर पं. राजन शर्मा, रमेश बांगड़, अश्वनी कत्याल, बलजीत सिंह जस्सीयां, सुरजीत कौशल, अरविन्द्र सिंह चीनी, प. अनिल शास्त्री, प. गगन पाठक, प. चंदन पाठक, प. पंकज वश्ष्ठि, प. दीपक जेतली, प. सुमित शर्मा, प. रोशन शास्त्री, प. राम कृष्ण शास्त्री, प. नंद किशोर चर्तुवेदी, नीरज वशिष्ठ,रमित मलिक, पूर्ण प्रकाश, लाल चंद खुराना, भूपिन्द्र बंगा, सौरव खरबंदा, अशोक विरमानी, पवन सोढी, बंटी बजाज, नरिन्द्र गुप्ता, राजेश विक्की, किशोर शर्मा, संदीप बजाज, प्रमोद सूद,सचिन बजाज जसप्रीत सिंह काका, चरणदीप सिंह बेदी, सुनील सचदेवा, दविन्द्र सिंह मुंडिया, अवतार सिंह गुड्डू, जगदीश रिंकू, करण बांगड़, डी.सी. बंासल सहित अन्य भी मौजूद थे।   

झुग्गी झोंपड़ी वालों को उजाड़े जाने के खिलाफ जिलाधीश कार्यालय के बाहर रोष प्रदर्शन

लुधियाना-(सम्राट)स्थानीय पक्खोवाल रोड पर स्थित झुग्गी-झोंपड़ी वालों को उजाड़े जाने के विरोध में आज जिलाधीश कार्यालय के बाहर भारत निर्माण मजदूर यूनियन (सीटू) द्वारा रोष प्रदर्शन किया गया। रोष प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कामरेड नेताओं ने कहा कि पंजाब सरकार एक तरफ तो राज नहीं सेवा का नारा लगा रही है तो दूसरी तरफ गरीब मजदूरों को कड़ाके की ठंड में घर से बेघर कर रही है। उन्होंने कहा कि जिन मजदूरों के सिरों से छत छीनने की कोशिश की जा रही है वह करीब 30 वर्षों से उक्त स्थान पर अपनी झोंपडिय़ां बना कर रह रहे हैं परन्तु सरकार की तरफ से उन्हें नोटिस देकेर उजाडऩे की तैयारी कर ली गयी है,जिसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि रेत-बजरी की बढ़ी कीमतों के कारण मजदूरों को काम नहीं मिल रहा और दूसरी तरफ बढ़ी महंगाई के चलते गरीब मजदूरों को अपने परिवारों का पेट पालना भी मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि अमीरों को लाभ पहुँचाने के लिए सरकार नए नए पैंतरे अपनाती है और गरीबों के  मुँह से निवाला भी छीन रही है। नेताओं ने कहा कि जो गरीब लोगों के लिए 30-30 गज के फ्लैट बनाए गए हैं वह मजदूरन के साथ एक भद्दा मजाक है क्योंकि इन फ्लैटों में परिवारों की गुजर वसर नहीं हो सकती। बनाए गए फ्लैट अधूरे हैं व कोई सुविधा भी उनमें नहीं है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि शहीद भगत सिंह नगर में जहाँ झुग्गियां है,वहीं 50-50 गज के फ्लैट बनाकर मजदूरों को दिए जाएँ। जब उनके लोगों के लिए फ्लैट बनकर तैयार हो जाएं तब इन मजदूरों को झुग्गियों से निकाला जाए। नेताओं ने कहा कि यदि पहले झुग्गियों को तोड़ कर गरीबों को बेघर किया गया तो जत्थेबंदी द्वारा संघर्ष तेज कर दिया जायेगा। इस रोष प्रदर्शन को कामरेड बग्गा सिंह,हरदेव सिंह सुनेत,रामनाथ,काला कामरेड,रेशमा रानी,रामशंकर आदि ने संबोधित किया।

Saturday 20 December 2014

युवा अकाली नेता ने बेसहारा लोगो के साथ मनाया जन्म दिन

लुधियाना-(शिवराज शर्मा ) युवा अकाली नेता गुरदीप सिंह गोशा ने शनिवार को गरीब, बेसहारा न जरुरतमंद बच्चों व लोगो के साथ जन्म दिन की खुशियां मनाई। गोशा ने जरुरतमंदों को फल, मिठाइयां व भोजन वितरित करने के उपरांत कहा कि उन्होने गुरु साहिबान के बताए मार्ग पर चलते हुए कहा कि हर वर्ष व्यक्ति अपने जन्म दिवस पर उम्र बढऩे की बात करता है। असलियत में हर वर्ष उम्र बढऩे की बजाए कम होती हो जाती है। इसलिए बची जिंदगी में मानवता की सेवा के लिए उन्होने समाज के दीन दुखियों व बेसहारा जरुतमंदो की सेवा करने का आज से संकल्प लिया है। इससे पूर्व गोशा ने पारिवारिक सदस्यों सहित श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के समक्ष नतमस्तक होकर आर्शीवाद लिया। इस अवसर पर उनके साथ जसबीर सिंह दुआ, जगजीत सिंह हैप्पी, मनिन्द्र सिंह लाडी, रामा जी, तरणदीप सिंह, नवजोत सिंह, गिरजोत सिंह, कमलप्रीत सिंह दुआ, चरणप्रीत सिंह मिक्की, कंवलप्रीत सिंह बंटी, जसप्रीत सिंह घुमारमंडी सहित अन्य भी मौजूद 

मामला ढंडारी में लडक़ी को जलाकर मारने का

पूछ ताछ दौरान मिले अहम सुरागों पर पुलिस कर रही है जांच -पुलिस कमिश्नर 
लुधियाना-(रघबीर) 
 विगत दिनों ढंडारी कलां में जलाकर मारी गयी लडक़ी शहनाज़ मामले में पुलिस को गिरफतार किये गए आरोपियों से कुछ अहम जानकारी हासिल हुई है जिस पर पुलिस गहराई से जांच कर रही है.। पुलिस ने विभिन्न टीमें बना कर प्रान्त से बाहर उस सुराग पर काम करने के लिए भेजी हैं.। अब तक इस मामले में शक के आधार पर पुलिस ने 9 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.। गिरफ्तार किये गए व्यक्तियों में मोहम्मद अनवर, मोहम्मद शहजाद,मोहम्मद नियाज, बिंद्र,अमरजीत,बब्बू भारती,विकास कुमार,विक्की व कदर शाम दिल्ली से गिरफ्तार किया गया आबिद शामिल हैं। देर शाम पुलिस कमिश्नर प्रमोद बान ने एक पत्रकार सम्मेलन दौरान बताया कि पुलिस द्वारा बनाई गयी स्पेशल इंवेसिटिगेशन टीम द्वारा की जा रही पूछ ताछ दौरान इस मामले में एक नया मोड़ आया है.। इस विषय में खुलासा करने से मना करते हुए उन्हों ने कहा कि पुलिस की दो तीन टीमें नए खुलासे पर अलग अलग एंगल पर काम कर रही हैं। उन्होंने बताया कि अभी गिरफतार हुए आबिद ने नए खुलासे में उजागर हुए गवाह की सहायता की थी,पुलिस उसी नए गवाह की तलाश में है.। उस नए गवाह ने मरने वाली लडक़ी के मोबाईल पर कई वार काल की थी।

नए टैक्सों के खिलाफ शिव सैना ने निगम कार्यालय के बाहर किया रोष प्रदर्शन

लुधियाना-(सम्राट) नगर निगम द्वारा नए टैक्स लगाने की भनक के लगते ही शिव सैना पंजाब ने नगर निगम के माता रानी चौंक स्थित ए ज़ोन के मुख्य द्वार पर रोष प्रदर्शन किया । शिव सैनिकों के प्रदर्शन की खबर जैसे ही निगम प्रशासन व जिला पुलिस को लगी तो नगर निगम के मेन गेट पर भारी पुलिस बल तैनात हो गया और निगम कर्मचारियों ने कार्यालय का मुख्य द्वारा ही बंद कर दिया। शिव सैना पंजाब के चेयरमैन राजीव टंडन ने इस दौरान कहा कि निगम कमिश्नर व मेयर शहर के विकास के नाम पर शहरवासियों पर टैक्सों का बोझ लादने के लिए हाउस की मीटिंग बुला कर योजना तैयार कर रहे हैं। जब कि निगम को चाहिए कि टैक्स लगाने की बजाए विज्ञापनों का टैंडर निकाले,अवैध बिल्डिंगों से टैक्स बसूल करे व जो कालोनाईजर कथित तौर पर नई कालोनियों को पुरानी दिखा कर सरकार को करोड़ों का चूना लगा रहे हैं, उनसे वसुल करे। परन्तु ऐसा न कर शहर वासियों पर नए टैक्सों का बोझ लादने की तैयारी हो रही है, जिसे सहन नहीं किया जा सकता। इस अवसर पर राकेश अरोड़ा,अश्वनी चोपड़ा,जयराम चावला ने कहा कि नगर निगम रेहड़ी फड़ी वालों को शहर में अलग से जगह मुहैया करवाए,सिटी बस को लोगों की सुविधा के लिए बेरोजगारों को नो प्रॉफिट नो लॉस पर देकर चालू करे.। रोष प्रदर्शन में राकेश कपूर,सनी कालिया,वरिंदर बेदी,दलीप ग्रोवर,विनोद शर्मा,नमित दीवान,अरुण बंटी,मोती भनोठ,नीरज चोपड़ा,राजेश शर्मा आदि उपस्थित थे.।

Friday 19 December 2014

-मामला मुम्बई में हुए हमले के आरोपी रहमान लखवी को जमानत देने का -

* भाजपा युवा मोर्चा व भाजपा प्राप्र्टी डिलर एंड कलोनाईजर सैल ने फूका पाकिस्तान का पुतला
लुधियाना (राज)
 मुम्बई में हुए 26/11 के आतंकी हमलों के मुख्य आरोपी लश्कर कमांडर जकी उर रहमान लखवी को गुरूवार को पाकिस्तान की एक अदालत द्वारा जमानत देने के विरोध में बीजेपी युवा मोर्चा पंजाब व भाजपा प्राप्र्टी डिलर एंड कलोनाईजर सैल पंजाब की ओर से विपन सूद काका व मोहित सूद की अध्यक्षता में स्थानीय फिल्ड गंज में पाकिस्तान का पुतला फूंका गया। प्रदर्शनकारियों को संबोध्ेिात करते हुए भाजपा प्राप्र्टी डिलर एंड कलोनाईजर सैल पंजाब के कन्वीनर विपन सूद काका व भाजपा युवा मोर्चा पंजाब के स्टेट वर्किंग कमेटी मैंबर मोहित सूद ने कहा कि आतंकवाद के मामले में  पाकिस्तान दोहरी नीति अपना रहा है। इसका जीता जागता सबूत बच्चों पर हुए आत्मघाती हमले पर आतंकवाद का सफाया करने के ब्यान व वहीं दूसरी ओर मुम्बई हमलों के आरोपी रहमान लखवी को जमानत देकर आतंकवाद पर दोहरी नीति का सबूत दिया है। उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तान में दोहरी हमले होते है तब वह तालीबानियों को बुरा कहते है वहीं जब भारत व दूसरे देशों में आतंकी हमले होते है तो वह उन्हें अच्छे तालीबानी कहते है। उन्होंने मुम्बई हमले के मास्टरमाईंड हफिद सईद पाकिस्तान सरकार के सहयोग से पाकिस्तान में शरेआम आतंकी रैलियां कर रहा है वह भारत को धमकियां दे रहा है। यहीं वस नहीं पाकिस्तान ने दाऊद इबराहिम लश्कर तायबा जैसे आतंकवादियों को पाकिस्तान में पनाह दे रखी है और वह पाकिस्तानी युवकों को जीहाद के नाम पर गुमराह करके भारत व दूसरे देशों में आतंकवाद फैला रहें है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद रूपी भसमा सूर ने जब अपने आका पाकिस्तान को ही भसम करने की कोशिश की तो पड़ोसी देशों में आतंकवाद के लिए जिम्मेवार लोगों को प्रोत्साहित करने वाला पाकिस्तान परेशान हो गया। रोष प्रदर्शन में विपन सूद काका, मोहित सूद, सुरिन्द्र नैय्यर बिट्टू, जनीश मेहरा, नरेश शर्मा, शिव जिंदल, कुशल सूद, संदीप वर्मा भोला, हरभजन सिंह, रविन्द्र नैय्यर, रिंकू पूर्णचंद, अमित शर्मा, खाती अग्रवाल, सतपाल गोगी, सतनाम सिंह, अमन सूद, मनिन्द्र सिंह मन्ना, रजीव पूरी, बिन्नी सभ्रवाल, प्रवीण सूद, शिफू भाटिया, शिब्बू सूद, जसप्रीत सिंह लक्की, अशोक कुमार, कुनाल शास्त्री, तरूण सूद, नरिन्द्र सचदेवा, सोनी खुराना, लवली भारद्वाज, पंकज चोपड़ा, यशपाल अरोड़ा, चिंटू कुमार, जोनी चोपड़ा, विजय भाटिया सहित अन्य मौजूद थे।

पंजाबी मूवी ‘क्रॉस कनेक्शन’ की स्टारकास्ट पहुंची लुधियाना

लुधियाना-(राज ) आने वाले पंजाबी फिल्म ‘क्रॉस कनेक्शन’ की पूरी स्टार कास्ट आज लुधियाना में सॉलिटेयर सिनेमाज में फिल्म की प्रमोशन के लिए पहुंची। पहुंचने वाली स्टार कास्ट में श्री निशांत भारद्वाज, डायरेक्टर, जसबीर ढिल्लों ,ढिल्लों क्रिएशंस ,लीड प्लेयर गैरी बड़ैच और सुमनदीप शामिल थे। ङ्क्त फिल्म का निर्माण जसबीर ढिल्लों ने किया है। उन्होंने इससे पहले कई फिल्मों की लाइन प्रोडक्शन और कास्टिंग की हैं जिनमें जब वी मैट, देव डी, लव आज कल और गुरदास मान, बब्बू मान, हरभजन मान आदि सितारों की कई फिल्में भी शामिल हैं। फिल्मों में काम करने के बाद वे फिल्म प्रोडक्शन के क्षेत्र में आ गए और उन्होंने ढिल्लों क्रिएशंस बैनर की स्थापना की। उन्होंने टेलेंट हंट शो ‘कला संगम’ को 2010 में प्रोड्यूस किया और इसे काफी सराहा भी गया। उन्होंने बेहद हिट राजस्थानी फीचर फिल्म टांको भिड़ गयो, को इस साल मई में ही प्रस्तुत किया है। क्रॉस कनेक्शन फिल्म के निर्देशक श्री निशांत भारद्वाज ने अपनी शुरुआत महान फिल्म निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी के साथ सहायक के तौर पर काम करने के साथ की। उनकी अन्य फिल्मों में छोटी सी मुलाकात, चंदरी उधासी माहरो बीर, लाला हरदोल, मेरी प्यारी नि मो और टांको भिड़ गयो, को भी काफी सराहा गया है।फिल्म को संगीत निर्देशन रि मी धर ने दिया है,जबकि  बलबीर सिंह ढिल्लों ने फिल्म के गीत लिखे हैं। सुधीर शर्मा फिल्म के लेखक हैं ।  नैंसी जौहल भी क्रॉस कनेक्शन के साथ फिल्मों के क्षेत्र में अपनी नई शुरुआत कर रही हैं। सुमनदीप  जानी वाली रंगमंच कर्मी हैं। लीड प्लेयर गैरी बड़ैच डिस्कवरी चैनल पर नियमित काम करते हैं  और उन्होंने अपने फिल्मी कैरिअर की शुरुआत बब्बू मान के साथ उनकी फीचर फिल्मों हश्र और एकम के साथ की थी। इस फिल्म में बागी भंगू जसबीर ढिल्लों, अनिता शब्दीश, राजिंदर रोजी और रमन ढिल्लों आदि ने भी काम किया हैं।

नकल के माध्यम से पास हुए विद्यार्थी देश का नेतृत्व सही ढंग से नहीं कर सकते--ढिल्लों

*5 वीं और 8 वीं की कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं पुन: शुरू करने की वकालत 
*गुरु नानक देव भवन में ज़ोन स्तरीय नकल विरोधी समारोह का आयोजन 
लुधियाना-(सम्राट)यदि परीक्षाओं के दौरान नकल ल रुझान न रोक गया तो आने वाली पीढिय़ां दुनियावी,नैतिक तथा वैयवहारिक शिक्षाओं से कोसों दूर रह जाएगी,जिसका नुकसान यह होगा कि नकल के सहारे पास हुए विद्यार्थी देश का सही ढंग से नेतृत्व नहीं कर सकेंगे और भारत देश अन्य देशों के मुकाबले काफी पीछे रह जाएगा। उक्त विचारों का प्रगटावा सिंचाई मंत्री शरणजीत सिंह ढिल्लों ने अपनी शनक ज़ाहिर करते हुए स्थानीय गुरनानक देव भवन में पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड व शिक्षा विभाग पंजाब के सहयोग से करवाए गए ज़ोन स्तरीय 'नकल विरोधी' समारोह को संबोधित करते हुए किया। उन्होंने कहा कि पंजाब की अकाली भाजपा सरकार प्रान्त और देश का सही अर्थों में विकास करने में विश्वास रखती है.। देश और प्रान्त का सही विकास तभी संभव है जब हमारी आने वाली पीढ़ी देश का  नेतृत्व करने के योग्य हो सकेंगी। नकल के सहारे पास होने वाले विद्यार्थी कभी भी देश का नेतृत्व नहीं कर सकते। नकल के इस रुझान के बढऩे में अध्यापक,बच्चों व अभिभावकों को एक समान दोषी मानते हुए ढिल्लों ने कहा कि अध्यापक बच्चों को पूरा सिलेबस करवाएं और अच्छे परिणाम प्राप्त करें। इसी प्रकार बच्चे व अभिभावक भी नकल का सहारा लेकर परीक्षा पास करने में विश्वास न रखे.। 5 वीं और 8 वीं की कक्षाओं की बोर्ड की परीक्षाओं की वकालत करते हुए उन्होंने कहा कि नकल को रोकने और बच्चों को मेहनत से पढाई करने के लिए प्रेरित करने के लिए इसे पुन: शुरू किया जाना चाहिए। अध्यापकों से अपील करते हुए ढिल्लों ने कहा कि बच्चों में पढाई की भावना के विकास के साथ साथ नैतिक जिम्मेदारी को समझने व साफ़ सफाई के प्रति भी उन्हें जागृ किया जाना चाहिए। पंजाब के अधिकतर बच्चे नाशो का शिकार हैं को श्री ढिल्लों ने सिरे से ख़ारिज करते हुए कहा कि यह आंकड़े मात्र एक या दो प्रतिशत हैं जबकि प्रचार यह हो रहा है कि पंजाब प्रान्त के सौ प्रतिशत नौजवन नशेड़ी हो चुके हैं.। इस गलत प्रचार से बचने की आवश्यकता है। उन्होंने अध्यापकों से आव्हान किया कि वह अपने स्कूलों के बाहर खुले मैडीकल स्टोरों की सूचना उन्हें दें ताकि यह पता लगाया जा सके कि बिना किसी डाक्टर या अस्पताल के यह मैडीकल स्टोर स्कूलों के बाहर क्यों चल रहे हैं? समारोह को संबोधित करते हुए स्कूलों की स्टेट कन्वीनर कम डिप्टी डायरैक्टर एससीईआरटी ने पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गयी इस नकल विरोधी मुहिम के विषय में विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला और अध्यापकों से अपील की, कि माहौल का निर्माण करने में अपना योगदान डालें। जिला शिक्षा अधिकारी (स)श्रीमती परमजीत कौर चहल ने मुख्यातिथी व अन्य प्रमुख शख्सियतों का स्वागत किया और विश्वास दिलाया कि जिला लुधियाना में नकल के रुझान को खत्म करने की हर संभव कोशिश की जाएगी। इस अवसर पर पंजाब राज्य योजना बोर्ड के उपचेयरमैन प्रोफैसर राजिन्द्र भंडारी,सुरेश टंडन,डिप्टी सीईओ कुलभूषण सिंह,गुरकीरत सिंह,हरिंद्रपाल सिंह हैरी,आशीष कुमार शर्मा आदि उपस्थित थे।

Thursday 18 December 2014

कौंसिल ने हिन्दू पुत्तरी पाठशाला के जरूरतमंद बच्चों को बांटे 70 गर्म कंबल

लुधियाना-(ठाकुर) सामाजिक  संस्था लुधियाना सिटीजन कौंसिल की  और से चलाई गई मुहिम के तहत हैबोवाल, चूहड़पुर रोड़ स्थित हिन्दू पुत्तरी पाठशाला स्कूल में जरूरतमंद परिवारों के 70 बच्चों को सर्दी की ठिठुरन से बचाने के लिए गर्म कंबल बांटे गए। 
इस अवसर पर कौंसिल के चेयरमैन दर्शन अरोड़ा ने कहा कि यहां अधिकरतर वे बच्चें है जिनकी माताएं घरों में काम करती है ओर पिता मेहनत मजदूरी करके दो वक्त की रोटी कमाते है। उन्होंने कहा कि स्कूल इन बच्चों को फ्री शिक्षा के साथ-साथ किताबे, वर्दी व खाना भी देता है इससे बढक़र कोई पुण्य कार्य नहीं है। कौंसिल के उप चेयरमैन अशोक धीर ने कहा कि संस्था द्वारा 1 हजार कंबल जरूरतमंद बच्चों को बांटने का लक्ष्य रखा गया है जिसे शीघ्र पुरा कर लिया जाएगा। यह सब कौंसिल सदस्यों के सहयोग से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह नेक कार्य इसी तरह निरंतर जारी रहेगा। इस अवसर पर स्कूली बच्चों व संस्था के पदाधिकारियों ने पाकिस्तान के पेशावर में स्कूल में तालिबानी हमले में मारे गए बच्चों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई। स्कूल के चेयरमैन विनय आदया ने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों के लिए जो यह कदम उठाया गया है वह सराहनीय है। इस अवसर पर कौंसिल के उपचेयरमैन अशोक धीर, प्रधान राजिन्द्र सिंह बसंत, ज्योतिषाचार्य सुख्मिन्द्र,  कीमती रावल, अजीतपाल सिंह, दीपक पुरी, रमनजीत लाली, राजन मग्गो, जगदीश आनन्द, भीमसेन छाबड़ा, डा.एस.बी.पांधी, अजिन्द्र सिंह सोढ़ी, रविनंदन शर्मा, आई.एस. खन्ना, सुनील जसूजा, ओमजी, नवल कौड़ा, प्रेम ग्रोवर, अजय सिद्धू, रजनीश जैन, अमन मल्हौत्रा, परगट सिंह, कमल सहगल, कमलेश धीर, गुलशन थम्मन, आनन्द सूद, सुरिन्द्र मोहन आदया, सुरेखा सहगल, स्वीटी बत्ता, रमा लिखी आदि ने अपना सहयोग दिया। 

एक ही रात में बैरिंग मार्केट की कई दुकानो के टूटे ताले

*दुकानो से नगदी व सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी ले गए चोर 
लुधियाना-(सम्राट) स्थानीय जगरांव पुल के समीप स्थित बैरिंग मार्केट में बीती रात चोरों ने कई  दुकानो के ताले तोड़ कर गल्ले में पडी धन राशि,एलसीडी व सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर पर हाथ साफ़ कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार उक्त सामान के अलावा कोई और सामान चोरी नहीं हुआ है,रात में पहरा देने वाले चौंकीदार का भी कोई पता नहीं चला,उसके मोबाईल फोन का स्विच भी बंद बता रहा है जिस कारण दुकानदारों की शक की सुई भी चौंकीदार की तरफ ही घूम रही है। घटना स्थल पर कई दुकानो के ताले टूटे मिले और कइयों को तोडऩे की कोशिश की गयी जिसमें चोर सफल नहीं हो सके। मार्केट के दुकानदार दशमेश बैरिंग स्टोर के मालिक ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी दुकान के शटर  का ताला तोड़ कर दुकान के गल्ले का ताला तोड़ करीं 9 हज़ार रुपये की नगदी चोरी हो गयी जबकि पंजाब बैरिंग एजैंसी के मालिक नरेंद्र सिंह के अनुसार चोरों द्वारा उनकी दुकान के शटर का ताला तोडऩे की कोशिश तो की गयी परन्तु वह सफल नहीं हो सके। गुरु कृपा इन्टरप्राइजेज के निपुन कपूर के अनुसार चोर उनकी दुकान से 25से 30 हज़ार के करीब नगदी व एक एलसीडी ले उड़े.। साहिल बैरिंग स्टोर के राकेश कुमार के मुताबिक चोरों ने उनकी दुकान में पडी करीब 5 हज़ार की नगदी व एक एलसीडी पर हाथ साफ़ कर दिया,जबकि बाला जी टूल्ज़ कार्पोरेशन के मालिक मुनीश स्याल की दुकान से चोरों ने 18 हज़ार नगद,कंप्यूटर की एलसीडी और सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर व पंजाब टूल्ज़ के मालिक इंद्रमोहन सिंह की दुकान से 7 हज़ार की नगदी पर चोरों ने हाथ साफ़ कर दिया। मौके पर पुलिस के आला अधिकरियों ने पहुँच कर दुकानदारों के बयान दर्ज करने के बाद कार्यवाई शुरू करदी है.। समाचार लिखे जाने तक चोरों का सुराग नहीं लगा था.। पुलिस तहकीकात कर रही है।

लुधियाना-मोगा- फिरोज़पुर सडक़ शीघ्र होगी चार मार्गीय,पंजाब की कई अन्य अह्म सडक़ों पर भी कार्य तेज़

लुधियाना- (सम्राट )नई दिल्ली से अमृतसर तक सडक़ीय मार्ग द्वारा सफर करने वाले यात्री शीघ्र ही और अधिक आनंदमयी सफर का लुत्फ उठा सकेंगे क्योंकि राष्ट्रीय राजमार्ग न: 1 (एन एच-1) पर पंजाब अधीन पड़ती सडक़ के मुख्य हिस्सों पर नेशनल हाई-वे अथॉरिटी ने कार्य आरंभ कर दिया है। 470 कि.मी लंबे इस मार्ग की पंजाब के उद्योगों के विकास में भी अह्म योगदान है। एन एच-1 को संपूर्ण करने के लिए 15 मई, 2015 तक का समय निर्धारित किया गया है। इस संबंधी अधिक जानकारी देते हुये पंजाब सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार ने बहुत बार नेशनल हाई-वे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पास इस राष्ट्रीय राजमार्ग को पूरा करने का मुद्दा उठाया था क्योंकि कई स्थानों से इसका कार्य गत् समय से बंद पड़ा था। उन्होंने कहा कि अब अथॉरिटी ने पंजाब की मांग मानते हुये कार्य में तेजी ला दी है और कई पुल जो अधूरे पड़े थे उनपर कार्य आरंभ कर दिया गया है। इस तहत 130 करोड़ रुपये की लागत वाले डेराबस्सी पुल के निर्माण का कार्य भी आरंभ कर दिया गया है। इसी प्रकार लुधियाना- फिरोज़पुर रोड पर 6 कि.मी के टुकड़े पर रुका हुआ कार्य भी आरंभ कर दिया गया है। इसी प्रकार लुधियाना-चंडीगढ़ रोड पर पड़ते 6 कि.मी के टुकड़े पर भी 15 फरवरी, 2015 तक संपूर्ण कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि नेशनल हाई-वे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बिद्धीपुर रेलवे फाटक से ढिलवां तक की 20 कि.मी लंबी सडक़ पर कार्य आरंभ कर दिया है और अमृतसर -पठानकोट राष्ट्रीय मार्ग पर भी निर्माण कार्य तेज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधाकिरण ने भरोसा दिया है कि लंबे समय से इंतजार किये जा रहे लुधियाना-मोगा-फिरोज़पुर सडक़ को चार मार्गीय करने का कार्य शीघ्र ही आरंभ कर दिया जायेगा। इस सडक़ पर एक निजी कंपनी द्वारा कार्य की लापरवाही के कारण यहां निर्माण कार्य रूका पड़ा था परंतु अब प्राधिकरण ने स्वयं कार्य अपने हाथ में लेने के लिए सहमति दी है। प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्रोजेक्ट अधीन अबतक कई चार मार्गीय सडक़ प्रोजेक्टों को 1314 करोड़ रुपये की लागत से पूरा कर लिया गया है। ऐसे प्रोजेक्टों संबंधी विस्तृत जानकारी देते हुये उन्होंने कहा कि कुराली -कीरतपुर साहिब की 44.600 कि.मी सडक़ को 309 करोड़ की लागत से पूरा कर लिया गया है। इसी प्रकार भोगपुर-मुकेरियां सडक़ को 300 करोड़ की लागत से दिसंबर 2013 में चार मार्गीय किया गया। उन्होंने बताया कि 102.420 कि.मी लंबी पंठानकोट-अमृतसर सडक़ को 705 करोड़ रुपये की लागत से नवंबर, 2014 में 4 मार्गीय कर दिया गया है।

सभी धर्मो के प्रतिनिधयों ने पाकिस्तान मेें आंतकी हमले के शिकार हुए मासूम बच्चों को भेंट की श्रद्धाजंलि

* बाबा जसवंत सिह,  बाबा कुलवंत भल्ला , पास्टर दरबारा सिंह और मुस्तकीम अहरारी ने जताया शोक 
लुधियाना-(सम्राट ) एक्टिव एंटी क्रप्शन ग्रुप की तरफ से पाकिस्तान में आंतकी हमलें में मारे गए मासूमों को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए बुधवार देर शाम ईसा नगरी पुली से मिनी रोज गार्डन तक कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। बाबा जसवंत सिंह नानकसर वाले, कैलवरी चर्च के पास्टर दरबारा सिंह, बाबा कुलंवत भल्ला जी और जामा मस्जिद के प्रतिनिधि मस्तकीम अहरारी सहित विभिन्न धार्मिक, समाजिक व राजनितिक दलों के प्रतिनिधियों स्कूली छात्रों व एक्टिव एंटी क्रप्शन ग्रुप के सैंकड़ों सदस्यों ने कैंडल मार्च में शामिल होकर पाकिस्तान में आंतकियों का शिकार होने वाली मृतक मासूम ंिजदगीयों को श्रद्धांजलि भेंट करते हुए मानवता के कातिल आंतकियों के ठिकानों को ध्वस्त करने की मांग की। एक्टिव एंटी करप्शन ग्रुप के अध्यक्ष रमेश बांगड़ और युवा नेता गुरदीप सिंह गोशा ने कैंडल मार्च में उपस्थित सभी वर्गो के लोगो की तरफ इशारा करते हुए कहा कि कैंडल मार्च में हिन्दू,मुस्लिम ,सिख, इसाई भाई भाई के नारे के तहत एक्त्रित हुए सभी धर्मो व वर्गो के लोगो ने आज गुलदस्ते के रुप में प्रर्दशन करके विश्व में जेहाद के नाम पर आंतक फैला कर फिरकाप्रस्ती का खेल खेलने वाली ताकतों को मुंह तोड़ जवाब देकर साबित किया है कि फिरकाप्रस्त ताकतें हमारे बीच फूट डालने में सफल नहीं हो सकती। उन्होने संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों से आग्रह किया कि वह एकजुट होकर आंतकी ताकतों को ध्वस्त करने के प्रयास करें। इससे पूर्व हरिन्द्रा माडल स्कूल, और बी आर अंबेदकर स्कूल के बच्चों ने भी आंतकवाद के हाथों मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि भेंट की। इस अवसर पर गुरप्रीत राजू, कुनाल सचदेवा, सेवक ग्रेवाल, राजीव लव्ली, मनप्रीत शिब्बू, करन बांगड़, रजत बांगड़, सुरजीत सचदेवा, गुरप्रीत हैप्पी, चन्नप्रीत नीटू, नरेश लौदिया, कर्मजीत सिंह मान, सुखदेव सोढी व नवनीत सिंह सहित अन्य भी मौजूद थे।

Wednesday 17 December 2014

प्लास्टिक डोर के खिलाफ ए.ए.सी ने चलाया जागरूकता अभियान

*घण्टाघर चौक पर ए ए सी के स्वंयसेवकों ने आमजन को दर्शाए प्लास्टिक डोर से होने वाले नुकसान
लुधियाना-(रघबीर ) पिछले लंबे समय से आम लोगों व बेजुबान पक्षियों,दो पहिया वाहन चालकों के लिए घातक सिद्ध हो रही प्लास्टिक की डोर (चाइना डोर) के खिलाफ समाज सेवी संस्था एक्शन अगेंस्ट करप्शन के स्वंय सेवकों ने स्थानीय घण्टाघर चौक पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रकांत चड्डा व जिला प्रधान गुरविंदर छतवाल की अध्यक्षता में जागरूकता कैंप लगाया। संस्था के स्वंय सेवकों ने प्लास्टिक डोर से होने वाले हादसों व नुकसान के प्रति आम लोगों को जागरूक किया। संस्था के स्वंय सेवक साहिल कश्यप,केशव बांसल,लक्की कुमार व बस्ती  जोधेवाल मण्डल अध्यक्ष मलकीत सिंह ने अपने शरीर पर चोटों के निशान दर्शाते हुए नुक्कड़ नाटकीय ढंग से सन्देश दिया । संस्था के सदस्यों ने राहगीरों को रोक कर इस घातक डोर को न खरीदने की भी अपील की करते हुए इससे होने वाले दुश्परिणामपं के बारे में अवगत  करवाया । उन्होंने आम जनता से यह भी अपील की,कि वे चंद रुपयों व सस्ते के लालच में अपने बच्चों को प्लास्टिक डोर खरीद कर न दें। संस्था के मुख्य प्रवक्ता व अध्यक्ष चन्द्रकांत चड्डा ने अपने सम्बोधन में कहा कि मानवीय जीवन व पक्षियों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रही प्रतिबंधित प्लास्टिक डोर पर जहां प्रशासन ने रोक लगाई है वही आम जन को भी समाज के प्रति बनता अपना सामाजिक दायित्व निभाना चाहिए।चड्डा ने कहा की सभी अभिभावकों से अपील की वे संस्था द्वारा शुरू किए इस संघर्ष में अपना सहयोग दे व् अपने बच्चों व् बेजुबान पक्षियों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रही प्लास्टिक डोर पर जमीनी स्तर पर प्रतिबन्ध लगाने में प्रशासन की मदद करे।चड्डा ने प्रशासन पर भी अफ़सोस जताते हुए कहा की शायद प्रशासन मनुष्य जीवन व् बेजुबान पक्षियों के जीवन की हो रही दुर्गति पर गम्भीर नहीं है यही वजह है कि कुछ रसूखदार बिना किसी की परवाह किए बिना नियमों की धज्जिया उड़ाते हुए सरेआम इस घातक डोर का धड़ल्ले से व्यापार कर रहे हैं। उन्होंने कहा की जल्द ही इस गम्भीर समस्या पर नकेल कसवाने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री स.प्रकाश सिंह बादल को एक मांगपत्र सौंप कर उक्त घातक प्लास्टिक डोर पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध  लगवाने की मांग की जाएगी। इस अवसर पर संस्था के मुख्य सलाहकार मनोज चौहान,पंजाब सचिव गुरदीप सिंह सन्नी,जिला कार्यकारिणी सदस्य जौनी मेहरा,जयदीप सिंह,कुणाल शर्मा,दीपक अवस्थी,बलविंदर सिंह,करण जंड,राहुल कुमार,मनिंदर सिंह,सिमरनजीत सिंह शेरी,गुरप्रीत सिंह,उत्सव कुमार,आनंद प्रकाश,संदीप सन्नी,गुरमीत सिंह,दीपा जट्ट,मंदीप सिंह,मनप्रीत सिंह,राजकुमार,राजिंदर गिल,पंकज कुमार,विशाल शर्मा आदि उपस्थित थे।

अलग-अलग जगह से चोरी की मोटरसाईकिल व 11 पेटियाँ शराब सहित आरोपी काबू

लुधियाना-(शिवराज शर्मा ) अपराधिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए जिला पुलिस प्रशासन द्वारा लगाए जाने वाले नाकों के दौरान एंटी नारकोटिक्स सैल के इंचार्ज हरबंस सिंह के नेतृत्व वाली पुलिस पार्टी ने अलग अलग जगाहों से नाकाबंदी के दौरान दो आरोपियों को गिरफ़तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पहले मामले में एएसआई कश्मीर सिंह ने जालंधर बाईपास पर की गयी नाकाबंदी के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर थाना सलेम टाबरी के अंतर्गत पड़ते गुरु रॉय नगर निवासी लखबिंद्र सिंह उफऱ् प्रीत पुत्र साधु सिंह जो मूल रूप से गांव चमियारी थाना अजनाला का निवासी है को चोरी के  मोटर साईकिल सहित काबू किया है। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 379-411 के तहत थाना सलेम टाबरी में मामला दर्ज कर लिया गया  है।  पूछ ताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि उक्त पकडे गए आरोपी पर पहले भी आबकारी एक्ट व मोटरसाईकिल चोरी के मामले दर्ज है,और जमानत पर आया हुआ है। इसी प्रकार दुसरे मामले में एंटी नारकोटिक्स सैल के एएसआई सुखदेव सिंह ने काकोवाल रोड पर की गयी नाकाबंदी के दौरान सनी गिल पुत्र अशोक कुमार को मोटरसाईकिल सहित काबू   करके उसके कब्जे से 11 पेटियाँ अवैध शराब बरामद की है
। आरोपी के खिलाफ थाना मेहरबान में आबकारी  एक्ट की धारा 61-1-14 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पाकिस्तान में बच्चों का कत्लेआम दरिंदगी की इंतिहा,

नवाज शरीफ को इस्तीफा दे देना चाहिए: शाही इमाम पंजाब
लुधियाना-(सम्राट) पेशावर में गत दिवस आतंकवादियों की ओर से आर्मी स्कूल पर हमला करके कत्ल कर दिये गये 132 मौसूम बच्चों को शहीद बताते हुए पंजाब के शाही इमाम पंजाब मौलाना हबीब-उर-रहमान सानी लुधियानवी ने गहरे दु:ख का प्रगटावा किया। शाही इमाम ने कहा कि बच्चों को कत्ल करना इंसानियत से गिरी हुई हरकत है। आतंकवादियों की इस नापाक हरकत ने दरिंदों को भी शर्मिंदा कर दिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के सियासतदान खुद आतंकवादी हैं। उनकी नापाक नीतियों की वजह से ही आए दिन वहां मौसमों का कत्लेआम किया जा रहा है। मौलाना हबीब उर रहमान ने कहा कि नवाज शरीफ जो कि अब कह रहे हैं कि वह आतंक का नामो निशान मिटा देंगे, वह निकम्मे प्रधान मंत्री साबित हुए हैं। शाही इमाम ने कहा कि इस नापाक हरकत के बाद बड़ी-बड़ी डीगें हांकने की बजाए नवाज शरीफ तुरन्त इस्तीफा दे दें। नवाज शरीफ को मासूम बच्चों के इस कत्लेआम के बाद कोई हक नहीं है कि वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने रहें। शाही इमाम ने कहा कि ऐसी हरकत जेहाद नहीं हो सकती क्योंकि इस्लाम बेगुनाहों के कत्ल को दुनिया का सबसे बड़ा गुनाह करार देता है। ऐसे कातिल दरिंदों को सरेबाजार फांसी दे देनी चाहिए। शाही इमाम मौलाना हबीब उर रहमान ने कहा कि हम दुआ करते हैं कि शहीद बच्चों के मां-बाप को खुदा सब्र करने की हिम्मत दे....आमीन। इस अवसर पर नायब शाही इमाम मौलाना उसमान रहमानी, गुलाम हसन कैसर, अंजुम असगर, मुहम्मद खालिद, कारी मोहतरम, मुफ्ती जमालुद्दीन, मुहम्मद तनवीर आलम, सरफराज अहमद, मुहम्मद सिकंदर, शहनवाज अहमद, मुहम्मद मेजर आलम, मौलाना महबूब आलम, शाकिर आलम, मुजीब-उर-रहमान, मुहम्मद रब्बानी, सूरज अंसारी तथा शाही इमाम पंजाब के मुख्य सचिव मुहम्मद मुस्तकीम मौजूद थे।

नई को पुरानी कलौनी बता कर सरकारी खजाने को करोड़ों का चूना

*फील्ड स्टाफ व कालोनाईजरों की मिली भुगत से हो रहा गोल माल--शिव सैना  
लुधियाना-(सम्राट) लुधियाना का सच्च अभियान के तहत शिव सैना पंजाब ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जबर्दस्त अभियान छेडऩे की घोषणा हुए पहला मोर्चा ग्लाडा व नगर निगम अधिकारीयों के खिलाफ लगाया। शिव सैना पंजाब के चेयर मैन राजीव टंडन ने नई कलौनियों को पुरानी बता कर सरकारी खजाने को करोड़ों रुपये का चूना लगाने का खुलासा करते हुए कहा  कि ग्लाडा के फील्ड कर्मचारी  व कालोनाइजरों की मिली भुगत से यह सब गोल माल किया जा रहा है। शिव सैना पंजाब ने आज स्थानीय फिरोज़पुर रोड स्थित ग्लाडा कार्यालय के समक्ष रोष प्रदर्शन करते हुए मुख्य प्रशासक को ज्ञापन सौंपा। रोष प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे चेयरमैन राजीव टंडन,राकेश अरोड़ा,राकेश कपूर,अश्वनी चोपड़ा,शक्ति डाबी ने आरोपी कर्मचरी व कलौनाइजरों के खिलाफ कार्यवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा  कि वर्ष 2013 में पंजाब सरकार ने एक नोटिफिकेशन नंबर 12 -2-2013 /5 एच जी 2 /2245 जारी करके पुरानी कलौनियों को कंपाउंडिंग फीस व डिवैल्पमैट चार्ज लेकर रेगुलर करने की नीति  बनाई थी। इस संबध में सरकार ने सभी जिलाधीशों को कलौनियों से संबंधित विभागों पुड्डा व नगर निगम से अंन-आथोराइज़्ड  कॉलौनियों व कमर्शियल कंप्लैक्सों की सूची लेने के लिए कहा था। उस नीति के तहत यदि कलोनाइजर नहीं मिलता तो कालौनी मे रह  रहे सभी  लोग अपनी फीस व अपना  डिवैल्पमैंट चार्ज जमा करवा कर एन. ओ. सी ले सकते हैं,परन्तु  इस नीति का दुरूपयोग करते हुए ग्लाडा व नगर निगम के फील्ड कर्मचारियों  ने कलोनाइजरों के साथ कथित मिलीभुगत करके नई कलौनियों को भी पुरानी दिखाना शुरू कर दिया। इसी तरह की उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि भामियां रोड पर जैन विला के सामने व पीछे करीबन 20 एकड़ में एक नई कलौनी का निर्माण किया जा रहा है जिसकी सडक़ें तो नई बनी है और सीवरेज का काम चल रहा है,इस कालौनी में 15-20 फुट गहरे गढ्ढों को मिट्टी,राख और सबस्टैंडर्ड फीलिंग के साथ भर कर पिछली तारीखों में दर्शाया जा रहा है और करीबन 40 लाख रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से फीस न देकर सरकार को चूना लगाने की कोशिश की जा रही है । इसके अतिरिक्त राहों रोड,धादरा रोड पर भी नई कलौनियों को पुरानी कालौनी दिखाया जा रहा हैं। उन्होंने ग्लाडा अधिकारियों पर इस मामले को नजर अंदाज करने का आरोप लगाते  हुए कहा कि इन अधिकारियों को लोगों के जान माल की कोई फि़क्र नहीं। उक्त कालोनी में  जब लोग अपने मकान बनाएंगे तो  भूचाल आदि के आने पर बड़ी दुर्घटना का शिकार हो सकते है। उन्होंने ग्लाडा अधिकारियों से मांंग करते हुए कहा कि 15- 20 फुट गहरे गढ्ढे भरने के लिए राख,व सबस्टैंडर्ड मिट्टी का प्रयोग कैसे किया जा रहा है? उन्होंने इस मामले में आरोपी पाए जाने वाले कथित कर्मचारियों और कालोनाइजरों के विरुद्ध सख्त कार्यवाई करने की मांग की। ग्लाडा के मुख्य प्रशासक प्रदीप अग्रवाल ने शिव सैनिकों को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही इस मामले की जांच करने के उपरांत कार्यवाई की जाएगी। इस अवसर पर राकेश अरोड़ा,अमित अरोड़ा,राकेश कपूर,प्रवीण मक्कड़,अश्वनी चोपड़ा,डा.विपन खत्री,वरिंदर बेदी,मोती भनोठ,प्रिंस शर्मा,सीबी सिंह,सन्नी कालिया,शक्ति डाबी,नमित दीवान,नीरज चोपड़ा,राजेश बेदी,दीपू मेहरा,वीरू मेहरा,सग्गड़ फौजी ग्रेवाल,रोशन,धन सिंह आदि शामिल थे.। 

बग्गा ने मैरिज पैलेस संचालको से बैठक कर किया समस्याओं का समाधान

* मौके पर मौजूद कर व आबकारी विभाग के अधिकारियों को समाधान के दिए आदेश
लुधियाना--- व्यापार ट्रेड बोर्ड (कर व आबकारी) पंजाब सरकार के चेयरमैन और अकाली दल लुधियाना शहरी-1 के अध्यक्ष मदन लाल बग्गा  ने बुधवार को फिरोजपुर रोड स्थित शहनशाह पैलेस में लुधियाना मैरिज पैलेस एसोसिएशन के पदाधिकारियों  के साथ बैठक करके मौके पर ही मौजूद आबकारी व कर विभाग के एईटीसी-1 पवन गर्ग, एईटीसी-2 राजिन्द्र कौर और एईटीसी-3 एच एस गोत्रा को दिशा निर्देश देकर स्थानीय स्तर पर हल होने वाली सम्सयाओं का तुरन्त समाधान करने के लिए कहा। बैठक के दौरान एसोसिएशन की तरफ से मैरिजों पैलेसों में शराब के सेवन का परमिट सिस्टम खत्म करके ग्राहकों की बजाए मैरिज पैलेस संचालकों से एकमुश्त टैक्स वसूलने के प्रावधान को लागू न करने के सुझावों पर मदन लाल बग्गा  ने मैरिज पैलेस एसोसिएशन सदस्यों को भरोसा दिलाया कि वह इस बारे में जल्दी ही राज्य के उपमुख्यमंत्री व संबधित विभाग के अधिकारियों से बातचीत करके मैरिज पैलेस एसोसिएशन को राहत दिलवाने के प्रयास करेंगे। बग्गा
 ने पंजाब सरकार की व्यापार व व्यापारी हितैषी नितियों की जानकारी देते हुए कहा कि उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने राज्य के अधिकारियों को दिशा निर्देश देकर पहले ही राज्य के व्यापार व उद्योग को प्रफूल्लत करने के लिए राज्य के व्यापारीयों व उद्योगपतियो के साथ दोस्ताना संबध कायम करके उनके सुझावों के अनुसार ही नितियां तैयार करने की हिदायत करके दोस्ताना संबध कायम करने को कहा है। एसोसिएशन अध्यक्ष अमरजीत सिंह संत ने मदन लाल बगगा का धन्यवाद करते हुए कहा कि बगगा ने आज पहल करके खुद मैरिज पैलेसों के संचालकों से बातचीत करके सम्सयाओं के सामधान का जो प्रयास किया है। उसके लिए हम बगगा का धन्यवाद करते हैं। इस अवसर पर मैरिज पैलेस एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह संत, सरंक्षक सुर्दशन जैन भोला, सचिव साहिल सूद,जतिन्द्र टिंकू, सरवण सिंह, अशवनी भाटीया, जसबीर सिंह, इंद्रजीत खुराना, जतिन्द्र सिंह बेदी सहित अन्य भी मौजूद थे।

Saturday 13 December 2014

हौजरी वेस्टेज के गोदाम में आग लगने से भारी नुकसान

लुधियाना- (सम्राट ) स्थानीय टिब्बा रोड, राम नगर गली नंबर दो में हौजरी की वेस्टेज के एक गोदाम में आग लगने से हडकंप मच गया। सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की गाडिय़ों ने मौक पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। प्रत्यक्षदॢशयों से मिली जानकारी के अनुसार यह आग आज सुबह 11 बजे लगी। जिसमें गोदाम के पीछे ही रहते गोदाम के मालिक राजिंदर कुमार की पत्नि ने धुआं निकलते हुए देखा तो शोर मचाया। इलाका निवासियों ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी, जहां से सूचना मिलने पर चौंकी इंचार्ज टिब्बा रोड हरभजन ङ्क्षसह ने फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। घटनास्थल पर पहुंचकर फायर बिग्रेड के दस्ते ने तीन दमकलों की सहातया से आग पर काबू पा लिया। इस दौरान मौके पर भारी संख्या में इलाका निवासी भी एकत्रित हो गए। जिन्होंने गोदाम के साथ लगते खाली प्लाट में बंधी दो गायों को तुरंत वापस से बाहर निकाला। गोदाम मालिक की पत्नि ने पुलिस को बताया कि घटना के समय इलाके की बिजली गुल थी। फिर भी आग कैसे लगी, समझ से परे है। मौके पर गोदाम मालिक नहीं था। जिसने बाद में बताया कि आग लगने का कारण नहीं पता चल पाया है तथा उसका लाखों रूपये का नुकसान हो गया है।

सांसद बिट्टू, डाबर, आशू व टपारिया ने मृतक परी के परिजनो से शोक व्यक्त कर बंधाया ढांढस

लुधियाना- (शिवराज शर्मा ) सांसद रवनीत सिंह बिट्टू, विधायक भारत भूषण आशू, विधायक सुरिन्द्र डाबर,लुधियाना कांग्रेस के प्रभारी फतेह जंग सिंह बाजवा और महिला कांग्रेस अध्यक्ष लीना टपारिया ने ढंडारी कलां में आसामाजिक तत्वों की तरफ से गत दिसव जिंदा जलाई परी नामक लडक़ी के निवास पर उसके परिजनों के साथ बैठक करके शोक जताकर ढांढस बंधाया। कांग्रेसी नेताओ ने पीडि़त परिवार को भरोसा दिलाया कि वह परी को इंसाफ दिलवाने के लिए लड़ी जाने लड़ाई में परिवार के कंधे से कंधा मिलाकर हर तरह की मदद करेगा। अगर राज्य सरकार ने परिवार को इंसाफ दिलाने में देरी की तो कांग्रेस पार्टी सडक़ों पर उतर कर आंदोलन करने से भी गुरेज नहीं करेगी। उन्होने पारिवारिक सदस्यों की तरफ से समय रहते पुलिस की तरफ से आरोपियों पर कारवाई न करने के आरोप लगाने पर कहा कि अगर पुलिस समय पर आरोपियो पर कारवाई करती तो परी की जान बचाई जा सकती थी। कांगरेसी नेताओ ने आरोपियो के खिलाफ शिकायत करने पर भी कारवाई न करने वाले पुलिस कर्मचारियो को भी हत्या की साजिश में शामिल करके केस दर्ज करने की मांग की।  

बदहाल कानून व्यवस्था के विरोध में फूंका कांग्रेसीयों ने बादल सरकार का पुतला

लुधियाना- (राजकुमार ) कांग्रेसियों ने कांग्रेस भवन के बाहर महानगर में जंगलराज कायम होने के विरोध में पंजाब सरकार का पुतला फूंक कर गत दिवस ढंढारी क्षेत्र में दिन दिहाड़े लडक़ी को जलाने, लूटपाट, दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं की निंदा की। लुधियाना कांग्रेस के प्रभारी फतेह जंग सिंह बाजवा ने आरोप लगाया राज्य में कानून व्यवस्था के बद से बदतर होने के आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य पर सतासीन लोग व पुलिस प्रशासन लोगो के जानमाल की सुरक्षा करने में असफल साबित हुआ है। जिसके चलते अपराधिक किस्म के लोग प्रशासन की नाक के नीचे अपराध करके सुरक्षित भाग निकलते हैं। इस अवसर पर इस अवसर पर पार्षद बलकार सिंह संधू, डा. जयप्रकाश, सन्नी भल्ला, वरिन्द्र सहगल, नरिन्द्र शर्मा, अमरजीत सिंह ओबराए, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गागट, मनप्रीत गरेवाल, रौकी भाटिया, गुरमुख मिट्ठू, संजय शर्मा, जरनैल सिंग शिमलापुरी, यादविन्द्र सिंह राजू, विपन अरोड़ा, प्रितपाल सिंह घायल, गोल्डी शर्मा, हरदेव सिंह रोशा, अल्का मल्हौत्रा, तरक्की लाल थापर, योगेश हांडा और रौकी भार्गव सहित अन्य भी मौजूद थे।

Tuesday 9 December 2014

हिन्दू सिख जागृति सेना द्वारा डाक्टर माफिया के खिलाफ शुरू किए गए आन्दोलन को मिलने लगा सही रास्ता -

 *मैडिकल कौंसिल आफ इंडिया ने जारी किए 3 बड़े अस्पतालों और 12 डाक्टरों की जांच के आदेश
सेवा भावना के पहचान रखने वाले डाक्टरी पेशे को कुछ लोगो ने स्वार्थो की पूर्ति के लिए बनाया माफिया राज 
लुधियाना- (राजकुमार)
 हिन्दू सिख जागृति सेना की तरफ से पिछले एक वर्ष से जनता को सस्ता इलाज उपलब्ध करवाने के लिए उद्देश्य से डाक्टरों की तरफ से महंगी ब्रांडेड दवाइयां लिखने की बजाए जैनरिक दवाइयां लिखने के लिए किए जा रहा संघर्ष उस समय सफल दिखाई दिया जब जागृति सेना की तरफ से की गई शिकायत पर गौर करते हुए मैडिकल कौंसिल आफ इंडिया ने कारवाई करते हुए लुधियाना के 3 बड़े अस्पतालों सहित महानगर के 12 डाक्टरों को खिलाफ जांच के लिए राज्य सरकार हैल्थ डायरैक्टर को आदेश जारी करके समयबद्ध सीमा में रिपोर्ट देने को कहा है। हिन्दू सिख जागृति सेना के अध्यक्ष प्रवीण डंग ने फोर्टिस अस्पताल, सतगुरू प्रताप सिंह अपोलो अस्पताल, सेंटर फॉर चाइल्ड हैल्थ एंड स्पेशलिटी क्लिनिक, किडनी केयर एंड डायलिसिस सेंटर, डा.ओ.पी.अरोड़ा, डा. विकास गुप्ता, डा. इकबाल सिंह आहूजा, डा. जगजीत सिंह आहूजा, डा. राम सिंह, डा. सर्बजोत सिंह, डा.कल्पना सिंह, डा. बी.के.गुप्ता, डा. मनोज सोबती, डा. सतीश घाटी, डा. कोमल घाटी, डा. सुमिता सोफ्त समेत राजस्थान स्थित इंदिरा इनफर्टिलिटी क्लिनिक एंड टेस्ट बेबी सेंटर के खिलाफ संबधित राज्यों के डायरेक्टर हेल्थ को नोटिस जारी करते हुए तय समय सीमा में कानूनों के उल्लंघन करने वाले डाक्टरों की जांच करके उचित कारवाई करने का निर्देश दिया है। वहीं शिकायतकर्ता पक्ष हिन्दू सिख जागृति सेना को भी इसकी जानकारी देेने को कहा है। डंग ने डाक्टरों पर नियमों का उल्लंघना के आरोपो की जांच को जागृति सेना के संघर्ष की जीत का पहल चरण बताते हुए कहा कि उनकी तरफ से किए संघर्ष के चलते केन्द्रीय सरकार और राज्य सरकार का स्वास्थय विभाग लोगो को सस्ता इलाज उपलब्ध करवान के लिए सरगर्म हो गया है। देश के स्वास्थ मंत्रालय द्वारा जो नवीनतम आदेश जारी करके के देश के सभी डाक्टरों को कहा गया है। केन्द्र सरकार के स्वास्थय मंत्रालय ने आदेश जारी करके डाक्टरों को जैनेरिक दवाई का नाम केवल कैपिटल अक्षरों में ही लिखने के आदेश दिए है। इन आदेशों से कमीशन के चक्र में डाक्टरों की तरफ से लिखी जाने वाली महंगी ब्रांडेड दवाइयां के माध्यम से मरीजो को लूट कुछ कम होने की उम्मीद कायम हुई है। उन्होने कहा कि केंद्र सरकार के इन आदेशों से दवाई कंपनियों से सांठ गांठ करने वाले बड़े मगरमछों को अपना धंधा बंद होता देख घबराहट हो रही है। इसका ताजा उदाहरण इंडियन मेडिकल कौंसिल आफ़ पंजाब के अध्यक्ष का ब्यान की जिसमें उन्होने मैडिकल कौंसिल आफ इंडिया के कानूनों को बदलवाने की बात सार्वजनिक तौर पर की है। उन्हें डर है कि अगर कैपिटल में जैनेरिक दवाइयां लिखने की कानून लागू हो गया तो डाक्टरों की तरफ से मरीजों को लूटने का धंधा बंद हो जाएगा। प्रवीण ने कहा कि जब तक लोगो को इन कानूनों के जानकारी नहीं थी तब तक इनको ऐसे कानूनों से कोई समस्या नहीं थी पर अब जब यह कानून ठंडे बस्ते से निकल कर लागू होने लगे है तो इंडियन मेडिकल कौंसिल आफ़ पंजाब के अध्यक्ष अपने पर शिकंजा कसने वाले कानूनों को ही बदलने की बात करने लगे है। इस अवसर पर युवा अकाली नेता गुरदीप सिंह गोशा, बसपा रे मिशनरी नेता रमनजीत लाली, समाज सेवक संगठन के अध्यक्ष पूर्ण प्रकाश, चरणजीत कुमार, भूपिन्द्र बंगा, सुरजीत जैन, महेश शर्मा, कपिल देव, सचिन बजाज, अभी छाबड़ा, साहिल खुराना भी उपस्थित थे ।

ट्रैफिक समस्या को लेकर ‘लुधियाना चण्डीगढ़ क्यों नहीं बन सकता?’’ डाक्यूमेंट्री की शूटिंग संपन्न

लुधियाना-(सम्राट) रक्षा ज्योति फाउडेशन द्वारा ट्रैफिक समस्या को लेकर बनाई जा रही फिल्म ‘‘लुधियाना चण्डीगढ़ क्यों नहीं बन सकता?’’ का सफल शूट शहर के विभिन्न हिस्सों में किया गया। जिस में मीडिया वर्क तथा जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। फाउडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशिवनी बहल ने विशेष रूप से सभी का आभार व्यक्त किया। आम जनता का आभार प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि इस शूट के दौरान आम नागरिकों द्वारा विशेष सहयोग प्राप्त हुआ तथा उन्होंने ट्रेफिक नियमों की पालना करने का प्रण लिया। शूटिंग के दौरान पुलिस कमिश्रर प्रमोद बान, जिलाधीश  रजित अग्रवाल, डीआईजी लुधियाना रेंज जी.एस. ढिल्लों, डीसीपी श्रीमती निलांबरी जगदले के अलावा एडीसीपी ट्रैफिक गुरदीप सिंह, जिला ट्रांसपोर्ट अधिकारी अनिल कुमार गर्ग,एसीपी ट्रैफिक  डा. रिचा अग्निहोत्री, एसीपी साउथ रुपिंदर कौर सरां के साथ स्कूलों के प्रिंसीपल व छात्र तथा शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने अपना संदेश दिया। जिलाधीश रजत अग्रवाल ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि वह टैफिक नियमों की पालना करे तथा छोटी आयु में स्कूली छात्र किसी भी प्रकार के वाहन चलाने से गुरेज करें और स्कूल जाने के लिए सिर्फ स्कूली बसों का ही उपयोग करें। ऐसा करने से स्कूली छात्र दुर्घटनाओं का शिकार होने से बचेंगे । डीसीपी निलांबरी जगदले ने कहा कि ‘‘लुधियाना चण्डीगढ़ क्यों नहीं बन सकता? ’’ फिल्म बनाने में सहयोग देकर एक अच्छे नागरिक होने का उदाहरण दें और लुधियाना शहर को चण्डीगढ़ की तरह ट्रैफिक  मुक्त शहर बनाएं। डीआईजी लुधियाना रेंज  जी.एस. ढिल्लों ने नेशनल हाईवे पर चलने वाले वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि वह हमेशा सही लाईन का प्रयोग करें तथा शराब पीकर अपना वाहन न चलाएं ताकि दुर्घटनाओं से बचाया जा सके।  अशिवनी बहल ने बताया कि अगामी दो दिनों में चण्डीगढ़ में उनकी पूरी टीम द्वारा ट्रेफिक व्यवस्था को शूट किया जायेगा तथा इस के साथ ही उन्हेंने स्कूलों के प्रबंधकों से अपील की कि वह अपने स्कूल में ट्रेफिक समस्या के प्रति एक विशेष पीरीयड लगाएं जिसमें छात्रों को ट्रेफिक की समस्या के लिए जागरुक किया जाये।श्री बहल ने  कहा कि फाउडेशन का प्रत्येक सदस्य एसीपी घरुव दहिया को पूर्ण सहयोग देगा तथा उनके साथ हर समय खड़ा रहेगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस डाकूमैंटरी रिलीज समारोह पर उन्हें विशेष रूप से सम्मानित भी किया जायेगा।

बग्गा ने पार्षदों व निगम अधिकारियो सहित बुड्ढे दरिया का दौरा कर तैयार की सफाई की योजना

लुधियाना-(शिवराज शर्मा
) अकाली दल लुधियाना शहरी-1 के अध्यक्ष और पंजाब ट्रेड बोर्ड के वाइस चेयरमैन मदन लाल बग्गा ने मंगलवार को नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर अमरजीत सिंह सेखों, एसडीओ आर पी गुप्ता , सैनेटरी इंस्पैक्टर बंटी, पार्षद रघबीर बीरा, पार्षद पति कृष्ण खरबंदा, अशोक मनचंदा और भरत दुआ के साथ चांद सिनेमा, पीरु बंदा, चंद्र नगर के आसपास बुड्ढे नाले की सफाई व किनारों पर बिखरी गंदगी का निरिक्षण करके बुड्ढे दरिया की सफाई की योजना तैयार की। इस दौरान मदन लाल बगगा ने स्थानीय लोगो की तरफ से दरिया की सफाई के लिए दिए सुझावों से ज्वाइंट कमिश्नर ए एस सेखों व निगम अधिकारियों को अवगत करवाया। बगगा ने बताया कि जल्दी ही निगम अधिकारियों के साथ बैठक करके बुड्ढे दरिया की सफाई के प्रंबध करके आस पास के क्षेत्रों में धरती के भीतर दूषित होते जा रहे जल की सुरक्षा के प्रबंध करके लोगो को गंभीर बीमारियों के संभावित खतरे से बचाने के प्रयास किए जाएंगे। इस कार्य के लिए नगर निगम , स्थानीय लोग व समाज सेवी संगठन मिलकर काम करेंगे। उन्होने कहा कि अगर इस कार्य के लिए फंडो की जरुरत पड़ी तो राज्य के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल से बातचीत करके फंडो के प्रबंध भी किए जाएंगें। नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर ए एस सेखों ने मदन लाल बगगा की तरफ से बुड्ढे दरिया की सफाई के लिए दिए गए सुझावों पर चर्चा करते हुए कहा कि अगर राजनितिक नेतृत्व और जनता नगर निगम प्रशासन का सहयोग करके दरिया की दुर्दशा सुधारने का प्रण करले तो बुड्ढे दरिया को वर्षो पूर्व बहते शुद्ध पानी को फिर से देखने का संकल्प पूरा हो सकता है।

Monday 8 December 2014

-मामला कश्मीर में शहीद हुए पंजाब के तीन जवानों के अंतिम संस्कार मे पंजाब सरकार के किसी भी मंत्री के न आने का -

कबड्डी के मौज मेले में मस्त पंजाब सरकार ने किया कश्मीर में शहीद हुए पंजाब के तीन जवानों का अपमान : रमेश जोशी
-जोशी का मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री से सवाल:  देश के शहीद सर्वोपरि है या फिल्मी कालाकार 
लुधियाना---
कांग्रेस शहरी विकास सैल ने  देश की रक्षा करते हुए कश्मीर में शहीद हुए पंजाब के तीन जवानों के अंतिम संस्कार में पंजाब के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री या किसी भी मंत्री के न जाने पर प्रतिक्रिया देजे हुए कहा कि जहां हजारों पंजाबी अपने देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले महान शहीदों श्रद्धाजंलि देेने के लिए एकित्रत हुए हुए थे वहीं  पंजाब सरकार व उसके मंत्री व विधायक कबड्डी के मौज मेले में मस्त रहे।  कांग्रेस शहरी विकास सैल  पंजाब के चैयरमैन रमेश जोशी ने कहा कि अमृतसर से लेकर जालंधर तक अस्सी किलोमीटर का रास्ता पुलिस के घेरे में रहा, क्योंकि वहा से सरकार के कुछ मंत्री कबडड्ी मैच में ठुमके लगाने वाले अभिनेता और अभिनेत्री को लेकर जालंधर जा रहे थे। पंजाब सरकार को अपने देश के ये शहीद याद नहीं आए। किसी राजनेता का स्वर्गवास हो जाए तो पंजाब की पूरी सारी सरकार शोक सभा करने और श्रद्धाजंलि देने में लग जाती है, पर देश के लिए शहादत देने वाले इन शहीदों के लिए किसी भी सरकार और सरकारी अधिकारी को फुर्सत नहीं। जोशी ने कहा कि अफसोस की बात तो यह है कि कुछ पलों के लिए नाचने-गाने वाले इन कलाकारों पर तो सरकार ने करोड़ों लुटा दिए। कबडड्ी मैच के नाम पर जनता के खून-पसीने की कमाई पानी में मिला दी, पर शहीदों के परिवारों को सहायता देने के नाम पर सरकारी कलम कुछ लाख रुपये पर ही रुक जाती है। कांग्रेस शहरी विकास सैल  पंजाब के चैयरमैन रमेश जोशी ने पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल से सवाल किया  कि जिस सरकार के पास अपने कर्मचारियों को वेतन देने के लिए तथा लोगों को साफ पानी देने के लिए साधन नहीं, वह कबबडी के नाम पर मौज मेले पर इतना पैसा क्यों लुटाती हैं। सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि देश के शहीद सर्वोपरि हैं या ये फिल्मी कलाकार जिनके लिए स्वयं राज्य के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पलक-पावड़े बिछाए रहते हैं।

प्राइवेट स्कूलों की मनमानियों के विरोध में आंदोलन की घोषणा

लुधियाना--- समाज सेवी संगठन राष्ट्र धर्म ने पंजाब में आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग को बच्चों को शिक्षित करने के लिए राइट-टू-एजुकेशन एक्ट को पंजाब में लागू करवाने और प्राइवेट स्कूलों की मनमानियों के विरोध में आंदोलन के लिए 31 सदस्सीय टीम का गठन करके आंदोलन की घोषणा की। आंदोलन के पहले चरण में राज्य के शिक्षा मंत्री दलजीत सिंह चीमा को ज्ञापन सौंपकर राज्य में सीबीएससी पैटर्न और प्राइवेट स्कूलों में राइट-टू-एजुकेशन एक्ट के तहत आर्थिक तौर पर पिछड़े विद्यार्थीयों को शिक्षा का अधिकार दिलवाने के लिए रेगुलेटरी कमीशन स्थापित करने की मांग करेगा। अगर फिर भी स्कूलों राइट-टू-एजुकेशन एक्ट लागू न हुआ तो शहर को चार भागों में विभाजित करके संगठन की तरफ से गठित की 31 सदस्सीय कमेटी के सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपकर राइट-टू-एजुकेशन एक्ट के तहत बच्चों को शिक्षित करने से मना करने वाले स्कूलों की सूचियां तैयार कर उनकी पोल खोली जाएगी। उपरोक्त जानकारी राष्ट्र धर्म े मुख्य संयोजक विनोद जैन और संयोजक कुंवर रंजन सिंह ने स्थानीय तालाब मंदिर में संगठन की विशेष बैठक को संबोधित करते हुए दी। उन्होने पंजाब सरकार पर राइट-टू-एजुकेशन एक्ट के प्रति गंभीर न होने के आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षा के अधिकार के तहत अपने आस पास के क्षेत्रों के स्कूलों में दाखिला न मिलने से हजारों विद्यार्थीयों का भविष्य धुंधला होता जा रहा है। वहीं राज्य सरकार की उदासीनता के चलते प्राइवेट स्कूल संचालक, दाखिला व बिल्डिंग फंड के नाम पर लाखों रुपये बटोर कर लूट मचा रहें हैं। जिससे मजबूर होकर राष्ट्र धर्म ने आर्थिक तौर पर पिछड़ों को शि7ा का आधार दिलवाने के लिए 31 सदस्यीय संघर्ष कमेटी का गठन करके उसमें राष्ट्र धर्म की मुख्य इकाई, सुवा विंग व महिला विंग के सदस्यों को शामिल करके संघर्ष का बिगुल बजाया है। इस अवसर पर बालकृष्ण वर्मा, सोहन लाल गर्ग, संजीव मल्हौत्रा, राजन पाठक, अशोक शर्मा, मुकेश भार्गव, सुरिन्द्र लांबा, प्रवीण मल्हौत्रा, मंजू म्लहौत्रा, तारा रानी, संजीव कुमार, विक्की आन्नद, बालकृष्ण, नीरज कुमार सहित अन्य बी मौजूद थे।

लाटरी की आड़ में दड़ा सट्टा लगवाते दो काबू

लुधियाना--- एंटी नारकोटिक्स सेल के एएसआई सुखदेव सिंह ने अलग अलग जगाहों से गुप्त सूचना के आधार पर लाटरी की आड़ में दड़ा सट्टा लगवाने वाले आरोपियों को गिरफर करने का दावा किया है। पहले मामले में थाना डिवीजन नंबर 8 के अंतर्गत पड़ते आरती सिनेमा चौंक के नजदीक से आरोपी पंकज कुमार पुत्र राम प्रकाश निवासी गोगी मार्किट हैबोवाल के खिलाफ धारा 13-ए,3.67 गैंबलिंग एक्ट मामला दर्ज कर आरती चौंक के नजदीक से काबू कर उससे 3500 रुपये,दडे सट्टे की पर्ची व पर्चा बरामद किया है। इसी प्रकार दूसरे मामले में गुप्त सूचना के आधार पर राजेश कुमार पुत्र क्रिशन लाल निवासी प्रेम नगर थाना डिवीजन नंबर 2 के खिलाफ धारा 13-ए,3.67 गैंबलिंग एक्ट मामला डिवीजन नंबर 6 में दर्ज कर चीमा चौंक के नजदीक से काबू कर दडे सट्टे के 2500 रुपये पर्ची व पर्चा बरामद किया है।

रेडीमेड कपड़ों का काम करने वाला 10 ग्राम हैरोइन सहित काबू

लुधियाना--- एंटी नारकोटिक्स सैल के इंचार्ज हरबंस सिंह के नेतृत्व में असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाई गयी मुहिम के तहत एएसआई कश्मीर सिंह ने सिविल अस्पताल के नजदीक टी-प्वाइंट पर की गयी नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति को हैरोइन सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार नाकाबंदी के दौरान एक पैदल आ रहे युवक को जब शक के आधार पर रोक कर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 10 ग्राम हैरोइन बरामद की गयी। आरोपी सिविल अस्पताल के नजदीक ही रेडीमेड कपड़ों का कारोबार करता है,जिसकी पहचान अरविंद सिंह उफऱ् मोनू पुत्र मंजीत सिंह निवासी इस्लामगंज के रूप में की गयी है। आरोपी के खिलाफ थाना डिवीजन नंबर 2 में एनडीपीएस की धारा 226185 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।पुलिस कार्रवाई जारी है।

शिव सेना युवा मोर्चा ने आरोपियो की गिरफ्तारी न होने के विरोध में मोमबतियां जलाकर किया नैशनल हाइवे जाम

लुधियाना--- शिव सेना युवा मोर्चा के सदस्यों ने टिब्बा रोड निवासी महिला से दुष्कर्म करने के आरोपी  ससुर बलबीर सूद व उसका साथ देने वाले पति राज कुमार सूद, ज्येष्ठ दीपक सूद, देवर सचिन सूद और सास नीलम रानी को गिरफ्तार न करने के विरोध में रविवार शाम करीब 6 बजे 7 बजे तक करीब एक घंटे तक थाना बस्ती जोधेवाल के समीप मोमबतियां जलाकर नैशनल हाइवे जाम करके विरोध जताया। शिव सेना युवा मोर्चा की जिला इकाई के अध्यक्ष प्रेम खेड़ा, पंजाब प्रवक्ता अवधेश शर्मा, जिला चेयरमैन  विकास विक्की और जिला प्रभारी हरीश चौधरी के नेतृत्व में एकित्रत हुए शिव सैनिकों ने टिब्बा रोड चौंकी इंचार्ज एएसआई सोमनाथ को सस्पैंड करने की मांग करते हुए कहा कि चौंकी इंचार्ज सोमनाथ अपनी ही बहू से दुष्कर्म करने वाले आरोपी पुलिस कर्मचारी बलबीर सूद व उसके पारिवारिक सदस्यों को बचाने के प्रयास कर रहें है। थाना बस्ती जोधेवाल के एस एच ओ हरपाल सिंह ग्रेवाल ने शिव सैनिको के समक्ष मान मन्नौवत करके आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मौके पर ही पलिस पार्टी भेज कर जाम खुलवाया । प्रेम खेड़ा और अवधेश शर्मा ने आरोप लगाया कि पुलिस ने आरोपियों पर थाना बस्ती जोधेवाल में 24 नवंबर 2014 को आईपीसी की धारा 376,120-बी के तहत एफआईआर न. 316 दर्ज होने के 12 दिन बीतने पर भी पुलिस ने न तो पुलिस ने पीडि़ता का मैडिकल चैकअप करवाया है और न ही आरोपियों के गिरेबान पर हाथ डालने की हिम्मत जुटाई है। जबकि शिव सेना युवा मोर्चा के सदस्यों ने उपरोक्त आरोपियो में से तीन आरोपियो पीडि़ता की सास नीलम रानी,पति राज कुमार सूद और जेठ दीपक सूद को पुलिस के हाथों गिरफ्तार करवाया था। मगर एएसआई सोमनाथ ने उसे एक घंटे के भीतर ही छोड़ दिया। उन्होने आरोप लगाया कि पुलिस ने स्वीकार किया है कि राजनितिक दबाव के चलते उन्हें मजबूरीवश आरोपियों को छोडऩा पड़ा। शिव सेना नेताओ ने आरोप लगाया कि पुलिस की तरफ से राजनितिक मजबूरी में छोडऩे के बयान की उनके पास विडियों रिर्काडिंग भी है । इस अवसर पर अंकुश टंडन,लाल सिंह, राहुल ध्वन, विक्की, मनु कुूमार, सुक्खा, बंटी , सन्नी मेहरा, रमन कुमार, पवन कुमार, गौरव टंडन, सुखदेव सिंह सहित अन्य भी मौजूद थे।