Saturday 31 January 2015

नवजात बच्चियों का भविष्य बचाने का प्रयास किया

लुधियाना (शिवराज शर्मा ) देश में लड़कियों की कम हो रही तादाद, लडक़ों के बराबर उनको रुत्बा दिलाने और घर-घर में उनकी किलकारियां बरकरार रखने के लिए समाज का एक बहुत बड़ा हिस्सा अपना महत्त्वपूर्ण योगदान डाल रहा है। इसी के तहत लुधियाना की एक एन.जी.ओ. दीपक बिल्डर्ज फाऊंडेशन के सहयोग को कभी भी भूलाया नहीं जा सकता। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी उन परिवारों की 11 बच्चियों को 10 वर्ष के लिए पांच-पांच हजार रुपये की एफ.डी. प्रदान की गई, जिनमें बच्चियां ही बच्चियां हैं। फाऊंडेशन की प्रमुख और उभर रही गायिका हिना सिंघल ने बताया कि इस प्रकार के समाजिक कार्य करके उन्हें विशेष सुकून मिलता है। एक प्रभावशाली सादे समारोह में शामिल लोगों को उन्होंने कहा कि बच्चियां किसी भी देश का अस्तित्व हैं। उनकी आंखों की विशेष कशिश कहती है कि हमें जीने दो। वैसे भी आज के समय में लड़कियां लडक़ों से हर क्षेत्र में चार कदम आगे हैं। उन्होंने अन्य समाजिक संस्थाओं से भी अपील की कि वे भी इस नेक कार्य में आगे बढक़र बेटियां बचायें, न जाने कल कोई बेटी आपकी पुत्रवधू भी हो सकती है। लोधी क्लब में आयोजित इस कार्यक्रम में एन.जी.ओ. के पदाधिकारी आकाश सिंघल, के.के. बावा, सुनील चौधरी, हरमिंदर चौहान और पवन गर्ग आदि विशेष रूप से उपस्थित थे। 

सातवें विशाल भंडारे में पक्षियों व कीड़े मकौड़ों के लिए भी होगी भोजन की व्यवस्था

 * शनिगांव प्रमुख शून्य प्रभु व साईं लाडी शाह परिवार को निमंत्रण देकर दिया भंडारे का न्यौता 
लुधियाना (राजकुमार शर्मा) शिव वैल्फेयर सोसायटी की तरफ से रेलवे स्टेशन के समीप 19 फरवरी को शिवरात्रि के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले सातवें विशाल भंडारे में पक्षियों व कीड़े मकौड़ों के लिए दाना पानी के रुप में भोजन की व्यवस्था होगी। उपरोक्त जानकारी सोसायटी के सरंक्षक लक्ष्मण द्रविड़, चेयरमैन बिट्टू गुंबर और चेयरमैन अश्वनी त्रेहन ने शनिगांव प्रमुख शून्य प्रभु और साईं लाडी शाह परिवार के सदस्यों गगन चोपड़ा, स्वीटी डाबर, सुनील चोपड़ा, विक्की मल्हौत्रा को भंडारे में शामिल होने का निमंत्रण देने के उपरांत भंडारे की तैयारियों संबधी बैठक में उपस्थित सोसायटी सदस्यों को संबोधित करते हुए दी। बिट्टू गुंबर ने बताया कि इस बार भंडारे में जहां पर हजारों शिव भक्तों के  लिए भोजन व प्रसाद की व्यवस्था वहीं सोसायटी के सदस्य अपने अपने घरों की छतों पर आसमान में उडऩे वाले पंरिदों के लिए भी दाना और पानी की व्यवस्था और कीड़ों की भोर पर भोजन की व्यवस्था करके भोले बाबा का आर्शीवाद लेंगे। राजेश हैप्पी और राजू गुंबर ने भंडारे के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि भंडारा स्थल पर गौरी पुत्र गणेश को देसी घी से तैयार किए गए लड्डुओं का भोग अर्पित करके प्रसाद के रुप में वितिरित किया जाएगा। इस अवसर पर जगदीश बजाज, कस्तूरी लाल पप्पू, लव कुमार, अमित कुमार, सन्नी कुमार, गुरशरण सिंह वालिया,अजय शर्मा, जतिन्द्र सिंह, अमित कुमार काला, चंद्रमोहन,




- मामला बड़े औद्योगिक घरानों की तरफ से धरती के भीतर जहरीला पानी फैंकने का -

*औद्योगिक घरानों को शर्मसार करने के लिए  भूतों के मुखौटे पहन कर कैंसर युक्त शहर में स्वागत के लगाए होर्डिगस
लुधियाना-(सम्राट ) हिन्दू सिख जागृति सेना ने प्रदूषण विभाग की मिलीभगत से बड़े औद्योगिक घरानों की तरफ से कैमिकल युक्त जहरीला पानी धरती के भीतर फैंक कर कैंसर जैसी खतरनाक जानलेवा बीमारियों को बुलावा देने पर अनोखे ढंग से विरोध प्रगट करते हुए भूतों के मुखौटे पहनकर महानगर के मुख्य चौराहों व सार्वजनिक स्थलों पर कैंसर पीडि़त महानगर लुधियाना में आपका स्वागत है, के होर्डिगस लगाकर प्रदूषण विभाग के अधिकारियों व बड़े औद्योगिक घरानों को कुभंकरणी नींद से जगाने के लिए कटाक्ष करके कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी के प्रति लोगो को जागरुक किया। हिन्दू सिख जागृति सेना के अध्यक्ष प्रवीण डंग ने स्थानीय भारत नगर चौंक में कैंसर की बीमारी से लोगो को सुचेत करने के लिए लगाए गए जागरुकता बोर्ड की जानकारी देते हुए आरोप लगाया कि प्रदूषण विभाग जिसके कंधों पर प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगो पर शिंकजा कसने और जनमानस को प्रदूषण से बचाकर शुद्ध वातावरण उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी है। वहीं अधिकारी चंद रुपयों की खातिर एक बड़े औद्योगिक घराने की तरफ से धरती के भीतर कैमिकलयुक्त जहरीला पानी फैंककर कैंसर को बढ़ावा देने वाले बड़े उद्योग को मात्र चेतावनी देकर छोड़ कर धरती माता व महानगर लुधियाना की जनता को कैंसर परोसकर परलोक पंहुचाने के प्रयत्न कर रहें है। उन्होंने कहा कि यदि प्रदूषण विभाग जहरीला पानी छोडऩे वाले एक बड़े घराने पर कारवाई करके सबक सिखा देता तो भविष्य में कोई औद्योगिक इकाई संचालक प्रदूषण फैलाने से पहले कई बार सोचता और सरकार को उद्योग को पंजाब से बाहर ले जाने की कथित तौर पर धमकी देकर ब्लैकमेल न करता। डंग ने कहा कि प्रदूषण विभाग के छोटे से लेकर बड़े अधिकारियों को बार बार शिकायत करने पर भी प्रदूषण विभाग के अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं सरकी जिससे मजबूर होकर जागृति सेना ने प्रदूषण विभाग व जहरीले पानी से  मानव जीवन को खतरे में डालने वाले बड़े औद्योगिक घरानों को शर्मसार करने के लिए सार्वजनिक स्थलों पर होर्डिगस लगाकर अपना दायित्व निभाया है।  इस अवसर पर सुरजीत जैन,पूर्ण प्रकाश,भुपिंदर बंगा,राजेश शर्मा,पवन सोढ़ी,दीपक अवस्थी,कुनाल शर्मा,बंटी बजाज,कपिल देव,अवि छाबड़ा,रनरेश गोयल,प्रमोद सूद,मनदीप सैणी,विक्की अरोड़ा,अनिल कुमार,जसविन्द्र सिंह चौहान,अपिंदर सिंह,अनमदीप सिंह,विपन शर्मा,रवि कुमार व अन्य भी उपस्थित थे ।

जोधां में खुला विश्वस्तरीय ग्रेवाल आई केयर सेंटर

लुधियाना-(सम्राट ): विश्वस्तरीय और अत्याधुनिक ग्रेवाल आई केयर सेंटर, जोधां का उद्घाटन आज बाबा सरबजोत सिंह बेदी, गुरु नानक देव जी की 17वीं पीढ़ी के उत्तराधिकार, मनसुरण गुरुद्वारा लुधियाना ने किया। ये सेंटर मरीजों की आंखों की सभी प्रकार की परेशानियों को दूर करने के लिए बेहद सटीकता से काम करेगा और आंखों की देखभाल को नई ऊंचाई पर ले जाएगा। सेंटर में जल्द ही रिसर्च काम को भी शुरू किया जाएगा जो कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्र में आंखों के रोगों के विभिन्न प्रकार को वर्गीकृत करेगा। हम अपने तीन स्तरीय समुदाय संपर्क कार्यक्रम की शुरुआत के साथ समाज को अपनी सेवाएं प्रदान करना चाहते हैं जिसमें आंखों की बेहतर देखभाल और आंखों के विभिन्न रोगों का समय पर इलाज करवाना शामिल है। नए सेंटर में ओपीडी सभी के लिए मुफ्त होगी। नए सेंटर में एक मॉड्यूलर ऑप्रेशन थिएटर के साथ ही सेंट्रल स्टराइल सर्विस डिपार्टमेंट, डायग्नोस्टिक लैब और एनथीसिस्ट और पेरामेडिकल स्टाफ की अनुभवी टीम मौजूद है जो कि मानक और क्रिटिकल सर्जीकल प्रक्रियाओं और आई ट्रॉमा केयर में विशेषज्ञ है। इस सुविधा में सुपर स्पैशिलिस्ट की एक पूरी टीम है जो कि मरीजों को आंखों के सभी प्रकार के रोगों जैसे कि मोतिया, ग्लूकोमा, भेंगापन, पटोसिस और अन्य ऑक्टोप्लास्टी केयर, मेडिकल रेटिना, एलर्जी और ट्रॉमा केयर, बाल नेत्र चिकित्सा और एम्बोलोपिया, मेडिकल कोर्निया केयर, न्यूरो ऑप्थोमॉलोजी, रीफ्रेक्टिव एरर्स, यूवाइटिस, जीवनशैली संबंधित ओकलर हेल्थ केयर आदि के लिए विशेषकृत सलाह और इलाज सुविधाएं प्रदान करने में सक्षम है। श्री देबब्रत भट्टाचार्य, डायरेक्टर, ग्रेवाल आई केयर सेंटर, जोधां  ने कहा कि आई केयर सेंटर में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ ही बेस्ट प्रेक्टिस दिशा निर्देशों का भी पालन किया जाएगा और यहां पर मरीजों को विश्वस्तरीय गुणवत्ता की आंखों की देखभाल प्रदान की जाएगी। सेंटर को एक अत्याधुनिक आर्किटेक्चुरल डिजाइन के तौर पर तैयार किया गया है जो कि ये सुनिश्चित करता है कि प्रत्येक मरीज को समय पर सही जानकारी के साथ इलाज सुविधाएं प्रदान करता है और उनका पूरा ख्याल रखता है। उन्होंने बताया कि आंखों में दृष्टि के लिए जोखिमपूर्ण परिस्थितियों से निपटने के लिए हमने इस सेंटर को पंजाब के लोगों को समर्पित किया है और हम पूरे गर्व के साथ ये ऐलान करते हैं कि हम अपने सभी मरीजों को मुफ्त कंसल्टेंशन सेवाएं प्रदान करने की अपनी नीति का पालन जारी रखेंगे।


Sunday 25 January 2015

श्री हिन्दू न्याय पीठ आंतकवाद पीडि़तो को इंसाफ और अमरनाथ यात्री वाहनो को टैक्स मुक्त करवाने के लिए दुर्गयाना मंदिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी निवास तक पदयात्रा जल्द

लुधियाना-( सम्राट) श्री हिन्दू न्याय पीठ सरकारी सहायता राशि से वंचित रहे पंजाब के 35 हजार आंतकवाद पीडि़त पंजाबी परिवारो को सहायता राशि दिलवाने और अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले कर्मशियल व नान कर्मशियल वाहनों को टोल टैक्स व रोड टैक्स से मुक्त करवाने के लिए दुर्गयाना मंदिर अमृतसर से नई दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी निवास तक पदयात्रा करने की घोषणा की। पदयात्रा की तिथियों की घोषणा बाद में की जाएगी। उपरोक्त जानकारी श्री हिन्दू न्याय पीठ के मुख्य प्रवक्ता प्रवीण डंग ने स्थानीय सर्कट हाउस में श्री हिन्दू न्याय पीट कोर कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए दी। पंजाब में आंतकवाद पीडि़त पंजाबी परिवारों को सहायता राशि के लिए पीठ की तरफ से किए प्रयासों की जानकारी देते हुए उन्होने कहा कि न्याय पीठ सहायता राशि से वंचित रहे परिवारों को केंद्र सरकार से मुआवजा राशि दिलवाने और बाबा अमरनाथ के दर्शनों को जाने वाले यात्रियों व सेवा समितियों के वाहनों को टोल टैक्स व रोड टैक्स से मुक्त करवाने के लिए दुर्गयाणा मंदिर से नई दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री निवास तक पद यात्रा करके प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपेगी। पदयात्रा के लिए विशेष तौर पर एक बस तैयार करवाकर पदयात्रा मार्ग पर पोस्टरों व अन्य प्रचार सामग्री के माध्यम से पदयात्रा के मंतव से लोगो को अवगत करवाया जाएगा। इस दौरान सदस्यों ने मलेरकोटला में जिंदा जलाए गए हिन्दू बालक विधू जैन मामले की सीबीआई से करवाई जा रही जांच को समयबद्ध तय सीमा में जांच को मुक्कमल करवाने के लिए दबाव बनाए जाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। इससे पूर्व उन्होने न्यायपीठ की तरफ से 31 हजार बच्चों के सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ पर हुए खर्च को सार्वजनकि करते हुए बताया कि हनुमान चालीसा के खर्च का पूरा ब्यौरा फेसबुक व वैबसाइट पर भी सार्वजनिक करके एक सप्ताह के भीतर खर्च पर ऐतराज पेश करने का अवसर भी सदस्यों को दिया गया है। इस अवसर पर रमेश बांगड़, अशोक धीर, अशोक विरमानी, दलबीर सिंह संधू, पूर्ण प्रकाश, नरिन्द्र गुप्ता सी ए, कमल कुमार, टीटू सिंह सहित अन्य भी मौजूद थे। 

महाशिवरात्रि महोत्सव कमेटी की रथयात्रा में नशा रहित समाज व भ्रूण हत्या का संदेश देने के लिए झांकियां होंगी विशेष आर्कषण का केंद्र

लुधियाना-( शिवराज शर्मा ) महाशिवरात्रि महोत्सव कमेटी की तरफ से शिवरात्रि के उपलक्ष्य में 14 फरवरी को स्वामी वेद भारती जी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली विशाल रथयात्रा में नशे रहित समाज व भ्रूण हत्या का संदेश जन जन तक पंहुचाने के लिए विशेष तौर पर तैयार की झांकियां विशेष आर्कषण का केंद्र होंगी। उपरोक्त जानकारी महोत्सव कमेटी के प्रमुख सेवादार नीरज वर्मा, अजय गुप्ता और राकेश चौधरी ने कमला लौहटिया कालेज के समीप श्री नीलकंठ महादेव शिवालय में मंदिर सभा के अध्यक्ष योगेश पुरी टीना की अध्यक्षता में  रथयात्रा की तैयारियों संबधी बैठक को संबोधित करते हुए दी। बैठक में मंहत गौरव बावा, मोहन लाल पाठक, राकेश वोहरा, अमर टक्कर, रमन गोयल, अवनीश मितल और दिनेश चौधरी ने विशेष तौर पर शामिल होकर रथयात्रा में सहयोग करने का भरोसा दिलाया। फकीर चंद, प्रवीण मल्हौत्रा, सौरव वर्मा ने बताया कि महोत्सव कमेटी ने सनातन धर्म की मर्यादा को बरकरार रखने के लिए रथयात्रा में देवी देवताओ का स्वरुप धारण करके झांकिया प्रस्तुत करने वालों से नशा रहित होकर रथयात्रा में शामिल होने का शपथ पत्र लेने का फैसला किया है। सुमति मल्हौत्रा, रजत हांडा, सौरव कपूर, फकीर चंद, साहिल खुराना, सौरव वर्मा, प्रवीण मल्हौत्रा, रमेश आन्नद, राजिन्द्र सैनी, अमन टीना, यशपाल बावा, अमृतपाल सिंह लाली, प्रितपाल सिंह, संतोष वर्मा, रेखा शेखावत, वीना शर्मा, प्रिंयका खन्ना, वीना आनन्द, सरिता वर्मा, अभिनव माटा, राकेश वर्मा, राकेश वर्मा सहित अन्य भी मौजूद थे।


चार दर्जन संगठनों के स्वयं सेवक संभालेंगे

*शिव वैल्फेयर सोसायटी की तरफ आयोजित भंडारे में ट्रैफिक, सुरक्षा व्यवस्था व अन्य प्रबंधो की कमान
लुधियाना-( शिवराज शर्मा)
 शिव वैल्फेयर सोसायटी की तरफ से 19 फरवरी को रेलवे स्टेशन के समीप शिवरात्रि के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले भंडारा  स्थल पर चार दर्जन से ज्यादा संगठनों के प्रतिनिधि ट्रैफिक, सुरक्षा व अन्य प्रबंधो व व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने के लिए तैनात होंगे। वहीं पंजाब पुलिस के अलावा महिला व पुरुष प्राइवेट सिक्योरिटी भी तैनात होगी। उपरोक्त जानकारी सोसायटी के अध्यक्ष बिट्टू गुंबर, उपाध्यक्ष राजेश हैप्पी और महासचिव राजू गुंबर ने लुधियाना भलाई मंच के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण राजू, पार्षद कपिल कुमार सोनू और हिन्दू शक्ति मोर्चा के अध्यक्ष रोहित साहनी व समूह सदस्यों को सातवें विशाल भंडारे का निमंत्रण देने के उपरांत दी। भंडारे की रुपरेखा बताते हुए उन्होने कहा कि भंडारे का शुभारंभ संगला वाला शिवालय के मंहत नारायण दास पुरी गणेश पूजन के साथ करवाएंगे। वहीं गुरुदेव आनन्द अत्री, बंटी बाबा, स्वामी सुखपाल जी, बाबा कुलंवत भल्ला, योगी पप्पू भगत , स्वामी दयानंद सरस्वती, मंहत दिनेश पुरी सहित अन्य संत महापुरुष प्रवचनों के माध्यम से शिव भक्तों को आर्शीवाद देंगे। इस अवसर पर लव्ली जगगी, जतिन्द्र सिंह, अनिल कुमार, अश्वनी त्रेहण, कस्तूरी लाल पप्पू, ईशान गुंबर, किशन लाल, गुरशरण सिंह, अजय शर्मा, हरप्रीत सिंह, संगम जगगी, जोगिन्द्र कपूर सहित अन्य भी मौजूद थे।

कांग्रेस रैली पंजाब में बदलाव का संकेत: मनीष तिवारी

लुधियाना-( सम्राट) वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने कहा है कि शनिवार को अमृतसर में हुई कांग्रेस की रैली, जिस दौरान लाखों की गिनती में लोग शामिल हुए थे, स्पष्ट तौर पर पंजाब में बदलाव का संकेत दे रही थी।डाबा कालोनी में एक ट्यूबवेल का उदघाटन करने के बाद पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत के दौरान तिवारी ने कहा कि बड़ी संख्या में लोगों व नेताओं के रैली में शामिल होने से कोई भी शक नहीं रह जाता कि राज्य में बदलाव की सोच तेजी से आगे बढ़ रही है और लोगों को कांग्रेस व कैप्टन अमरेन्द्र सिंह से उम्मीदें हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों को कांगे्रस से बहुत उम्मीदें हैं, क्योंकि अकाली-भाजपा सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है। इस क्रम में जब लोग अकाली-भाजपा शासन के 8 सालों की कैप्टन अमरेन्द्र के शासन के साथ तुलना करते हैं, वह कैप्टन अमरेन्द्र का शासन जल्द से जल्द चाहते हैं।तिवारी ने भरोसा जताया कि गत दिवस अमृतसर में देखे गए लोगों के उत्साह के बाद कोई भी शक नहीं रह जाता कि कांग्रेस सत्ता में वापिसी कर रही है। कल की रैली ने पंजाब में अकाली-भाजपा शासन के अंत की शुरूआत कर दी है। इस अवसर पर अन्यों के अलावा, पवन दीवान, पलङ्क्षवदर ङ्क्षसह तगगड़, बलङ्क्षजदर बंटी, गुरसिमरन ङ्क्षसह मंड, सन्नी कैंथ, रजनीश चोपड़ा, दीपक हंस, पप्पल कपूर, डा. ओंकार चंद शर्मा, कमल शर्मा, बहादुर ङ्क्षसह, लखबीर चंद, बलङ्क्षजदर ङ्क्षसह, परङ्क्षमदर ङ्क्षसह, मोहिन्दर ङ्क्षसह, धर्मेन्द्र शर्मा, चेतन पाठक, सधु राम ङ्क्षसघी, अवतार कंडा, नरेन्द्र सुरा, बलङ्क्षवदर सिंह बेदी, रवि डोगरा, बसीम खान, नरेश चनारिया, नरेन्द्र, परङ्क्षमदर, विमला प्रधान, किरणा, राङ्क्षजदर कुमार पंडित, टोनी, मेजर ङ्क्षसह धांधरा भी मौजूद रहे।


Thursday 22 January 2015

तीन आरोपियों को फोकल प्वाइंट की पुलिस ने किया काबू

लुधियाना-(सम्राट) असामाजिक तत्वों के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा चलाई गई मुहिम के तहत थाना फोकल प्वाइंट के अनतर्गत पड़ती इंडस्ट्रीयल एरिया की पुलिस चौंकी के इंचार्ज सोहन लाल ने गुप्त सूचना के आधार पर अपने साथी पुलिस कर्मचारियों के सहयोग से सुनील कुमार पुत्र ललित पासवान निवासी आशा कलौनी फोकल प्वाइंट,राजू कुमार पुत्र रवि कुमार निवासी आशा कलौनी फोकल प्वाइंट व शैलेंद्र कुमार पुत्र केदार सिंह निवासी नजदीक स्वर्ण पैलेस,सौ फुटा रोड रेलवे कलौनी शेरपुर को काबू करके उनके कब्जे से एक टीवी,एक लैपटॉप,एक होम थियटर,एक बड़ा और पाँच छोटे स्पीकर,एक डीवीडी,एक गोल्डऩ रिस्ट वॉच (एचएमटी)व एक गैसी चूला बरामद करके आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 411 आईपीसी के तहत थाना फोकल प्वाइंट में मामला दर्ज किया है। पुलिस कार्यवाई जारी है।

महिलाएं चाहे तो हो सकता है सामाजिक बुराइयों का अंत -ऊषा शर्मा

एक्शन अगेंस्ट करप्शन की महिला विंग की बैठक सम्पन्न
लुधियाना-(राज)
 घर में बैठी महिलाओं को भी जनहित के कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना होगा व पंजाब में कैंसर की तरह फैल रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्य महिलाओं को भी जागरूक करना होगा। उक्त विचारों का प्रगटावा एक्शन अगेंस्ट करेप्शन की महिला विंग की सदस्याओं की स्थानीय कैलाश नगर में हुई मीटिंग के दौरान वरिष्ठ सदस्या ऊषा शर्मा ने करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार व सामाज में फैली कुरीतियाँ  हमारे समाज को खोखला कर रही है जिन्हें ख़त्म करने के लिए एक्शन अगेंस्ट करेप्शन की महिला सदस्याएं मोर्चा खोलेंगी। मीटिंग को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महिला विंग का मुख्य उद्देश्य महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद करना है। एक्शन अगेंस्ट करेप्शन द्वारा जनहित के लिए अलग अलग वर्गों में अपना अहम रोल अदा किया जा रहा है और अब हर वर्ग की महिलाओं को अपनी अग्रणीय भूमिका निभाने व आत्मनिर्भर बना कर समाज के उत्थान के कार्य करने के अतिरिक्त महिलाओं का मनोबल ऊपर उठाने व  समाज में अलग पहचान बना कर समाज सेवा करने के लिए प्रेरित करना है। ऊषा शर्मा ने कहा कि जल्द ही संस्था की महिला विंग द्वारा वार्ड स्तर की टीमें गठित की जाएंगी जो महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों, दहेज प्रथा,भ्रूण हत्या तथा महिलाओं से छेड़ छाड़ जैसी घटनाओं को रोकने के लिए हर संभव सहयोग करके उनकी आवाज़ को बुलंद करने में अपनी अहम भूमिका अदा करेंगी। उन्होंने कहा कि यदि महिलाएं अपनी इक्षाशक्ति को मजबूत रख कर समाज में फैली कुरीतियों को ख़त्म करना चाहें तो वह उसको जड़ से ख़त्म कर सकती हैं। मीटिंग में रेणु शर्मा,प्रीत मल्होत्रा,चिंकी शर्मा,पुष्पा जोशी,हरप्रीत कौर,अमरजीत कौर आदि उपस्थित थे।

सातवें विशाल भंडारे में दो लड़कियों का कन्यादान कर शिवरात्रि पर्व की खुशियां मनाएंगे शिव वैल्फेयर सोसायटी के सदस्य

* संकट मोचन श्री हनुमान मंदिर अध्यक्ष अशोक जैन और युवा जागृति मंच को दिया भंडारे का निमंत्रण 
लुधियाना-(शिवराज ) शिव वैल्फेयर सोसायटी के सदस्य रेलवे स्टेशन के समीप 19 फरवरी को आयोजित होने वाले सातवें विशाल भंडारे में भोले नाथ के दरबार में दो लड़कियों का कन्यादान कर शिवरात्रि पर्व पर की खुशियां मनाएंगे। उपरोक्त जानकारी शिव वैल्फेयर सोसायटी के अध्यक्ष बिट्टू गुंबर, चेयरमैन अश्वनी त्रेहण, सरंक्षक जगदीश बजाज ने संकट मोचन श्री हनमुमान मंदिर जोशी नगर के अध्यक्ष अशोक जैन और युवा जागृति मंच के अध्यक्ष महेश शर्मा व सदस्यों को सामूहिक तौर पर भंडारे का निमंत्रण देने के उपरांत आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए दी। भंडारे का दौरान सोसायटी की तरफ से दो जरुरतमंद परिवारों की लड़कियों की शादी करवाने की जानकारी देते हुए उन्होने कहा कि भंडारा स्थल पर सोसायटी के सदस्य सामूहिक तौर पर कन्यादान करेंगे। महानगर से संबधित सांसद, विधायक, पार्षद व विभिन्न राजनितिक, सामजिक व धार्मिक संगठनो के प्रतिनिधि भगवान भोले नाथ के समक्ष नतमस्तक होकर नव निविाहित जोड़ो को आर्शीवाद देंगे। सोसायटी की तरफ से लड़कियो को घरेलू जरुरत का सामान उपहार स्वरुप दिया जाएगा। राजेश हैप्पी और राजू गुंबर ने बताया कि भंडारा स्थल पर सफाई व्यवस्था के विशेष प्रबंधो के लिए विशेष कमेटी गठित करके स्वच्छता का खास ध्यान रखा जाएगा। अमित कुमार काला, अजय शर्मा सोनी, हरप्रीत सिंह, अनिल कुमार, चंद्र प्रकाश, आन्नद प्रकाश गुरचरण सिंह वालिया, हरप्रीत सिंह, राजेश हैप्पी, राजू गुंबर, जोगिन्द्र कपूर, राम चंद्र बंगाली, लव्ली जगगी, जतिन्द्र सिंह, चंद्रमोहन, किशन लाल, कस्तूरी लाल पप्पू, विक्की त्रेहण, सहित अन्य भी मौजूद थे।




Wednesday 21 January 2015

प्रवासी भारतीयों की शिकायतों का निपटारा फरवरी के पहले सप्ताह तक

*जिलाधीश द्वारा संगत दर्शन में पहुँची शिकायतों के निपटारे संबधी हिदायतें 
लुधियाना-(सम्राट) विगत 18 जनवरी को महानगर में हुए प्रवासी भारतीय संगत दर्शन में पहुंची शिकायतों का जिला प्रशासन की तरफ से  निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से निपटारा किया जा रहा है। इस संबध में जिलाधीश रजत अग्रवाल ने विभिन्न विभागों के प्रमुखों को हिदायतें जारी करके कहा है कि सभी विभागों को संबधित शिकायतें भेज दी गई हैं,ताकि समयावधि में निपटारा किया जा सके। श्री अग्रवाल ने इन शिकायतों के निपटारे का जायजा लेने लिए फरवरी के पहले सप्ताह में मीटिंग भी रखी है और इस संबध में संधित अधिकारियों को हिदायत की गयी है कि वह इस मीटिंग से पहले इन सभी शिकायतों का निपटारा कर दें। हिदायत जारी करते हुए उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जब शिकायत का निपटारा हो जाता है तो इस संबधी बाकायदा शिकायतकर्ता को टैलीफोन,ईमेल या रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से अवगत करवाया जाए और शिकायत के निपटारे संबधी मुकम्मल दस्तावेज भेजे जाएँ। निपटारा हर एक अधिकारी की ओर से प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए। विकास कार्यों और योजनाओं का लेखा-जोखा करने के लिए मासिक मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए जिलाधीश ने कहा कि अधिकारियों को सेवा का अधिकार कानून को पंजाब सरकार की दिली तमन्ना के मुताबिक सही अर्थों में लागू करना चाहिए ताकि आम जनता को सरकारी कार्यालयों में जाना न पड़े। जिलाधीश ने स्पष्ट किया कि जो भी अधिकारी कानून के तहत निर्धारित समय में सेवा उपलब्ध करवाने में असफल रहता है तो उसे सजा या जुर्माना भी हो सकता है। किसी भी नागरिक की तरफ से इस एक्ट के संबध में मांगी गई सूचना अधिकारियों द्वारा मुहैया करवाई जानी चाहिए। किसी भी सेवा संबधी शेष मामले नहीं रहने चाहिएँ। इस मौके पंजाब सरकार द्वारा शुरू किए गए विकास कार्यों और विभिन्न योजनाओं का लेखा-जोखा भी किया गया। मीटिंग में अतिरिक्त जिलाधीश (वि.)सुप्रीत सिंह गुलाटी,अतिरिक्त जिलाधीश (ज)नीरू कत्याल,अतिरिक्त जिलाधीश खन्ना अजय सूद,सहायक कमिश्नर (ज)मिस कनू थिंद,प्रशिक्षण अंतर्गत डा.सयैद सहरीश असगर ,एसडीएमज़ तथा विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

सातवें भंडारे में भगवान शिव के समक्ष नतमस्तक होंगे पुलिस कमिश्नर प्रमोद बान व डीसीपी नवीन सिंगला

लुधियाना-( शिवराज )शिव वैल्फेयर सोसायटी की तरफ से रेलवे स्टेशन के समीप शिवरात्रि के उपलक्ष्य में 19 फरवरी वीरवार को आयोजित होने वाले सातवें विशाल भंडारे में पुलिस कमिश्नर प्रमोद बान और डिप्टी कमिश्नर आफ पुलिस नवीन सिंगला भगवान शिव के समक्ष नतमस्तक होकर सुरक्षा प्रबंधों की देख रेख करेंगे। उपरोक्त जानकारी सोसायटी के अध्यक्ष बिट्टू गुंबर, चेयरमैन अश्वनी त्रेहण, सरंक्षक जगदीश बजाज और वरिष्ठ सदस्य रमेश बांगड़ ने पुलिस कमिश्नर प्रमोद बान और डीसीपी नवीन सिंगला को भंडारे में शामिल होने का न्यौता देने के उपरांत दी। उन्होने बताया कि पुलिस कमिश्नर प्रमोद बान ने सोसायटी सदस्यों के साथ बातचीत के दौरान भंडारा स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंधों पर चर्चा करते हुए कड़े सुरक्षा प्रबंध करने के संबधित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए है। सोसायटी सरंक्षक जगदीश बजाज और लक्ष्मण द्रविड़ ने बताया कि भंडारा स्थल पर महिला शिव भक्तों के लिए अल्ग से बैठने व भंडारे के पंडाल की व्यवस्था होगी। इस अवसर पर गुरचरण सिंह वालिया, हरप्रीत सिंह, राजेश हैप्पी, राजू गुंबर, अजय शर्मा सोनी, हरप्रीत सिंह, जोगिन्द्र कपूर, राम चंद्र बंगाली, लव्ली जगगी, जतिन्द्र सिंह, चंद्रमोहन, किशन लाल, कस्तूरी लाल पप्पू, विक्की त्रेहण, अमित कुमार काला, अनिल कुमार, चंद्र प्रकाश, आन्नद प्रकाश सहित अन्य भी मौजूद थे।

Tuesday 20 January 2015

शिव वैल्फेयर सोसायटी की तरफ से आयोजित सातवें विशाल भंडारे में 31 पवित्र धामों के जल से होगा भगवान शिव का स्नान

मंहत नारायण दास पुरी, स्वामी दयानंद सरस्वती व शिवरात्रि महोत्सव कमेटी के दिया भंडारे का निमंत्रण 
लुधियाना- (शिवराज शर्मा
)शिव वैल्फेयर सोसायटी ने 19 फरवरी को शिवरात्रि के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले सातवें विशाल भंडारे का निमंत्रण संगला वाला शिवालय के मंहत नारायण दास पुरी, बांके बिहारी कुटीर प्रमुख स्वामी दयानंद सरस्वती, शिवरात्रि महोत्सव कमेटी के सुनील मेहरा व चरणजीत भार्गव और भाजपा नेता संजय कपूर को भेंट करके भंडारे में शामिल होने का न्यौता दिया। मंहत नारायण दास पुरी ने सोसायटी सदस्यों को आर्शीवाद देते हुए कहा कि भोले बाबा के भंडारे में निष्काम भाव से कुछ पल सेवा करने वाले के भगत के खजाने व भंडारे भरपूर होते है। वहीं भोले बाबा की कृपा से घर परिवार में सुख स्मृद्घि का आगमन होता है। सोसायटी अध्यक्ष बिट्टू गुंबर ने सोसायटी की तरफ से आयोजित होने वाले विशाल भंडारे की रुपरेखा बताते हुए कहा कि भंडारा स्थल पर स्थापित की जाने वाला भगवान भोले नाथ की विशालकाय स्वरुप को गंगा जल सहित 31 पवित्र धामों से लाए जल से स्नान करवाया जाएगा। भजन संकीर्तन के बाद भगवान शिव को छप्पन प्रकार के भोग अर्पित करके भक्तों में प्रसाद के रुप में वितरित होंगे। इस अवसर पर अश्वनी त्रेहण, राजेश हैप्पी, राजू गुंबर, अजय शर्मा सोनी, हरप्रीत सिंह, जोगिन्द्र कपूर, राम चंद्र बंगाली, लव्ली जगगी, जतिन्द्र सिंह, चंद्रमोहन, किशन लाल, कस्तूरी लाल पप्पू, अमित कुमार काला, अनिल कुमार, चंद्र प्रकाश, आन्नद प्रकाश सहित अन्य भी मौजूद थे।

राकेश कपूर बने पंजाब भाजपा की कार्यकारिणी के सदस्य

लुधियाना-(राजकुमार ) पंजाब भाजपा के अध्यक्ष कमल शर्मा ने प्रमुख उद्योगपति व समाज सेवक राकेश कपूर को पंजाब भाजपा की कार्यकारिणी का सदस्य नियुक्त किया है। प्रमुख उद्योगपतियों के साथ भाजपा में शामिल हुए राकेश कपूर की नियुक्ति को जिले में भाजपा को मजबूत करने की दिशा में उठाए गए कदम के रूप में देखा जा रहा है। राकेश की नियुक्ति पर प्रसन्ना प्रक्ट करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष प्रवीण बांसल, पंजाब भाजपा के कोषाध्यक्ष गुरदेव शर्मा देबी, पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता अरूणेश मिश्रा, झुगगी झोंपड़ी सैल के प्रदेश संयोजक पंडित राजन शर्मा, ’योतिषाचार्य सुखमिंद्र, लुधियाना सिटीजन कौंसिल के चेयरमैन दर्शन अरोड़ा, लुधियाना कं’यूमर डिस्ट्रीब्यूशन एसो. के प्रधान अशोक धीर, डा. एस.पी. पांधी, कीमती रावल, सर्वकल्याण मिशन के अध्यक्ष सतपाल सिंह, निटवियर क्लब के चेयरमैन विनोद थापर, पंजाब सीनेट के सदस्य प्रो. मुकेश अरोड़ा, फीयो के चेयरमैन एस.सी. रल्हन, सतलुज क्लब के महासचिव रोहित दत्ता, लोधी क्लब के महासचिव मनोज गुप्ता, फीको के अध्यक्ष गुरमीत कुलार इंडियन आईडल अकादमी के रविनंदन शर्मा ने कहा कि राकेश कपूर को पार्टी में अहम जिम्मेदारी देकर भाजपा ने कार्यकत्र्ताओं का सम्मान बढ़ाया है। इस मौके पर राकेश कपूर ने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी के सशक्त भाजपा, सशक्त भारत व मेक इन इंडिया के नारे पर काम करते हुए पार्टी को प्रदेश भर में मजबूत बनाने के लिए कार्य करेंगे।

नई दाना मंडी स्थित सब्जी व फू्रट मंडी में माफिया ने पैर पसारे

-आढ़तियों, जमींदारों, पल्लेदारों, रेहडी-फडी चालकों का आरोप, सरकारी शह पर हो रही नाजायज वसूली-सीबीआई या विजिलैंस जांच की मांग उठी
लुधियाना-(सम्राट ) लुधियाना। 201३ मेें नई सब्जी मंडी को जब ट्रैफिक जाम के चलते बदलकर नई दाना मंडी में बने शैडो में शिफ्ट किया गया था तो यहां न केवल मंडी बोर्ड पंजाब के तात्कालीन चेयरमैन मल्ल सिंह घुमान नई जगह को आधुनिक ढंग से तैयार करके देने का दावा किया था बल्कि किसी भी प्रकार की परेशानी न होने देने का दावा किया था लेकिन आज सुविधाओं तो एक तरफ, यहां पर आढ़तियों, जमींदारों, रेहडी-फहडी संचालकों व पल्लेदारों पर अनेक प्रकार के टैक्स थोप दिए गए है तथा यहां पर्ची माफिया ने इस प्रकार पैर पसार लिए है कि सबकुछ जानते हुए भी मिलीभगत के चलते उपर से लेकर नीचे स्तर के अधिकारी-नेता चुप्पी धारण किए हुए है। जिसके चलते यहां पर आए दिन गुंडागर्दी की शिकायतें मिल रही है। इसी कारण अब आढ़तियों, जमींदारों व अन्य ने इसके खिलाफ संघर्ष का ऐलान कर दिया है। जागृति लहर की टीम इस बात की जानकारी मिलने पर जब दाना मंडी स्थित फ्रूट मंडी में पहुुंची तो वहां आढ़तियों, जमींदारों, पल्लेदारों व रेहडी-फहडी संचालकों का जमघट लगा हुआ पाया। टीम को देखकर सभी ने उपरोक्त जानकारी दी तथा मांग की कि इस पूरे मामले की सीबीआई या विजीलैंस जांच करवाई जाए। दी सब्जी मंडी आढ़ती एसोसोएिशन के प्रधान सौमनाथ फौजी, महासचिव अमरवीर सिंह, दलजीत सिंह काला, मनोज नागपाल किरपाल सिंह पाला, राजू मलिक, राज मुखीजा, अश्वीन कुमार बिट्टू, हरजिंदर सिंह, रूबल, कुलदीप सिंह, गुरिंदरपाल सिंह मंगा, विजय पाल ने आरोप लगाया कि मंडी के &50 लाईसेंस होल्डर व अन्य आठ सौ करोड़ से अधिक का वार्षिक बिजनेस करके करीब सोलह करोड़ रूपये का राजस्व मंडी बोर्ड का हर वर्ष देते है लेकिन यहां पर न तो पीने को पानी, बाथरूम, सिक्योरिटी, सफाई, रेस्ट हाउस व अन्य सुविधाएं है बल्कि टैक्स के नाम पर पांच तरह का जजिया लगाया हुआ है। यहां पर पार्किंग फीस ,कंडा फीस, एंट्री फीस,आरडीएफ, टीआरडीबी के अलावा रेहडी-फहडी वालों से नाजायज वसूली की जाती है। मना करने पर ठेकेदार के गुर्गे मारपीट करते है। उन्होंने कहा कि मुल्लांपुर दाखा की छोटी से मंडी में रेस्ट हाउस बना हुआ है जबकि यहां मंडी की चारदीवारी तक नहीं है। इस बात की जानकारी चेयरमैन से लेकर सीएम तक दी जा चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कंडा फीस से लेकर एंट्री फीस किस बात की ली जा रही समझ से परे है जोकि केवल लुधियाना में ही लागू है। बाक्स एक रेहडा चालक राजिंदर कुमार ने कहा कि वह आज छह डिब्बे लेकर मंडी आया। जिसमें उसे तीस रूपये मिलने थे लेकिन यहां पर एंट्री फीस के नाम पर उससे बीस रूपये वसूल लिए गए। अब दस रूपये में अपने परिवार की रोटी कैसे चलाएंगे। दूसरी तरफ संपर्क करने पर मार्केट कमेटी लुधियाना के सचिव जसबीर सिंह ने कहा कि ठेकों की नीलामी सरकारी नियमों के मुताबिक की गई है। ठेकेदार को भी नियमों के तहत कार्य करने को कहा गया है। अगर ऐसा नहीं हो रहा तो वह इसे चैक करेंगे।


शिअद व भाजपा का शीतयुद्ध ठंडे बस्ते में

-भाजपा ने वाकयुद्ध पर लगाई लगाम-शिअद भी सास बहु का रिश्ता बताने लगा
लुधियाना-(सम्राट ) दिल्ली विधानसभा चुनाव की गर्मी ने पंजाब के भाजपा नेताओं को ठंडा कर दिया है। कुछ दिन पूर्व गठबंधन धर्म को छिक्के पे टांग कर एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी दाग रहे भाजपा व शिअद के नेता अब न केवल बिल्कुल शांत हो गए है, बल्कि सियासी स्टेजों पर भी एकसाथ दिख रहे है। सियासी विद्वान इसका कारण दिल्ली विस चुनाव मान रहे है। सूत्रों के अनुसार मिशन दिल्ली फतेह भाजपा ही नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी की भी साख का सवाल है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रधान अमित शाह समेत वरिष्ठ पार्टी नेताओं ने दिल्ली में डेरा डालकर मिशन दिल्ली फतेह की रूपरेखा तैयार कर ली है तथा आने वाले दिनों में पूरी ताकत झौकने को तैयार है। भाजपा कभी भी यह नहीं चाहेगी कि जम्मू कश्मीर की भांति उन्हें दिल्ली में भी किसी भी प्रकार से पिछडे। यही कारण है कि भाजपा किसी भी कीमत पर एक सीट का भी रिस्क नहीं लेना चाहती है। चूकी दिल्ली में सिख वोटरों की तादाद अ‘छी खासी है तथा दिल्ली विधानसभा के रास्ते की सीढिय़ां सिख मतदाताओं के हल्कों से भी होकर आती है। इसलिए भाजपा हाईकमान ने पंजाब नेतृत्व को स्पष्ट कर दिया है कि प्रदेश के गठबंधन दल शिरोमणि अकाली दल के साथ किसी भी प्रकार की विरोधी बयानबाजी में न पड़ा जाए। क्योंकि इसका असर दिल्ली चुनाव में शिअद समर्थक वोटरों पड़ सकता है। सियासी पंडितों का कहना है कि माघी की कांफ्रेंस में भाजपा के प्रदेश प्रधान कमल शर्मा का आना तथा शिअद के साथ स्टेज सांझी करना सीस फायर का ही ऐलान था। इसी स्टेज पर सीएम प्रकाश सिंह बादल ने भाजपा के साथ शिअद के रिश्ते को सास-बहु के रिश्ते जैसा बताया था। उल्लेखनीय है कि हरियाणा की भांति दिल्ली चुनाव में भाजपा नेता नवजोत ङ्क्षसह सिद्धू भी सिख हल्कों में जाकर शिअद पर किसी प्रकार के सियासी प्रहार नहीं कर पाएंगे क्योंकि दिल्ली में शिअद भाजपा के साथ मिलकर ही चुनाव मैदान में अपने उम्मीदवार उतारेगी। इस बारे में शिअद सुखबीर सिंह बादल ने स्पष्ट कर दिया है कि शिअद सीटों की एडजस्ट भाजपा नेतृत्व के साथ मिलकर कर लेंगे। --- जिलों में उठापटक जारी पिछले दिनों अमृतसर नगर निगम में भाजपा व शिअद में खूब खाना जंगी होती रही है। जबकि इन दिनों लुधियाना नगर निगम के भाजपा पार्षद व जिला भाजपा नेतृत्व अकाली दल के मेयर हरचरण सिंह गोहलवडिया से गुस्साए हुए है। इसका कारण निगम की एफएंडसीसी के गठन के दौरान भाजपा के विरोध के बावजूद मेयर द्वारा एक कांग्रेस पार्षद को बतौर सदस्य लेना है। भाजपा इसके खिलाफ बयानबाजी के अलावा लीगल रास्ता अख्तियार कर चुकी है। दिलचस्प बात यह है कि महानगर में दोनों दलों के नेता चाहे एक दूसरे का सियासी तौर विरोध करे लेकिन दिल्ली चुनाव में इन्हें गठबंधन धर्म के तहत एक साथ प्रचार में जुटना पडेगा।


तपोस्थली कुटिया श्री दण्डी स्वामी साहनेवाल में होगा भव्य आयोजन

*सेवकों ने कुटिया पहुँच,समारोह की तैयारियों का लिया जायजा
लुधियाना-(सम्राट) लोगों की आस्था का प्रतीक बन चुके साहनेवाल के समीप स्थित गाँव नत्त में स्थापित  तपोस्थली कुटिया श्री दण्डी स्वामी जी महाराज में तीसरा वार्षिक संकीर्तन एवं भंडारा व गणपति महाराज की मूर्ति स्थापना समारोह  विधिवत ढंग  से संत समाज के नेतृत्व में 24 जनवरी को आयोजित किया जाएगा । इस संबधी  जानकारी देते हुए तपोस्थली कुटिया श्री दण्डी स्वामी जी महाराज के सेवकों भूषण गुप्ता,भगत रसखान,ललित वर्मा,पंडित प्रजापति ने बताया कि उक्त तपोस्थली कुटिया श्री दण्डी स्वामी जी महाराज गांव वासियों के लिए ही नहीं बल्कि समस्त हिन्दू परिवारों के लिए आस्था का प्रतीक बन चुका है। तपोस्थली कुटिया के इतिहास के बारे जानकारी देते हुए श्री दण्डी स्वामी जी महाराज के भक्त भूषण गुप्ता व् ललित वर्मा ने बताया कि श्री दण्डी स्वामी जी महाराज के अनन्य भक्त राम सिंह मिस्त्री सन् 1905 में उन्हें अपने गांव नत लाए थे। इसी स्थान पर श्री दण्डी स्वामी जी महाराज ने सन् 1905 से 1908 तक तप किया था। तीन वर्ष पहले श्री दण्डी स्वामी जी महाराज के पड़पौत्र  श्री छबरिनाथ जी ब्यासपूर्णिमा वाले दिन सिद्ध पीठ श्री दण्डी स्वामी जी महाराज मंदिर लुधियाना आए थे जिन्होंने साहनेवाल स्थित इस पवित्र स्थान में पहुँच संकीर्तन व् भंडारा शुरू करवाया।उन्होंने बताया कि विगत दो वर्षों से निरंतर  बसंत पंचमी वाले दिन वार्षिक संकीर्तन व् भंडारे का आयोजन किया जा रहा है, इसी श्रंखला  को आगे बढ़ाते हुए 24 जनवरी को तीसरा विशाल संकीर्तन एवं भंडारा आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु 12 बसें सिद्ध पीठ श्री दण्डी स्वामी जी महाराज चौक से 24 जनवरी को सुबह साढे आठ बजे तपोस्थली कुटिया श्री दण्डी स्वामी जी महाराज साहनेवाल के लिए रवाना होंगी। उन्होंने समस्त प्रभु भक्तों से इस समारोह में सपरिवार पहुँच श्री दण्डी स्वामी जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की ।इस अवसर पर सौरव गुप्ता,राकेश शर्मा,अशोक गुप्ता,गिरीश गुप्ता,दिनेश जिंदल,राकेश जैन,हरमीत सिंह,रामनाथ आदि उपस्थित थे।

Monday 19 January 2015

पंजाब प्रदेश कांग्रेस शहरी विकास सैल खोलेगा जनता के समक्ष अधूरे विकास कार्यो की पोल : जोशी

* 28 फरवरी को अधूरे लक्कड़ पुल फ्लाईओवर पर लगाएगा शहरी विकास सैल रोष धरना 
लुधियाना-(राजकुमार शर्मा) पंजाब प्रदेश कांग्रेस शहरी विकास सैल ने राज्य के खजाने की कंगाली के चलते पिछले कई वर्षो से अधर में लटक रहे विकास कार्यो की पोल जनता के समक्ष खोलने के लिए आंदोलन आरम्भ करने की घोषणा करते हुए 28 फरवरी को लुधियाना में वर्षो से अधर में लटक रहे लक्कड़ पुल ओवरब्रिज पर रोष धरना लगाकर राज्य सरकार को झंझोडऩे का ऐलान किया। शहरी विकास सैल की राज्य इकाई के चेयरमैन रमेश जोशी ने राज्य में खजाने की कंगाली और अकाली भाजपा गठबंधन की आपसी लड़ाई के चलते अधर में लटक रहे विकास कार्यो पर चर्चा करते हुए कहा कि पिछले सात वर्षो में हुए विधानसभा, लोकसभा व नगर निगम चुनावों मे सतासीन लोगो ने वोट बटोरने के लिए बिना किसी योजना व पैसो के प्रबंधों के धड़ाधड़ झूठे विकास कार्यो के पत्थर लगा कर कार्य आरम्भ करवा कर वाहवाही तो लूट ली मगर खजाना खाली होने के चलते विकास कार्य वर्षो से अधर में ही लटक रहें हैं। लक्कड़पुल फ्लाईओवर, गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब से शिंगार सिनेमा तक गंदे नाले को ढकने का कार्य पिछले सात वर्षो से अधूरा है। पक्खोवाल रोड पर ओपन स्टेडियम, बुड्ढे दरिया के दोनो तरफ सरविस रोड का काम भी 15 वर्ष बाद अधूरा है। उन्होने राज्य सरकार व नगर निगम को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर राज्य सरकार ने जल्द अधूरे विकास कार्यो को पूरा न करवाया तो शहरी विकास सैल पहले चरण में लुधियाना के लक्कड़पुल फ्वाईओवर पर 28 फरवरी को रोष धरना और दूसरे चरण में निगम अधिकारियों का घेराव करेगा। इस अवसर पर रविन्द्र सोईष संजय शर्मा, एडवोक्ट सुरिन्द्र शर्मा, डा. लाल सिंह सिद्धू, भारत भूषण भल्ला, ओम प्रकाश गुप्ता, अभय शर्मा, जतिन्द्र बस्सी और हनी भाटिया सहित अन्य भी मौजूद थे।

तपोस्थली कुटिया में 95वां साप्ताहिक संकीर्तन सम्पन्न

*तेरे चरणां विच मेरी अरदास दाता पर झूमे श्रद्धालु
लुधियाना-(सम्राट) तपोस्थली कुटिया श्री दण्डी स्वामी महाराज नजदीक नत गांव साहनेवाल में 95 वां साप्ताहिक संकीर्तन एवं भंडारा आयोजित किया गया।इस अवसर पर सिद्ध पीठ श्री दण्डी स्वामी मन्दिर लुधियाना की प्रसिद्ध भजन मंडली श्री राधा गोविंद संकीर्तन मंडल के केशव जोशी व् विशाल अरोड़ा ने मधुरमयी भजनों का उच्चारण कर प्रभुभक्तों को निहाल किया।केशव व् विशाल द्वारा तेरे चरणां विच मेरी अरदास दाता","मेरे सावरिया दिलदार करू में विनती  बरम बार  सांवरिया आ जाओ","सुबह शाम  हो लप पे नाम हो इस प्रभु नु सिमरय कल्याण हो","तेरे बुहे आ बहना,पा के प्यार दा गहना"आदि मधुर भजन गाकर भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया।संकीर्तन के उपरांत समूह प्रभु भक्तों द्वारा ठाकुर जी की आरती की गई।इस पश्चात् श्री दण्डी स्वामी के भक्त राकेश शर्मा के परिवार की ओर से भंडारे की सेवा लेकर श्रद्धालुओं में लंगर वितरित किया गया।तपोस्थली कुटिया श्री दण्डी स्वामी जी महाराज साहनेवाल के सेवकों भूषण गुप्ता,श्री ब्रह्मसरूप,भगत रसखान,ललित वर्मा,राकेश जैन,हेमराज बहल,दिनेश जिंदल,राजिंदर पंडित,गिरीश गुप्ता ने बताया कि हमारा परम् उद्देशय श्री दण्डी स्वामी महाराज के आशीर्वाद से संकीर्तनों के माध्यम से आमजन को धर्म से जोड़ कर समाज में फैली बुराइयों के खिलाफ एकजुट करना है।उन्होंने संकीर्तन समारोह की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि दो वर्षों से लगातार प्रत्येक सप्ताह इसी लड़ी के तहत संकीर्तन समारोह एवं भंडारे का आयोजन जारी है व् आगे भी महाराज के आशीर्वाद से जारी रहेगा।उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की विशेष सुविधा हेतु प्रत्येक रविवार सुबह 10 बजे सिद्ध पीठ श्री दण्डी स्वामी महाराज चौक से तपोस्थली कुटिया श्री दण्डी स्वामी महाराज साहनेवाल के लिए बसें रवाना होती है।उन्होंने समूह भक्तजनों को रविवार को तपोस्थली प्रांगण में पहुँच कर श्री दण्डी स्वामी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए भी अपील की। इस अवसर पर परवेश कुमार,रामनाथ मिस्त्री,सुनील पांडे,विपन गुप्ता,गगन शर्मा,हरमीत सिंह नंबरदार,चमन लाल,गौरव कुमार,नवीन कुमार,रोहित कुमार,सोहन लाल,बिशम्बर,दीपक कुमार,महिन्द्रपाल सिंह,नितीश कुमार,अनमोल,देवेन्द्र कुमार,मनीष गांधी, विशाल ढल,रजत आरोडा,दिलप्रीत कालरा,नीरज,माधव,कृष्ण ढल,नितिन गुप्ता आदि मौजूद थे।

डा. अंबेदकर नौजवान सभा ने निकाली दलित चेतना मोटरसाइकिल रैली

लुधियाना-(शिवराज ) डा. अंबेदकर नौजवान सभा ने संगठन के अध्यक्ष अरुण भट्टी की अध्यक्षता में भ्रूण हत्या, नशाखोरी और दलितो पर हो रहे अत्याचार व अशिक्षा के खिलाफ दलित चेतना मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया। युवा अकाली नेता गुरदीप सिंह गोशा ने रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। जबकि वरिष्ठ अकाली नेता डिंपल राणा, रविन्द्रपाल सिंह मिंकू, हिन्दू सिख जागृति सेना के अध्यक्ष प्रवीण डंग ने विशेष तौर पर चेतना रैली में शामिल होकर डा. अंबेदकर नौजवान सभा के प्रयासों की प्रंशसा की। चेतना रैली दोमोरिया पुल से आरम्भ होकर, दीपक सिनेमा रोड, माता रानी चौंक, घंटाघर, चौड़ा बाजार के रास्ते डिवीजन न. तीन चौक  होते हुए सीएमसी चौंक, गुरुद्वारा छेवी पातशाही, फील्ड गंज, जगराओं पुल से होती हुई माल रोड पर सामाजिक कुरितियों के खात्में के संकल्प के साथ संपन हुई। डा. अंबेदकर नौजवान सभा के अध्यक्ष रैली में शामिल हुए गणमान्यों के माध्यम से राज्य सरकार को भेजे संदेश में दलित समाज के साथ हो रहे सौतेले व्यवहार और नशा खोरी को खत्म करने की अपील करते हुए कहा कि डा. अंबेदकर नौजवान सभा इन सामाजिक कुुरितियिों को खत्म करवाने के लिए राज्य सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी। युवा अकाली नेता गुरदीप सिंह गोशा ने संगठन सदस्यों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि अकाली दल के शासन में जितना सम्मान दलित वर्ग को मिला है उतना सम्मान पिछले 6 दशकों में कभी नहीं मिला। इस अवसर पर संगठन के संचालक राज कुमार भट्टी, महामंत्री राजेश गागट, संयुक्त मंत्री चेतन सैनी, जिलाध्यक्ष सोनू, मनोज बगगा, प्रचार मंत्री मंगल सिंह, उपाध्यक्ष रेहान, बाबू राम गागट, महिन्द्र सिंह, संगम, कुलदीप कीपी, दर्शन सिंह, लाडी चौहान, सोनू, विपुल शर्मा, भारत जेठी, एडवोक्ट विक्रमजीत नाहर, सुमित काली, हनी सहोता, नूर हसन सहित अन्य भी मौजूद थे।

करंट लगने से कारखाना मज़दूर की मौत, मज़दूरों ने किया रोष प्रदर्शन

लुधियाना-(सम्राट)  स्थानीय मोती नगर की गली नंबर दो में स्थित कारखाने में चैकिंग-पैकिंग का काम करने वाले मजदूर  की करंट लगने से हुई मौत के बाद टैक्सटाइल हौजरी कामगार यूनियन के अध्यक्ष राजविंद्र सिंह के नेतृत्व में मजदूरों ने कारखाने के बाहर जमकर रोष प्रदर्शन करते हुए मजदूर की मौत को मालिक की लापरवाही करार दिया। यूनीयन नेताओं ने कहा कि कारखाने मालिक की लापरवाही के कारन मजदूर की मौत हुई है,जिस कारण मृतक के परिवार को मुआवजा दिया जाना चाहिए जिससे उसके परिवार को इंसाफ मिल सके। कारखाना मालिक के अनुसार मृतक युवक राम प्रताप पिछले करीब तीन महीनों से हौजरी में चैकिंग -पैकिंग का काम कर रहा था। आज सवेरे उसे फैक्ट्री की छत पर साफ़ सफाई करने के लिए भेजा था,जो  छत के ऊपर से गुजरती हाईवोल्टेज तारों के संपर्क में आने से उसकी मौत हो गई। टैक्सटाइल हौजरी कामगार यूनियन के अध्यक्ष राजविंद्र ने कहा कि कारखाने के मालिक की जिम्मेदारी बनती है की  मजदूरों की सुरक्षा का ध्यान रखे.। छत के बहुत ही नजदीक हाई वोल्टेज तारों का गुजरना व मजदूरों को जान जोखिम में डाल कर सफाई करने के लिए भेजना पूरी तरह से लापरवाही है। मजदूरों ने मांग करते हुए कहा कि आरोपियों को सजा देते हुए मृतक को पूरा इंसाफ दिलवाया जाए,तथा सरकार कारखानों में मजदूरों की सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम करवाये।

महाशिवरात्रि महोत्सव कमेटी की तरफ से आयोजित रथयात्रा में बाला जी का सोने व चांदी का रथ होगा आर्कषण का केंद्र


* बाला जी के भक्त विशेष वेशभूषा धारण कर करेंगे संकीर्तन : अशोक जैन 
लुधियाना-(शिवराज)
 महाशिवरात्रि महोत्सव कमेटी की तरफ से शिवरात्रि के उपलक्ष्य में 14 फरवरी को आयोजित होने वाली विशाल रथयात्रा की तैयारियों संबधी बैठक जोशी नगर स्थित संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर में मंदिर सभा के अध्यक्ष अशोक जैन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। गुरुदेव आन्नद अत्री, जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राजीव कतना, भाजपा उपाध्यक्ष सुनील मोदगिल, पार्षद महाराज सिंह राजी, पार्षद नरिन्द्र काला, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष हर्ष शर्मा, शिव सेना हिन्दुस्तान के महासचिव अमर टक्कर, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के सह संयोजक विजय तकियार सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने रथयात्रा में तन मन धन से सहयोग करने का भरोसा दिलाया। महोत्सव कमेटी के प्रमुख सेवादार नीरज वर्मा, अजय गुप्ता और प्रवीण मल्हौत्रा ने रथयात्रा की रुपरेखा बताते हुए कहा कि रथयात्रा में रथ पर सवार श्री बाला जी की सोने व चांदी का विशाल स्वरुप आर्कषण के केंद्र होगा। रथयात्रा में सामाजिक बुराइयों के खिलाफ संदेश देती हुई झांकिया भी शामिल होंगी। राकेश चौधरी, लव्ली थापर और फकीर चंद ने बताया कि रथयात्रा मार्ग पर दिल्ली व नासिक से विशेष तौर पर मंगवाए गए बैंड भगवान भोले नाथ के रथ के समक्ष संगीतमयी धार्मिक धुनें प्रस्तुत करके भोले बाबा के भक्तों को भाव विभोर करते हुए भगवान भोले नाथ के पर्व की खुशियों को चार चंाद लगाएंगे। संकटमोचन मंदिर के अध्यक्ष अशोक जैन ने कहा कि मंदिर सभा के सदस्य संकीर्तन करते हुए विशेष प्रकार की वेशभूषा धारण करकें संकीर्तन करते हुए शामिल होंगे। इस अवसर पर  तरूण काला, नरिन्द्र गोयल, सुभाष गर्ग, अरविन्द्र टिल्लू, सोमनाथ मटकन, संजय गुप्ता, ज्योति गुप्ता, विधुर शर्मा, दीपक घई, ऋषि जैन, हैल्पिंग हैंड क्लब से रमन गोयल, राजीव कुमार, राजू अजंता, अमरेन्द्र सिंह, बिट्टू गुंबर, साहिल खुराना, रजिन्द्र सैनी, यशपाल बावा, सौरव वर्मा, जोनी गुप्ता, शाम सुंदर गोयल, राजेश रौकी, अमर सूद, रमेश आनन्द,नीलम ध्वन,  रेखा शेखावत, संतोष वर्मा, सुनीता जयसवाल, सरिता चौधरी, डा. रजिन्द्र चौधरी, राकेश वर्मा, पंकज बांसल, प्रितपाल सिंह विक्की व अन्य भी उपस्थित थे।

आंखों की जांच के लिए नि:शुल्क कैंप का किया आयोजन

लुधियाना-(राजकुमार)
 लायंस क्लब की शाखा लुधियाना ग्रीनप्रीस द्वारा पर मुल्लांपुर के शंकरा आई अस्पताल के सहयोग से आंखों की जांच का नि:शुल्क कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें कैंप में माहिर डाक्टरों की टीम ने 160 के करीब लोगों की आंखों की जांच कर उन्हें ऐनकों के नंबर व दवाईया का भी वितरित की गई । इस कैम्प में विशेष तौर पर पहुंचे पास्ट डिस्ट्रकिट गर्वनर लायन के.एस.सेठी ने कहा कि लायंस कल्ब का मकसद मानवता की सेवा करना है। ग्रीनप्रीस के प्रधान लायन करन जसपाल सिंह विर्क ने लायन सेठी को सम्मानित करते हुए कहा कि वह और उनकी पूरी टीम भलाई के कामों में सदैव अग्रणी रहेगी व भविष्य में भी नगर के अन्य क्षेत्रों में ऐसे कैंप आयोजित किए जाएंगे।         इस अवसर पर जोन चेयरमैन लायन राजेश सोनी, लायन अवतार सिंह कंडा, लायन हरजिन्द्र सिंह, ग्रीनपीस के सचिव लायन सुरिन्द्र सिंह, कैश्यिर लायन दविन्द्र सिंह जस्सल के इलावा लायन पलविन्द्र सिंह तग्ड, लायन गुरमीत सिंह हुंझण, लायन हरजिन्द्र सिंह जस्सल, लायन हरजिन्द्र सिंह ओम, लायन हरदेव सिंह मणकू के इलावा लायन रिंकल बेेदी व लायन पं. गौरव आचार्या भी उपस्थित थे।

Saturday 17 January 2015

ऑल इंडिया रेलवे मैंज़ फैडरेशन ने अपनी मांगों के संबध में रेलवे स्टेशन के बाहर दिया धरना

*मांगे न मानने पर हो सकती है रेलवे की अनिश्चितकालीन हड़ताल 
लुधियाना-(शिवराज)
 ऑल इंडिया रेलवे मैंज़ फैडरेशन द्वारा अपनी मांगों को लेकर रेलवे स्टेशन के बाहर धरना-प्रदर्शन किया जिसमे रेलवे के कर्मचारी बड़ी गिनती में शामिल हुए.। यूनियन द्वारा रोष मार्च भी निकाला गया जो डीज़ल शैड से शुरू हो कर रेलवे के विभिन्न हिस्सों से होते हुए रेलवे स्टेशन पहुंचा। धरने को कामरेड दलजीत सिंह डिवीजनल सचिव एनआरएमयू फिरोज़पुर डिवीजन,कामरेड घनश्याम सिंह शाखा सचिव,कामरेड अशोक कुमार शाखा सचिव,कामरेड सुखजिंदर सिंह प्रधान,कामरेड कुलविंद्र सिंह शाखा सचिव इंजीनीयर ब्रांच,कामरेड सुरजीत सिंह शाखा सचिव लोको शैड,कामरेड कुलदीप रॉय डिवीजनल उपाध्यक्ष व कामरेड सोमनाथ ने संबोधित किया। प्रवक्ताओं ने रेलवे में सरकार द्वारा 100 प्रतिशत एफडीआई के विरोध में बोलते हुए कहा कि फैडरेशन ने भारत सरकार की तरफ से रेलवे में सौ प्रतिशत एफडीआई को मंजूरी के खिलाफ व अपनई 36 सूत्री मांगों के पक्ष में 18 से 20 नवंबर 2014 को हुबली में 90 वीं कांफ्रेंस की थी परन्तु भारत सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। जिस कारण फैडरेशन ने अनिश्चितकालीन हड़ताल जाने का फैसला कर लिया है। उन्होंने कहा कि हड़ताल पर जाने से पहले फैडरेशन ने 12 जनवरी से 17 जनवरी 2015 तक एक जन जागरण मनाने सप्ताह का फैसला किया ,जिस दौरान 16 जनवरी तक रेलवे के हर विभाग में गेट रैलियाँ करके कर्मचारियों को अपनी ज्वलंत मांगों के विषय में अवगत करवाया । प्रवक्ताओं ने कहा कि रेलवे के कर्मचारियों की गिनती दिन प्रतिदिन घटरही है जबकि गाडिय़ों की संख्या में वृद्धि हो रही है। ऐसी स्थिती में कर्मचारियों की तरफ से रेलवे के हर एक काम में खासकर गाडिय़ों की आवाजाही के साथ साथ सुरक्षा को बरकऱार रखना कठिन हो गया है। उन्होंने रेलवे में 100 प्रतिशत एफडीआई रद्द करने,नई पैंशन स्कीम रद्द करने व पुरानी स्कीम लागू करने,बोनस पर लगी 35000 रुपये की सीलिंग रद्द करने,रेलवे बजट में घोषित कल्याणकारी योजना लागू करने,रेलवे के अस्पतालों की हालत सुधार कर प्राइवेट अस्पताल को रिकोग्नाइज्ड करने,रिक्त पदों को भरने,7 वें पे कमीशन की सिफारिशों के तहत निर्धारित सीमा में लागू करने सहित और कई मांग की।

राष्ट्र धर्म ने पंजाबी गायक गौरव सगगी को सौंपी पंजाब युवा इकाई की कमान

* युवा शक्ति बचाओ अभियान आरम्भ कर युवा वर्ग के उत्थान के होंगे प्रयत्न 
लुधियाना-(शिवराज)
 राष्ट्र धर्म की विशेष बैठक संगठन के राष्ट्रीय संयोजक विनोद जैन और महासचिव कुंवर रंजन सिंह की अध्यक्षता में सर्कट हाउस में आयोजित की गई। बैठक के दौरान प्रसिद्ध पंजाबी गायक गौरव सगगी को सर्वसम्मति से राष्ट्र धर्म की पंजाब युवा इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया। संगठन के राष्ट्रीय संयोजक विनोद जैन और महासचिव कुंवर रंजन सिंह ने युवा इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष गौरव सगगी व  उनके साथ राष्ट्र धर्म की सदस्यता ग्रहण करने वाले साथीयों को बधाई दी। विनोद जैन ने राष्ट्र धर्म की तरफ से राष्ट्र हित व जनहित के किए कार्यो की जानकारी देते हुए नशे की गर्त में धंसते जा रहे पंजाब के युवा वर्ग को बचाने के लिए युवा शक्ति बचाओ कार्यक्रम आरम्भ करने की घोषणा करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के तहत राष्ट्र धर्म हर जिले में 50-50 सदस्यों पर आधारित टीमों का गठन करके युवा वर्ग को युवा शक्ति अभियान के साथ जोडक़र नौजवान वर्ग के उत्थान के लिए प्रयत्न करेगा। कुंवर रंजन सिंह ने राष्ट्र प्रेम का संदेश देते हुए नौजवान वर्ग में बढ़ते नशे के रुझान को देश की एकता व अंखडता के लिए खतरा बताते हुए कहा कि देश विरोधी ताकते युवा वर्ग को नशे की दल दल में धकेल कर उन्हें  मानसिक तौर पर गुलाम व कमजोर बनाकर देश विरोधी कार्यो में इस्तेमाल करने का प्रयास कर रही हैं। अगर समय रहते हमने नशे की पूर्ति के लिए गैर कानूनी गतिविधियों में धंसते जा रहे युवा वर्ग को नहीं संभाला तो इसका खामियाजा हमारे साथ साथ देश की भावी पीढ़ीयों को भी भुगतना पड़ेगा। नवनयिुक्त युवा इकाई अध्यक्ष व प्रसिद्ध पंजाब गायक गौरव सगगी ने राष्ट्र धर्म नेतृत्व का धन्यावाद करते हुए कहा कि वह उन पर जताए भरोसे को कायम रखते हुए युवा शक्ति बचाओ अभियान के माध्यम से युवा वर्ग को नशे की प्रवृति से दूर रखने के प्रयत्न करेंगे। इस अवसर पर मेवा सिंह कुल्लार, अश्वनी सगगी, वालिया जी, बाल कृष्ण वर्मा, विनोद, रविन्द्र सिंह कलसी, सुभाष कपूर, सुनील खन्ना, प्रमोद बावा, जसवंत, बलदेव राज, रमन, राहुल मल्हौत्रा, अमन गोगना, अमन गुप्ता, मुकेश भार्गव, अशोक शर्मा, मधु वर्मा, तारा रानी, रौकी, डिंपल शर्मा, समर, गौरव मल्हौत्रा, राजू, अभिनय कपूर, हरमदन, सुधीर, रजनी जैन, सुरिन्द्र लांबा, साधना शर्मा, अमन शर्मा, अमृत बजाज, अनुराधा ढल्ल, नीलम रानी, रेखा गुप्ता, शाम लाल गोयल, कीम कलसी, संदीप, संजय गोसाईं, राम सिंह, परमजीत सिंह, बलदेव राज व अन्य भी उपस्थित थे।

अमर शहीद सुखदेव वैलफेयर सोसाईटी के विशाल नैयर तीसरी बार प्रधान चुने गए

लुधियाना-(सम्राट) अमर शहीद सुखदेव वैलफेयर सोसाईटी की एक मीटिंग का  आयोजन स्थानीय सर्कट हाउस में किया गया जहाँ सर्वसहमती से विशाल नैयर को तीसरी बार प्रधान चुना गया। नैयर ने लखबिंद्र चौधरी को  जिला प्रधान नियुक्त किया, जबकि हनी कुमार को उपाध्यक्ष,पंकज कुमार को महासचिव,अंकुश कुमार को सचिव,बॉबी को मीडिया सचिव,सेवा सिंह व बनवारी लाल को सदस्य नियुक्त किया गया। अपने संबोधन में प्रधान विशाल नैयर ने कहा कि सोसायटी द्वारा समाज में फैली कुरीतियों को ख़त्म करने के लिए मुहिम आरंभ की हुई है। समाज में फैली कुरीति भ्रष्टाचार,नशा,कन्या भ्रूण हत्या जैसी बुराईयों को  जड़ से उखाड़  फैंकने के लिए नौजवानो को स्कूल-कालेजों में भी जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश को अंग्रेजों की गुलामी की जंज़ीरों से आज़ाद करवाने वाले देश भक्तों को नौजवान वर्ग भूलता जा रहा है। अमर शहीद सुखदेव,भगत सिंह,राजगुरु की कुर्बानियों को भारत देश के लोग भूलते जा रहे हैं। स्कूलों में बच्चों को देश के शहीदों के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान नहीं की जाती,जिससे बच्चे अपने देश के शहीदों को भूल रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोसायटी द्वारा शहीदों की जीवनी पर आधारित पुस्तकें विभिन्न जिलों के स्कूलों में वितरित की जाएंगी,जिससे बच्चे उन पुस्तकों को पढ़ कर शहीदों के विषय में जानकारी एकत्र कर सकें और देश में बढ़ रही सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाने में सक्षम हो सकें। नैयर ने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई है कि  संगरूर में स्थित शहीद ऊधम सिंह के जन्मस्थल पर कुछ अज्ञात लोगों  ने कथित तौर पर कब्ज़ा कर लिया है,जिसे मुक्त करवाना आवश्यक हो गया है। उन्होंने कहा कि लुधियाना के नौघरा में अमर शहीद सुखदेव के जन्म स्थल पर भी कब्ज़ा किया गया था जिसे सोसायटी ने मुक्त करवाया। इसी तरह शहीद ऊधम सिंह की जन्म स्थली को भी मुक्त करवाने के लिए संघर्ष किया जायेगा। इस अवसर पर विनय थापर,अशोक कपूर,विशाल सहगल,राजा,हरीश गोयल,शुभम मेहता,जसप्रीत सिंह आहलूवालिया,कुलवंत सिद्धू,विपन सिंगला आदि शामिल थे।

Friday 16 January 2015

- मामला केवीएम स्कूल में कोच की तरफ से छात्रा से अभद्र व्यवहार करने का -

*
स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले कोच को स्कूल मैनेजमेंट ने बर्खास्त न किया तो हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा एक्टिव एंटी करप्शन ग्रुप - बांगड़

लुधियाना-(सम्राट) एक्टिव एंटी करप्शन ग्रुप ने केवीएम स्कूल में छात्राओं से छेड़छाड़ की घटना के लिए स्कूल मैनेजमैंट को जिम्मेदार ठहराते हुए आरोपी कोच पर अपराधिक मामला दर्ज होने के बावजूद उसे नौकरी से बर्खास्त न करने के विरोध में स्कूल के  सिटी कैंपस के बाहर मैनेजमैंट का पुतला जलाकर विरोध प्रगट करने की घोषणा करते हुए कहा कि अगर स्कूल प्रबंधको ने आरोपी कोच को नौकरी से बर्खास्त न किया तो एक्टिव एंटी करप्शन ग्रुप हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा। उपरोक्त बयान एक्टिव एंटी करप्शन ग्रुप के अध्यक्ष रमेश बांगड़ ने शुक्रवार को ईसा नगरी पुली स्थित संगठन मुख्यलय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए दिया। बांगड़ ने आरोपी कोच पर थाना डिवीजन न. 4 में दर्ज आईपीसी की धारा 7/ 51 के तहत दर्ज मामले का हवाला देते हुए कहा कि केवीएम स्कूल मैनेजमैंट अगर अपराधिक रिकार्ड वाले आरोपी कोच की नियुक्ति के समय उसके करैक्टर की जांच व पुलिस वैरिफिकेशन करवाते तो छात्राओ से हुए अभद्र व्यवहार की घटना को रोका जा सकता था।  बांगड़ ने मैनेजमेंट पर आरोप लगाया कि मैनेजमैंट की तरफ से आरोपी कोच की काली करतूतों को छुपाने के चलते स्कूल छात्राओ में खौफ व्याप्त है और उनके मनोबल में गिरावट आई है। अगर मैनेजमैंट ने आरोपी कोच को बर्खास्त न किया तो भविष्य में कोई छात्र अपने साथ हुए अभद्र व्यवहार की शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा पाएगा। परिणाम स्वरुप आरोपी कोच जैसे कलयुगी गुरुओं के हौसले बढ़ेंगे ।  इस अवसर पर कुनाल सचदेवा, जसप्रीत जस्सी, प्रदीप पप्पू, करन खत्री , निशांत कोचर, अजय राज शर्मा, जिम्मी शर्मा, करण  बांगड़, सन्नी आदि  उपस्थित थे।

नगर निगम ने हटाया अवैध कब्ज़ा

लुधियाना-(शिवराज शर्मा ) नगर निगम की ओर से  माननीय हाईकोर्ट द्वारा अवैध कब्जों को हटाने के लिए दिए गए आदेशों की पालना करते हुए स्थानीय पीरू बंदा,बुढ्ढे दरिया के समीप अवैध कब्ज़ा कर बनाए गए एक धार्मिक स्थान पर कार्रवाई करते हुए हटा दिया गया। नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर दविंद्र सिंह के नेतृत्व में निगम के अमले ने उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया।सुपरडैंट रोहित सहोता,इंस्पैक्टर गुरमेज सिंह व गुरमीत मल्ल ने जानकारी दते हुए बताया कि शहर में अवैध ढंग से किये कब्जों को हटाने के लिए माननीय हाईकोर्ट द्वारा जो आदेश जारी किये गए है की पालना करते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया गया है,उक्त क्षेेत्र में दो जगाहों से अवैध कब्जे हटाये गए हैं। धार्मिक स्थान होने के कारण मूर्तियों को हटाने के लिए स्थान पर बैठे व्यक्ति को समय दिया गया है। वहां मौजूद अधिकारियों ने कहा कि किसी भी धार्मिक स्थान पर कार्यवाई करते समय इस बात का ध्यान रखा जाता है कि,किसी की भी धार्मिक आस्था आहत न हो। अन्य अवैध कब्जों को भी आदेशों के अनुसार मुक्त करवाया जायेगा।

सीएमए ने कटारिया की एसयूवी चोरी होने की घटना की उच्च स्तरीय जांच की माँग की

लुधियाना-(सम्राट)चण्डीगढ मैनेजमेंट एसोसिएशन (सीएमए) ने डॉ अंशु कटारिया अध्यक्ष, चण्डीगढ मैनेजमेंट एसोसिएशन व चेयरमैन, आर्यन्स ग्रुप ऑफ कॉलेजिस की 11 जनवरी को मुक्तसर जगराओं रोड पर हुई अप्रिय घटना की उच्च स्तरीय जाँच करने की माँग करते हुए कहा है, कि एक अपराधी डॉ अंशु कटारिया की ओर बढ रहा था और दूसरा उनके ड्राइवर की ओर,मात्र  5 सैकेंड पहले डॉ अंशु कटारिया उस जगह से आगे खिसक चुके थे, यदि वह वहां होते तो वह अपराधियों का लक्ष्य हो सकते थे। पाँच दिन बीत जाने के बाद भी शरारती तत्वों का अभी तक कुछ पता नही चल सका है.। उल्लेखनीय है कि पाँच दिन पहले जगरांव स्थित राजा ढाबे के समीप कुछ अपराधी किस्म के लोगों ने डा.अंशु कटारिया की एस यू वी गाड़ी को बन्दूक की नोक पर लूट लिया था। इस घटना की सीएमए की एग्जीक्यूटिव काउंसिल के सदस्यों जगतरण सिंह नैयर उपाध्यक्ष सीएमए, इंजीनियर संदीप सिंह महासचिव सीएमए; टी एस छाबडा संयक्त सचिव सीएमए;  अशोक वर्मा कोषाध्यक्ष ; जे एन वोहरा; ब्रिगेडियर साहनी; गुरप्रीत सिंह; अनूप बंसल; दीपक के. ढींगडा आदि ने गहरी चिंता व्यक्त की है। क्षेत्रीय इण्डस्ट्रीयलिस्ट/प्रोफैशनल्स ने सीएमए के ई. सी. मैबरों तथा पंजाब सरकार से ठोस कदम व बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिती से उभरने की अपील की है उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पूरी कहानी समझ में आ रही है। घटना दिन के उजाले में एक व्यस्त सडक पर हुई, मुक्तसर से भोग प्रक्रिया में शामिल होने के बाद डॉ कटारिया चण्डीगढ वापिस लौट रहे थे। वह करीबन 4:45 पर राजा ढाबा, जगराओं में चाय पानी पीने के लिए रूके। वह इस बात से अनजान थे कि एक दूसरी कार लगातार उनका पीछा कर रही है। जैसे ही वह अपनी गाडी से ढाबे पर उतरी तो  पीछा करने वाले लोगों ने डॉ कटारिया के ड्राइवर पर हमला करते हुए बन्दूक की नोक पर गाडी भगा ले गए।

जरुरतमंद लोगो को कानों की आवाज बढ़ाने वाली 30 मशीनें निशुल्क वितरित

लुधियाना-(ठाकुर ) समाज सेवक स्व. निरंजन दास की बरसी पर उनके परिजनों ने कानों से कम सुनने वाले जरुरतमंद लोगो को कानों की आवाज बढ़ाने वाली 30 मशीनें निशुल्क वितरित करके स्व. निरजंन सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित किए। स्थानीय बाल सिंह नगर में आयोजित श्रद्धाजंलि समारोह में विशेष तौर पर पधारे विधायक राकेश पांडे और पार्षद अश्वनी शर्मा ने जरुरतमंद लोगो को कानों की आवाज बढ़ाने वाली मशीने वितरित की। राकेश पांडे व अश्वनी शर्मा ने स्व. निंरजन दास को श्रद्धाजंलि भेंट करते हुए कहा कि उन्होने अपना पूरा जीवन समाज सेवा में व्यतीत करते हुए दुखियों व बेसहारा लोगो की मदद करने में व्यतीत किया। उनके देहांत के बाद उनके पुत्र दलीप कुमार ने भी उनके बताए मार्ग पर चलते हुए जरुरतमंद लोगो की मदद करके उनके मरणोपंरात भी उनके आदर्शो को जीवित रखकर उनके अधूरे कार्यो को आगे बढ़ाने का प्रयास जारी रखा है। इस अवसर पर डी डी पराशर, हरप्रीत चुबंर, विनय मल्ल, तरण चुंबर, विजय कलेर, संदीफ लाखा, हर्ष कुमार, राम रत्न, एडवोकेट विकास शर्मा, गुरप्रीत सहित अन्य भी मौजूद थे।


दुकान के ताले तोड़ चोरों ने 35 हज़ार के उड़ाई नगदी

लुधियाना-(सम्राट) थाना सलेम टाबरी के  अंतर्गत पड़ते न्यू विष्णु नगर,शिवपुरी रोड पर स्थित एच एस मिड्डा ट्रेडर्स की दुकान के चोरों ने ताले तोड़ कर वहां पडी नगदी पर हाथ साफ़ कर दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार दुकान के मालिक हरदयाल सिंह मिड्डा रोज़ की तरह अपनी दुकान को ताले लगा कर घर चले गए शुक्रवार की सवेरे उनके दुकान के पास रहने वाले व्यक्ति ने उन्हें दुकान के ताले टूटे होने की सूचना दी। जब उन्होंने दुकान पर आ कर देखा तो चोरों ने गल्ले में पड़े करीब 35 हज़ार की नगदी पर हाथ साफ़ कर दिया था। दुकान के मालिक हरदयाल ने बताया कि चोरो ने शटर के ताले तोडऩे के बाद दुकान के अंदर के लकड़ी के दरवाजे को भी तोडा और गल्ले में पड़े रुपयों को उड़ा ले गए। चोरी की सूचना थाना सलेम टाबरी की पुलिस को कर दी गई है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

लुधियाना साऊड एंड डी जे एसो की मीटिंग आयोजित,बादल से मुलाकात कर समस्यों से करवाएं अवगत

लुधियाना- (रघबीर ) साऊड एंड डी जे एसो की मीटिंग प्रधान जसबीर सिंह दूआ और संरक्षण विजय ग्रोवर की प्रधानगी में आज यहां हुई। इसमें पेश आ रही मुश्किलों व लटकती आ रही मांगों पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रधान जसबीर सिंह दूआ और संरक्षण विजय ग्रोवर ने कहा कि प्राइवेट कंपनीयों की तरफ से साऊड एंड डी जे का काम करने वालें लोगों पर लगातार इस बात का दवाब बनाया जा रहा है कि वह लाइसंस बनाएं। उन्होंने कहा कि यह सरासर धक्केशाही है। यदि सरकार की तरफ से इस मामलें में किसी नीति को अमल में लाया जाता है तों फिर एसों इस पर विचार कर सकती है। एसों के इन नेतायों ने इस बात को लेकर भी नाराजगी प्रगटाई कि पुलिस दुारा उनको बेबजह प्रेशान किया जाता है। प्रधान जसबीर सिंह ने कहा कि जब कोई पार्टी अपने प्रोग्राम के लिए बुक करती है तों उनकी फरमाइश के मुताबिक ही उनको चल रहे प्रोग्राम को करना होता है। लेकिन पुलिस वालें वहां पर आ कर उनको ही धमकाने लग जाते है कि प्रोग्राम बंद क रों नहीं तों कानूनी कारवाई करेगें। एसों ने एक प्रस्ताव पारित करके यह भी फैसला लिया कि यदि उनके साथ होती धक्केशाही बंद ना हुई तों फिर वह मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपगें। यदि फिर भी कोई समाधान ना हुआ तों अंदोलन का बिगुल बजा देंगें। इससे निकलने वाले नतीजों के लिए सीधे तौर पर सरकार व संबधित प्रशासन ही जिम्मेवार होगा। इसी मीटिंग के दौरान एसों का पुर्नगठन करते हुए जसबीर सिंह दूआ को प्रधान , विजय ग्रोवर को संरक्षण ,गुरमीत सिंह किट्टू को चेयरमैन, मुकेश कुमार व सुरजीत राणा को उप प्रधान, गुरशरण पप्पू को महासचिव,दीपक चोपड़ा को खजानची की जिम्मेवारी सौंप दी गई। जब कि सदस्य के रूप में मनजीत सिंह, लक्की बतरा, बलविंदर सिंह खालसा, गुरमीत सिंह, टिंकू, प्रिंसआदि को एसों में शामिल कर लिया गया।

विधानसभा पूर्वी से गुरमेल पहलवान की अध्यक्षता में ललकार रैली में शामिल होगा हजारों का काफिला

लुधियाना-( शिवराज शर्मा)
 पंजाब कांग्रेस की तरफ से अमृतसर में कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में 22 जनवरी को आयोजित होने वाली ललकार रैली में विधानसभा पूर्वी से गुरमेल पहलवान के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ता का काफिला शामिल होगा। उपरोक्त जानकारी विधानसभा पूर्वी के इंचार्ज व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गुरमेल पहलवान ने शुक्रवार को बस्ती जोधेवाल चौंक स्थित कार्यलय में ललकार रैली की तैयारियों संबधी आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए दी। गुरमेल पहलवान ने ललकार रैली की जानकारी देते हुए कहा कि कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में आयोजित रैली में विधानसभा पूर्वी से हजारों कार्यकर्ताओ को काफिला शामिल होकर कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के हाथ मजबूत करेगा। अकाली भाजपा गठबंधन के झूठे वायदों की बात करते हुए उन्होने कहा कि राज्य की जनता गठबंधन सरकार के झूठे वायदो से दुखी होकर कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की ललकार रैली में बड़ी संख्या में शामिल होकर कैप्टन की ललकार को खुला को समर्थन देगी। इस अवसर पर गुरमेल सिंह पहलवान, पार्षद हरजिन्द्र पाल लाली, एडवोकेट विक्रमजीत सिंह पहलवान, महेश इन्द्र पप्पी, कमल मिग्लानी, कुलदीप कुक्कू, परमजीत सिंह, महावीर सिसोदिया, राजकुमार सल्ला, करनैल राठौर, सुरिन्द्र मास्को, पाल शर्मा, रोहित सहगल, मंगत राम, सुक्खी ग्रेवाल, सतनाम सत्ता, मंगलू राम, जीता पवार, संजीव कुमार, सोहन लाल, शीतल सिंह, अशीष संधू, बिल्लू औझला, परमजीत पम्मा, गुरमीत सिंह और सरबजीत सिंह सहित अन्य भी मौजूद थे।

Thursday 15 January 2015

जमालपुर मंडल की ओर से मैंबरशिप कैंप लगाया गया

लुधियाना-(राजकुमार) जमालपुर मंडल की ओर से मुंडिया कला वार्ड 12 के सिंह सभा गुरुद्वारा साहिब के नजदीक 206 और 207 नंबर के बूथ का मैंबरशिप कैंप लगाया गया। जिसमें मैंबरशिप के सीओ को कंवीनेर जतिंदर मित्तल मंडल प्रभारी डॉ सुभाष वर्मा और जिला सचिव धर्मावती मिश्रा विशेष मेहमान के तौर पर उपस्थित हुए जिनका इस अवसर पर पहुंचने पर स्वागत किया गया। इस अवसर पर मनमीत सिंह चावला, जगदीश वर्मा, प्रशांत अग्रवाल, अंजू जुनेजा, अवतार सिंह, मदन लाल अग्रवाल, अमित गोरयण, संदीप नेगी, हरकरण सिंह, मुनीत मोंगा आदि मौजूद थे।

मुंडिया में हिन्दू सेना के दफतर का किया उद्घाटन

लुधियाना-(शिवराज  शर्मा) न्यू राम नगर मुंडिया कला &&फुटा रोड हेवन सिटी में पहले हिन्दू सेना के दफतर का उद्घाटन किया। पंजाब के अध्यक्ष कैलाश यादव के हाथों से हुए इस उदघाटन में सभी लोगों का लड्डूओं से मुंह मीठा करवाया गया। इस अवसर पर राम प्रकाश गुप्ता, भ्रिज भाण शर्मा, भीमल शर्मा, राम जीत यादव, उमा शंकर यादव, कुँवर चंद, रामा शंकर, राजेश कुमार और बसंत सिंह आदि मौजूद थे।                                                                          


तीन दिवसीय कबड्डी कप टूर्नामैंट करवाया गया

लुधियाना-(राजकुमार) मुंडियां कला गांव की और से मुंडियां कला सरकारी स्कूल में हर साल की तरह इस बार भी तीन दिन तक कबड्डी कप टूर्नामैंट करवाया गया, जिसमें आम आदमी पार्टी के हरिंदर सिंह खालसा एमपी फतेहगठ साहिब विशेषमेहमान के तौर पर पहुंचे जिन्होंने अपनी पार्टी को और से कबड्डी कप टूर्नमेंट को 5 लाख का चन्दा दिया। इस अवसर पर सुरिंदर सिंह मुंडियां, अमन हरजिंदर सिंह चीमा, अवतार सिंह जेरी, दिलबाग सिंह, अजय पनेसर सैणी, अमनदीप और दिलजिंदर सिंह आदि मौजूद थे।


पूर्ण रूप से बिजली न आने से गुस्साए इलाका निवासियो ने किया बिजली घर का घेराव

*बिजली की सप्लाई शुरू न होने पर  नैशनल हाइवे जाम करने की चेतावनी 
लुधियाना-(राजकुमार)
 24 घंटे से इलाके मे बिजली की सप्लाई न आने से गुस्साए बस्ती जोधेवाल स्थित बाल सिंह नगर के निवासियो पार्षद अश्वनी शर्मा की अध्यक्षता मे  काकोवाल रोड़ स्थित बिजली घर का घेराव करके रोष प्रदर्शन किया । प्रदर्शनकारियो का नेतत्व कर रहे पार्षद अश्वनी शर्मा ने आरोप लगाया कि 24 घंटे से इलाके मे बिजली सप्लाई नही आ रही जिससे इलाके के लोगो मे बहुत रोष हेै । इलाका निवासी कई बार उच्च अधिकारियो व बिजली कर्मचारी को इसकी शिकायत चुके है पर इसका उनपर कोई असर नही हुआ । रोष प्रदर्शन कर रहे इलाका निवासियो सुरजीत सिंह सैणी,प्रवीण सोनी,विशाल शर्मा,मलकीत सिंह,भुपिंदर सिंह संधू,मदन लाल,सुरेश कुमार,मनजीत सिंह,कुलविन्द्र सिंह,साहिब सैणी,कश्मीर सिंह बंधन,कृष्ण लाल दुआ,हर्ष कुमार ने कहा कि  पिछले 6 दिनो से मात्र प्रतिदिन 4 घंटे बिजली की सप्लाई आ रही थी परन्तू अब तो पिछले 24 घंटे से इलाके मे बिजली की सप्लाई न आने से इलाके मे अधेरा छाया हुआ है । उनके पास नहाना तो दूर शौचालय जाने को पानी नही है । अधेरा होने की वजह से बच्चो की पढ़ाई पर भी असर पड रहा है । उन्होने चेतानवी भरे लहजे से कहा कि अगर बिजली विभाग ने जल्दी ही बिजली की सप्लाई शुरू ना की तो वो बच्चो व परिवार सहित नैशनल हाइवे जाम करेगे ।

अमृतसर की ललकार रैली के लिए लुधियाना के कांग्रेसी कार्यकत्र्ताओं की तैयारियां शुरू

लुधियाना-(शिवराज)
  अमृतसर में 22 जनवरी को होने वाली ललकार रैली के लिए कांग्रेसी कार्यकत्र्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिसको लोकसभा में कांग्रेस पक्ष के उप नेता व पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र ङ्क्षसह संबोधित करेंगे। रैली की तैयारियों को लेकर बैठकों की श्रृंखला में बुधवार को शिमलापुरी स्थित शिमला बैंकवेट हाल में पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष पवन दीवान के नेतृत्व में एक कार्यकत्र्ता बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए दीवान ने कहा कि रैली को सफल बनाने के लिए पार्टी कार्यकत्र्ताओं से श्रृंखलाबद्ध बैठकों का दौर जारी है। उन्होंने कहा कि इस रैली को लेकर कार्यकत्र्ताओं में भारी उत्साह पाया जा रहा है, जिसको लोकप्रिय नेता कैप्टन अमरेन्द्र ङ्क्षसह संबोधित करेंगे। इस क्रम में यह रैली पंजाब की अकाली-भाजपा सरकार के खिलाफ राज्य के लोगों के गुस्से का प्रदर्शन करेगी, जो दोनों पाॢटयां राज्य में नशों का जहर फैलाने के लिए बराबर की जिम्मेदार हैं।
इस अवसर पर कांगे्रसी नेताओं व कार्यकत्र्ताओं ने भाजपा व उसके प्रधान अमित शाह पर भी चुटकी ली, जो कैप्टन अमरेन्द्र द्वारा उसी दिन अमृतसर में रैली करने के ऐलान के बाद मैदान छोडक़र भाग गए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा दिल्ली चुनावों के नाम पर सिर्फ बहाना बना रही है। जबकि सबको पता था कि दिल्ली के चुनाव फरवरी में होने तय हैं, क्योंकि 15 फरवरी से पहले दिल्ली की नई विधानसभा का गठन होना है। दीवान ने कार्यकत्र्ताओं से 22 जनवरी को अमृतसर में होने वाली ललकार रैली में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की। इस अवसर पर अन्यों के अलावा पलङ्क्षवदर ङ्क्षसह तगगड़, बलङ्क्षजदर ङ्क्षसह बंटी, विनोद बठला, सतङ्क्षवदर जवद्दी, जी.एस. मंड, रोहित पाहवा, बलङ्क्षवदर ङ्क्षसह बेदी, सुनील शुक्ला, रजनीश चोपड़ा, कमल शर्मा, डा. ओंकार चंद शर्मा, रजनीश सोनी, पंडित मुलख राज शर्मा, बोध राज शर्मा, पपल कपूर, गुरजोत ङ्क्षसह गोलू, जसबीर गिल, दीपक हंस, हरजीत ङ्क्षकग, संजीव कुमार, लखबीर शर्मा, जोङ्क्षगदर नेगी, हरङ्क्षजदर ओम, दिनेश राय, मान ङ्क्षसह बिट्टू, हरङ्क्षजदर ङ्क्षसह खटोरे, परमजीत ङ्क्षसह, धर्मेन्द्र ङ्क्षसह, प्रवीण शर्मा, साधु राम सिंघी, स्वामी कृष्ण कुमार, राजीव शर्मा, नरेश कपिला, मनी भगत, गौरव चोपड़ा, कपिल किशोर गुप्ता, मंगल पासी, यादु शर्मा, शिव जोशी, गुरमीत ङ्क्षसह, गुरप्रीत बगगा, अमृत खंगूड़ा, रमन वर्मा भी मौजूद रहे।

दूसरों पर ऊँगली उठाने से पहले अपने गिरेबान में झाँके कांग्रेस् - बनवारी लाल

*वार्ड नंबर 36 में भाजपा सदस्यता अभियान कैंप लगाया
लुधियाना-(सम्राट ) भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन सेवा नीतियों से युवा वर्ग प्रोत्साहित होकर बढ़ चढ कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहा है।आज हर नौजवान पार्टी के प्रचार से  जुड़ कर देश की सेवा करने में जुट गया है।उक्त शब्द भारतीय जनता पार्टी एस सी मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बनवारी लाल चौहान ने वार्ड नंबर 36 में भाजपा एस सी मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी मनोज चौहान की अध्यक्षता में लगाए गए भाजपा सदस्यता अभियान में बतौर मुख्यातिथि शामिल होने पर कहे।श्री चौहान ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज दूसरों पर ऊँगली उठाने वाली कांग्रेस पार्टी अपने गिरेबान में झांक कर देखे। भाजपा का जमीनी स्तर से जुड़ा हुआ सदस्य भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व् भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की नीतियों पर जनहित के लिए कार्य करने में जुटा है जबकि भ्रष्टाचार व् घोटालों के मामले में घिरी रही कांग्रेस् पार्टी के नेता समाज के मुद्दों को छोड़ कुर्सी के लिए लड़ रहे है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनहित नीतियों से कांग्रेस् पार्टी के नेता बौखलाहट में है।चौहान ने कहा की आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों में पार्टी पूर्ण बहुमत से जीत कर एक साफ़ सुथरी छवि वाली सरकार बना कर जनहित के कार्य करेगी।सदस्यता कैंप की अध्यक्षता कर रहे भाजपा एस सी मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी मनोज चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सशक्त भाजपा सशक्त भारत के तहत भाजपा वर्करों में काफी उत्साह है।पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता भाजपा की जनहित की नीतियों को घर घर पहुंचा रहा है।चौहान ने कहा कि जिला एस सी मोर्चा इस अभियान के तहत हजारों की संख्या में सदस्य जोड़ कर जहाँ पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करेगा वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनहित की नीतियों से हर वर्ग के लोगों को जागरूक करवाएगा।इस अवसर पर सैंकड़ों लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के एस सी मोर्चा के महासचिव यशपाल जनोत्रा,वरिष्ठ नेता नंद किशोर,सतपाल डाबी,दीपक ठाकुर,रमण जैन,गुरमीत सिंह,राजकुमार राजू,दीपक घांडी,मोनू साहनी,प्रदीप कुमार पप्पा,भगीरथ,नेतराम बादल,दीप ठाकुर दीपू आदि उपस्थित थे।


एक वर्ष पहले गुम हुए बच्चे को पुलिस ने मिलाया उसके माता-पिता से

लुधियाना-(सम्राट) गुम हुए बच्चों को ढूंढने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा चलाई गई मुहिम के अंतर्गत एक जनवरी 2014 को महानगर के थाना डिवीजन नंबर 6 के अंतर्गत पड़ते जनकपुरी की गली नंबर 16 के निवासी राम सरोज के 11 वर्षीय पुत्र सोनू जो दिमागी तौर पर कमजोर है और बोलने में असमर्थ था को कपूरथला के नजदीक बने होम फॉर मैंटली रिटाइयर्ड सुखजीत आश्रम से बरामद कर उसके परिजनों के सपुर्द कर दिया गया है। उक्त संस्था द्वारा बच्चे का नाम राहुल रखा गया था। महानगर से करीब 59 बच्चे गुम हुए हैं जिनमे से पुलिस ने अब तक 5 बच्चों को बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया है। अन्य बच्चों की तलाश के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा बच्चों के नाम सहित उनकी फोटो छाप कर पोस्टर बनाए गए हैं, जिन पर आम लोगों के सहयोग की अपील की गयी है। तलाशे गए बच्चे सोनू (राहुल) के विषय में जानकारी देते हुए सहायक पुलिस कमिश्नर केंद्री कम नोडल अफसर दीपक हिलौरी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नर प्रमोद बान के दिशानिर्देशों के अनुसार गुमशुदा बच्चों को ट्रेस करने के लिए एक विशेष मुहिम चलाई गई है जिसका इंचार्ज इंस्पैक्टर गोपाल कृष्ण को नियुक्त किया गया है। इंस्पैक्टर गोपाल कृष्ण और थाना डिवीजन नंबर 6 के विशेष प्रयत्नो व चौंकी इंचार्ज जनकपुरी राजवंतपाल सिंह की कड़ी मेहनत ने उक्त बच्चे को कपूरथला के नजदीक स्थित होम फॉर मैंटली रिटायर्ड सुखजीत आश्रम से बरामद किया। उन्होंने बताया कि परिजनों की ओर से बच्चे के गुम  होने की शिकायत पर थाना डिवीजन नंबर 6 में 19 दिसंबर 2014 को धारा 365 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब केजालंधर,कपूरथला,अमृतसर,बठिंडा,फरीदकोट,गुरदासपुर,होशियारपुर,पटियाला,रोपड़ में 10 शैल्टर होम खोले गए गए हैं। पुलिस द्वारा गुम हुए बच्चों को ढूंढने के लिए हरियाणा में 7 टीमें,हिमाचल में 8 टीमें भेजी गयी हैं। श्री हिलौरी ने बताया कि दिल्ली में 27 सरकारी सैंटर हैं। इन गुम हुए बच्चों की तलाश के लिए जीआरपी के एसएचओज़,पंजाब के सभी एसएसपीज़,उत्तरी भारत के डीजीज़ से तालमेल बनाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त सोशल साईट पर भी इन गुम हुए बच्चों की तस्वीर,नाम अपलोड करके उनकी जानकारी हासिल की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों की कड़ी मेहनत और आम आदमियों के सहयोग से बिछड़ों को फिर मिलाकर खुशियाँ प्रदान करने की कोशिश की जा रही है।

अपने बच्चे को पापा कहते सुन जब खुशी से छलक गयी पिता की आँखे --

अपने बिछुड़े बच्चे को जब उसके माता पिता ने देखा तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा ,जो बच्चा पहले बोल भी नहीं पाता था ने जब अपने पिता को पापा कह के पुकारा तो उसकी आँखे खुशी से छलक उठीं और माँ भी खुशी से गदगद हो गयी।  अपने  बड़े भाई को देख छोटा भाई उसके गले से लिपट गया। यह नजारा देख हर कोई खुशी महसूस कर रहा था.। पुलिस अधिकारी द्वारा बच्चे को उपहार भी भेंट किया गया।  



Monday 12 January 2015

स्वामी विवेकानंद के जन्मोत्सव पर हजारों युवाओं ने लिया नशा त्यागने का संकल्प

*स्वामी विवेकानंद मंच के समारोह में उमड़ा विशाल जनसमूह
 लुधियाना (राजकुमार) वर्तमान में देश के युवाओं को नशो की प्रवृति से मु1त करवाने व सही मार्ग पर लाने का लक्ष्य लेकर स्वामी विवेकानंद मंच द्वारा लुधियाना में सिविल अस्पताल के बाहर संत शिरोमणि स्वामी विवेकानंद जी का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। समारोह स्थल पर हजारों युवाओं को संस्था की ओर से भविष्य में कभी नशा न करने का संकल्प दिलाया गया। मंच के चेयरमैन विपन सूद काका व मंच के प्रधान मोहित सूद ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी की शिक्षाएं एवं सिद्धांत अनुकरणीय हैं। आज के युवा वर्ग को उनके बताये मार्ग पर चलना चाहिए, जिससे भारत योग, वेदांत एवं खुशहाली भरे वातवारण का क्रियान्वयन कर सके। स्वामी विवेकानंद का स6पूर्ण जीवन आदर्शवादी था। मंच के सुरिन्द्र नैय्यर बिट्टू, संजीव सूद बांका ने कहा कि आज युवा पथ भ्रष्ट होते जा रहे हैं और पाश्चात्य संस्कृति हावी हो रही है। वो स्वामी विवेकानंद जैसे युग पुरुष की शिक्षाओं को ग्रहण नहीं कर रहे, जबकि पूरा विश्व स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं की प्रशंसा कर रहा है। इससे पूर्व समारोह का आरंभ दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के स्वामी प्रकाशानंद के नेतृत्व में साध्वी बहनो ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन चरित्र पर भजन गाकर किया। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद केन्द्र कन्याकुमारी लुधियाना के विशाल शर्मा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद एक संत ही नहीं, बल्कि एक महान देशभ1त, व1ता, विचारक, लेखक एवं मानव प्रेमी थे। उन्होंने कहा कि समाज को सिर्फ व्यवसायी ही नहीं, सच्चे मानव चला सकते हैं, जिनमें धर्म व देशप्रेम होना जरूरी है। वो सनातन धर्म के परम हितैषी थे। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के ग्रंथों में जो ज्ञान एवं भ1ित छिपी है, उसे विश्व भर में फैलाया जा सकता है। मंच के जनीश मेहरा, नरेश शर्मा ने कहा कि उनका उद्देश्य युवाओं में स्वामी विवेकानंद के सिद्धांतों को लाना है, तभी हमारा भारत स्मृद्ध एवं धर्म के राह पर चल सकेगा। इस अवसर पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सतपाल गोसाई, पंजाब भाजपा कोषाध्यक्ष गुरदेव शर्मा देबी,  उप प्रधान श्रीमती संतोष कालड़ा, सुकेश कालिया चेयरमैन चाईल्ड राईटस कमीशन पंजाब, जीवन गुप्ता सचिव, श1ित शर्मा चेयरमैन पी.एस.आई.ई.सी., जिला भाजपा प्रधान प्रवीण बांसल, पूर्व जिला भाजपाध्यक्ष सुभाष वर्मा, अरुणेश मिश्रा, जीवन गुप्ता, डोली गोसाई, कमल चेतली, अमित गोसाई, पार्षद सुमित मल्होत्रा, हनी बेदी, हर्ष शर्मा, पार्षद पति राजेश शर्मा ङ्क्षमटू, पं. राजन शर्मा, लुधियाना स्टाक ए1सचेंज के चेयरमैन जगमोहन शर्मा, अशोक गुप्ता, जगमोहन कृष्ण जैन स्टाक ए1सचेंज,, प्रवीण अग्रवाल एम.के., प्रदीप जी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के महानगर कार्यवाहक  केवल छाबड़ा, पैलेस ज्यूलर्स के प्रदीप मि8ाल, रामा चैरीटेबल अस्पताल के महावीर नाडिृया, बांके बिहारी फूल बंगला उत्सव के रमेश गोयल, नवीन भाटिया, भगवान जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव कमेटी के राजेश ढांडा, नवीन भाटिया, गौसेवा आयोग के सुंदर दास धमीजा, नवनीत चितकारा, गोङ्क्षवद गौधाम के मनोहर वर्मा, संजय महिन्द्रू ब6पी, बलवीर गुप्ता, राजीव सूद, रजत सूद, रमेश गुप्ता, ओबराय कार बाजार से परमजीत ङ्क्षसह, गुरप्रीत ङ्क्षसह गोशा, मनप्रीत ङ्क्षसह मन्ना, युवा नेता सिकंदर नैय्यर, रवि बतरा, गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब के प्रितपाल ङ्क्षसह, अमरीक ङ्क्षसह बतरा, बहारदके रोड से तरुण जैन बावा, जुगल वर्मा, राजिन्द्र कपूर, जीवन सूद, ङ्क्षटकू जी, जतिन्द्र धीमान स्टैलियन मैनर, फील्डगंज शापकीपर्ज एसो. के समस्त दुकानदार, चिरागदीन के शाम जी, वि1की घई, होलसेल कपडा मार्केट से रविन्द्र नैय्यर बिट्टू, मशीन मार्केट दुख निवारण रोड के सदस्य, भूषण गोरा, आदि उपस्थित थे।

श्री शिव सांई संध्या समिति ने स्कूली छात्रों संग मनाया लोहड़ी का त्यौहार

लुधियाना-(शिवराज) श्री शिव सांई संध्या समिति ने लोहड़ी का पवित्र त्यौहार चूहड़पुर रोड स्थित हिन्दू पुत्री पाठशाला में स्कूली बच्चों संग मनाया। समिति के सदस्यों ने स्कूली छात्रों को गुड़, मूंगफली, गच्चक, भुगगा व उपहार भेंट करके लोहड़ी पर्व के सामाजिक व धार्मिक पर्व के महत्व की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इससे पूर्व स्कूली छात्रों ने लोहड़ी के परम्परागत पंजाबी लोक गीतों पर थिरकते हुए रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। समिति के प्रमुख सदस्य विकास थापर ने स्कूली छात्रों व स्टाफ को लोहड़ी पर्व की बधाई देते हुए कहा कि लोहड़ी पर्व पर भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक बुराइयों की सोच को अगिनभेंट करके स्वस्थ समाज की सृजना करके बहुओं व बेटियों के मान व सत्कार देने की अपील की। स्कूल प्रिंसीपल कमलेश धीर ने समिति सदस्यों की तरफ से समय समय पर बच्चों की मदद करने व लोहड़ी पर्व बच्चों संग मनाने पर समिति सदस्यों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर विकास थापर, राजेश सरमी, अनिल जगोता, अविनाश सिंगला, विनय आदया, विनोद सूद, नवीन अग्रवाल, बालकृष्ण आदया, गुलशन थम्मन, विनय आदया, सुरेखा सहगल, बलबीर शर्मा, स्वीटी बत्ता, रमा लिखी, नीलकमल , बलविन्द्र कौर और ऐनन्द सूद सहित अन्य भी मौजूद थे।  

लो लक्ष्य से प्रेम करते हैं,उन्हें मंजिल अवश्य मिलती है-भूषण गुप्ता

*तपोस्थली कुटिया साहनेवाल में बही भक्ति की वर्षा

लुधियाना-(रघबीर)
जो लक्ष्य से प्रेम करते हैं,उन्हें मंजिल अवश्य मिलती है।चलना तो जीवन है रुकना तो मौत है मनुष्य यदि हिम्मत हार जाए तो कभी लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकता।उक्त शब्दों का वर्णन तपोस्थली कुटिया श्री दण्डी स्वामी महाराज साहनेवाल में आयोजित साप्ताहिक सत्संग में श्री दण्डी स्वामी महाराज के अनन्य भक्त भूषण गुप्ता ने अपने सम्बोधन में किया।भूषण गुप्ता ने कहा कि यदि देखा जाए तो हमारे देश के वीर जवानों ने कैसे डट कर अंग्रेजों का मुकाबला किया यदि वे साहस हार जाते तो हम कभी खुली फिज़़ा में सांस न ले पाते।आज हम आजाद तो केवल मात्र उन वीरों के कारण जिन्होंने अपने लक्ष्य को देखा ही नहीं इसे पूरा भी किया।गुप्ता ने कहा की जिस भांति वीरों ने अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए एक नारा मेरा रंग दे बसन्ती चौला माए रंग दे बसन्ती चौला को अपने जज़्बातों में समा लिया ठीक उसी भांति मनुष्य श्री दण्डी स्वामी महाराज के दिखाए मार्गों पर चल कर धर्म से जुड़ कर एक अच्छे समाज की सिर्जना करने में सहयोग दें।गुप्ता ने कहा की मनुष्य सांसारिक जीवन में इतना उलझ गया है कि वह धर्म से वाँछित हो गया है।भूषण गुप्ता ने कहा कि मनुष्य सांसारिक आँखें बंद कर मन की आँखें खोले तभी उसे प्रभु के दर्शन अवश्य होंगे।इस अवसर पर तपोस्थली कुटिया श्री दण्डी स्वामी महाराज संकीर्तन मंडली साहनेवाल के साहिल नागपाल व् अन्यों ने श्री दण्डी स्वामी महाराज का भव्य गुणगान किया।उन्होंने सुंदर भजनों से आई हुई संगतों को भाव विभोर किया।इस अवसर पर समूह संगतों में लंगर वितरित कर संकीर्तन का समापन किया गया।इस अवसर पर भूषण गुप्ता,भगत रसखान जी,ललित वर्मा,संजीव अरोड़ा,हेमराज बहल,अशोक गुप्ता,सौरव गुप्ता व् अन्य उपस्थित हुए।

लोधी क्लब के चुनाव में तीसरे सशक्त ग्रुप के तीन उम्मीदवारों पवन गर्ग, गुरभेज छाबड़ा और गौरव गोल्डी ने भरे नामांकन

* विरोधी ग्रुप की उम्मीदवार डा. मोहनजीत कौर को खुला समर्थन देकर उड़ाई विरोधियों की नींद 
लुधियाना (राजकुमार)
 लोधी क्लब के चुनाव में तीसरे सशक्त ग्रुप के उम्मीदवारों पवन गर्ग ने महासचिव, गुरभेज सिंह छाबड़ा ने उपाध्यक्ष और गौरव सिंह गोल्डी ने स्पोटर्स सचिव पद के नामांकन पत्र भर कर विरोधी ग्रुपों के रणनितिकारों को चारों खाने चित करके उनका बना बनाया खेल बिगाड़ दिया। सोमवार को तीनों उम्मीदवारों ने सतलुज क्लब में चुनाव अधिकारी कन्नू थिंद के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल करवाए। नामांकन पत्र दाखिल करवाने के बाद पवन गर्ग, गुरभेज सिंह छाबड़ा और गौरव सिंह गोल्डी ने उत्साहित होकर एगजीक्यूटिव पद की साफ सुथरी छवि वाली महिला उम्मीदवार डा. मोहनजीत कौर को खुला समर्थन देने की घोषणा करके विरोधी ग्रुपों को परेशानी में डाल दिया। डा. मोहनजीत कौर को खुला समर्थन देने के बारे पूछने पर उन्होने कहा कि उन्होने चुनावी रणनिति के तहत दूसरे ग्रुपों से संबधित उम्मीदवारों में साफ सुथरी छवि वाले उम्मीदवारो को समर्थन देने का निर्णय किया है। इसी निर्णय के तहत हमने डा. मोहनजीत कौर को बिना शर्त समर्थन दिया है। अन्य कौनसे उम्मीदवारों को समर्थन देंगे के सावर को उन्होने चतुराई से टालते हुए उन्होने कहा कि समय आने पर सब कुछ सार्वजनिक हो जाएगा।

देवी देवता का स्वरुप धारण कर शोभा यात्राओं व सडक़ों पर नृत्य नहीं करेंगे कलाकार

 * देवी देवता का स्वरुप धारण कर नशा करने वालों पर कसा जाएगा शिंकजा
लुधियाना-(सम्राट ) लुधियाना आर्टिस्ट एसोसिएशयन से संबधित कलाकारों ने फिल्म पीके में भगवान शिव के अपमान से दुखी होकर शोभा यात्राओं व सडक़ों पर देवी देवताओं के स्वरुप धारण करके नृत्य न करने का फैसला किया है। वहीं धर्मिक आयोजनों में नशे करके भगवान व देवियों का स्वरुप धारण करने वाले कलाकारों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। देवी देवता के स्वरुप में नशा करते पकड़े जाने पर पहली बार पांच हजार, दूसरी बार 10 हजार रुपये का जुर्माना और तीसरी बार पकड़े जाने पर एसोसिएशयन से बाहर का रास्ता दिखाने का फैसला भी किया गया है। नशेड़ी कलाकार की सूचना देने वाले को एक हजार रुपये का पुरस्कार भी दिया जाएगा। उपरोक्त जानकारी लुधियाना आर्टिस्ट एसोसिएशयन के संरक्षक मंहत पवन कुमार बब्बी, वरिष्ठ सदस्य रजनीश शारदा, जतिन्द्र लक्खा, मास्टर सुनील, मंगा, केतन कुमार, सोनू, दीपक कुमार, विक्की, रिंकू पम्मा और मिस नंदिनी ने शिमलापुरी में आयोजित बैठक के बाद जारी किए संयुक्त बयान के माध्यम से दी। उन्होने बताया कि फिल्म पीके में भगवान शिव के स्वरुप के हुए अपमान से एसोसिएशयन के सदस्यों की भावनाएं आहत हुई। जिससे प्रभावित होकर समूह सदस्यों ने शोभा यात्राओं व सडक़ों पर भगवान के स्वरुप धारण करके नृत्य नहीं करने, नशा करके स्वरुप धारण करने वालों को सबक सिखाने और एक कार्यक्रम से दूसरे कार्यक्रम में स्वरुप धारण करके जाने वाले कलाकारों से सख्ती से निपटने का निर्णय किया है। उपरोक्त नियमों को सख्ती से लागू करवाने के लिए एसोसिएशयन से संबधित हर कलाकार को अष्टाम पर एक शपथपत्र देना होगा। कलाकार की तरफ से देवी देवता के स्वरुप में नशा करने वाले पर कारवाई के लिए पांच सदस्यीय टीम जांच के बाद सख्त कारवाई करेंगी।